Uttar Pradesh Hindi News – Crime News https://crimenews.live Mon, 06 Jan 2025 02:06:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 संभल हिंसा: सीओ पर फायर करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली में कर रहा था मजदूरी https://crimenews.live/2025/01/06/the-accused-who-fired-at-the-co-has-been-arrested/ https://crimenews.live/2025/01/06/the-accused-who-fired-at-the-co-has-been-arrested/#respond Mon, 06 Jan 2025 02:06:08 +0000 https://sancharnow.com/?p=25276 उत्तर प्रदेश के संभल में बीती 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी पर गोली चलाने और पुलिसकर्मी से कारतूस लूटने के आरोपी अभियुक्त को पुलिस ने तमंचे व लूट के कारतूसों सहित गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने रविवार को बताया कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी पर गोली चलाने और पुलिसकर्मी से कारतूस लूटने के आरोपी थाना संभल के अंतर्गत के मोहल्ला नाला के निवासी सलीम को मुखबिर की सूचना पर भूरे की ज्यारत के पास से रविवार को गिरफ्तार किया है। सलीम के पास से पुलिस ने हिंसा के दौरान आरक्षी राजपाल से लूटे गए पांच कारतूस एवं एक तमंचा व नाल में फंसा एक खोखा कारतूस बरामद किए हैं।

सलीम पर गैंगस्टर सहित सात मुकदमे दर्ज हैं। हिंसा के बाद वह दिल्ली के सीलमपुर भाग गया था। वहां मजदूरी कर रहा था। रविवार को समर्पण करने के लिए संभल आया था। पुलिस ने उसे दबोच लिया। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर 24 नवंबर को हिंसा भड़क गई थी। पुलिस पर तीन ओर से साजिशन पथराव व फायरिंग की गई थी। इस दौरान फायरिंग में चार लोगों की मृत्यु हो गई थी, जबकि 30 से अधिक अधिकारी व पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। हिंसा में एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई और सीओ अनुज चौधरी भी घायल हुए थे।

कुल 12 प्राथमिकी दर्ज कराई गई थीं, जिनमें सात प्राथमिकी पुलिस और एक घायल वसीम के स्वजन ने कराई थी। चार मृतकों के स्वजन ने भी अलग-अलग प्राथमिकी कराईं थीं। प्राथमिकी में सांसद जियाउर्रहमान बर्क व विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल सहित 35 नामजद और 3,750 आरोपित अज्ञात हैं। पुलिस एसपी पर गोली चलाने वाले सहित 51 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। रविवार को सलीम भी हत्थे चढ़ गया।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/06/the-accused-who-fired-at-the-co-has-been-arrested/feed/ 0 25276