Social Media – Crime News https://crimenews.live Mon, 06 Jan 2025 04:55:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 छोटे से बच्चे की मासूमियत ने जीता सोशल मीडिया यूजर्स का दिल, बार-बार देखेंगे यह वीडियो https://crimenews.live/2025/01/06/the-innocence-of-a-little-child-won-the-hearts-of-social-media-users/ https://crimenews.live/2025/01/06/the-innocence-of-a-little-child-won-the-hearts-of-social-media-users/#respond Mon, 06 Jan 2025 04:55:38 +0000 https://sancharnow.com/?p=25294 छोटे बच्चों की हरकतें काफी प्यारी होती हैं। मासूमियत के साथ वो दिल खोलकर इतना प्यार देते हैं कि हर किसी का दिल जीत लेते हैं। लद्दाख के एक छोटे से बच्चे का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो आपका दिन बना देगा। महज दो-ढाई साल का यह बच्चा खुलकर हंसते और मस्ती करते नजर आता है। यूजर्स इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

इस वीडियो को शफीरा एस ने शेयर किया है। पोस्ट में आप देखेंगे कि बच्चा हंसते हुए शफीरा के पास आता है और उसे खेलने के लिए अपना बैट-बॉल देता है। शफीरा जब उसके सामने गिरने का नाटक करती है तो वो भी बड़े प्यार से ऐसा ही करता है और खूब हंसता है। उसे हंसता देखकर आप भी हंस पड़ेंगे। शफीरा जब उसे कहती है कि वो जा रही है तो बच्चा काफी निराश हो जाता है।

क्यूट वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shafeera S (@shafeera.s)

लेकिन उसे वो ढेर सारी खाने-पीने की चीजें और गिफ्ट्स देती है। ये देखकर उसकी खुशी भी देखने लायक रहती है। दोनों हाथों को जोड़कर वो थैंक्यू भी कहता है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है। इसे इंस्टाग्राम हैंडल shafeera.s पर शेयर किया गया है। साथ ही कैप्शन में लिखा गया है- ‘मैं खुद नहीं श्योर हूं कि किसने किसका दिन अधिक खूबसूरत बना दिया है।’

यूजर्स ने लुटाया प्यार

कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा है- इसे में बार-बार लूप पर देख रहा हूं। अभिनेत्री रिद्धिमा पंडित ने लिखा है- ओह माय गॉड, मैं उससे बहुत प्यार करती हूं। उसे इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद। मैं अब रो रही हूं। कविता कौशिक ने लिखा है- कितना अनमोल है यह। यूजर्स इस क्यूट से बच्चे पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। महज दो दिन में पोस्ट को 32 लाख से अधिक लाइक्स और 24 मिलियन व्यूज मिले हैं। वैसे, आपको यह प्यारा सा वीडियो कैसा लगा? अपनी राय जरूर कमेंट करें।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/06/the-innocence-of-a-little-child-won-the-hearts-of-social-media-users/feed/ 0 25294