Yamuna authority – Crime News https://crimenews.live Thu, 09 Jan 2025 14:10:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 जापानी प्रतिनिधिमंडल ने जापानी सिटी और मेडिकल डिवाइस पार्क का किया दौरा, यीडा के अधिकारियों से हुई चर्चा https://crimenews.live/2025/01/09/japanese-delegation-visits-japan-city-and-medical-device-park/ https://crimenews.live/2025/01/09/japanese-delegation-visits-japan-city-and-medical-device-park/#respond Thu, 09 Jan 2025 14:10:38 +0000 https://sancharnow.com/?p=25387 संचार नाउ,ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जापानी सिटी विकसित की जाएगी। इसको लेकर जापान का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को यमुना प्राधिकरण पहुंचा। जापान के प्रतिनिधिमंडल ने यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात की और विकास को लेकर चर्चा की। इसके बाद जापानी प्रतिनिधिमंडल और यमुना प्राधिकरण के अधिकारी यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में पहुंचे और इलाके का दौरा किया।

दरअसल, यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस एयरपोर्ट से 2025 में उड़ाने शुरू हो जाएंगी। जिसको लेकर फरवरी से यहां पर टिकट की बुकिंग शुरू होने वाली है। इसके साथ ही यहां पर इंटरनेशनल फिल्म सिटी का निर्माण भी किया जा रहा है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार हो रही विकास को देखते हुए यहां पर जापानी सिटी बसई जाएगी।

यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि जापानी डेलिगेशन में यासुहिरो सेन्शो, एमडी सेन्शो गुमी, डॉ सेमुअल जेके अब्राहम, केनजी शिबूया, सीईओ मेडिकल एक्सीलेंस जापान और इकोनॉमिक रिचर्स इंस्टिट्यूट फ़ॉर आशियान एन्ड ईस्ट इंडिया व साने सकुराई शामिल रहे। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ यमुना प्राधिकरण के प्रशासनिक कार्यालय का दौरा किया। जिसका मुख्य उद्देश्य यीडा में मेडिकल डिवाइस पार्क परियोजना निवेश निर्माता और अन्य भूमि विवरणों को समझना है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के साथ यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने सेक्टर 28 में मेडिकल डिवाइस पार्क की साइट का भी दौरा किया।

शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि यमुना प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में शामिल रहे। बैठक की शुरुआत मेडिकल डिवाइस पार्क पर यीडा की प्रस्तुति के साथ हुई। जिसे यमुना प्राधिकरण की ओएसडी शैलेंद्र भाटिया और प्रवीण मित्तल द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान यमुना प्राधिकरण के अधिकारी और जापानी प्रतिनिधिमंडल ने कई एमओयू पर हस्ताक्षर करने में रुचि दिखाई। जिसमे यीडा के साथ चिकित्सा उपकरण और प्रौद्योगिकी पार्क, फार्मा अनुसंधान और स्वास्थ्य सेवा विभाग उत्तर प्रदेश को बढ़ावा देना है। इन्वेस्ट यूपी के साथ हेल्थ केयर मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/09/japanese-delegation-visits-japan-city-and-medical-device-park/feed/ 0 25387
यीडा आवासीय भूखंड योजना के ड्रॉ में प्लॉट में मिलने वालों को कल तक वापस होगी धनराशि https://crimenews.live/2025/01/07/those-who-got-plots-in-the-draw-of-yida-residential-plot-scheme-will-get-their-money-back-by-tomorrow/ https://crimenews.live/2025/01/07/those-who-got-plots-in-the-draw-of-yida-residential-plot-scheme-will-get-their-money-back-by-tomorrow/#respond Tue, 07 Jan 2025 09:00:17 +0000 https://sancharnow.com/?p=25333 Sanchar Noida। यमुना प्राधिकरण ने बीते दिनों एक आवासीय भूखंड योजना लॉन्च की थी। जिसके लिए 27 दिसंबर को ड्रॉ का आयोजन किया गया। इस योजना में जिन लोगों के ड्रॉ में प्लॉट नहीं निकले हैं उनके द्वारा बैंक में जमा की गई धनराशि को वापस करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है आज मंगलवार से उनके खातों में यह राशि भेजी जाएगी। इसके साथ यदि किसी आवेदक के खाते में किसी कारणवश यह धन वापस नहीं पहुच पाता है तो वह प्राधिकरण कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

दरअसल, बीते दिनों यमुना प्राधिकरण ने 451 आवासीय भूखंडों की योजना निकाली थी। जिसमें 1,11,703 आवेदकों ने फॉर्म भर कर आवेदन किया था। इसके लिए 27 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा इंडिया एक्सपो मार्ट में ड्रा का आयोजन किया गया। इस ड्रॉ में 451 सफल आवेदकों को भूखंड आवंटित किए गए जबकि शेष आवेदकों की धनराशि वापस लौटी जानी है। शनिवार और रविवार को बैंक बंद होने के कारण धन वापसी की प्रक्रिया नहीं हो सकी।

कल बुधवार तक सभी आवेदकों के खाते में धनराशि पहुंच जाएगी। शनिवार और रविवार को बैंक बंद होने के कारण धनराशि वापसी की प्रक्रिया में देरी हुई थी। कई बार खाते के नंबर और नाम में गड़बड़ी के कारण धन वापसी में रुकावट आ जाती है। वही जिन आवेदकों को धन वापसी नहीं मिल पाता है वह प्राधिकरण कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। जबकि ड्रा में शामिल सफल आवेदकों को भूखंड की कीमत का भुगतान 60 दिनों के भीतर करना होगा। अन्यथा 61वें दिन से जुर्माना नहीं का प्रावधान लागू हो जाएगा। अवंतियों को एक सप्ताह के भीतर आवंटन पत्र उनके पते पर डाक के माध्यम से भेजा जाएगा।

ग्रेटर नोएडा के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है और अप्रैल 2025 से यहां से उड़ाने शुरू हो जाएंगे। जिसके चलते यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार सपनों का आशियाना बनाने के लिए लोग प्रयासरत हैं। यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना में लगातार लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस लेकिन इस आवासीय भूखंड योजना में केवल 451 आवेदकों का ही एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना सफल हो पाया है।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/07/those-who-got-plots-in-the-draw-of-yida-residential-plot-scheme-will-get-their-money-back-by-tomorrow/feed/ 0 25333