Sanchar now – Crime News https://crimenews.live Tue, 07 Jan 2025 10:30:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए योगी सरकार ने निकाली स्वच्छता रथ यात्रा https://crimenews.live/2025/01/07/yogi-government-organized-swachhata-rath-yatra-to-spread-the-message-of-divine-grand-and-clean-maha-kumbh-among-the-people/ https://crimenews.live/2025/01/07/yogi-government-organized-swachhata-rath-yatra-to-spread-the-message-of-divine-grand-and-clean-maha-kumbh-among-the-people/#respond Tue, 07 Jan 2025 10:30:59 +0000 https://sancharnow.com/?p=25345 Sanchar Now। महाकुम्भ नगर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए सरकारी एजेंसियों , जन प्रतिनिधि से लेकर शहर के सभी नगरवासी प्रयास कर रहे हैं। स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश लेकर शहर में स्वच्छ रथ यात्रा का आयोजन इसी का हिस्सा है जिसमें बड़ी संख्या में जन सहभागिता देखने को मिली।

स्वच्छ रथ यात्रा ने जगाई स्वच्छ महाकुम्भ की अलख
महाकुम्भ नगर का रास्ता प्रयागराज शहर से होकर गुजरता है। ऐसे में महाकुम्भ आने वाले सभी श्रद्धालु और पर्यटक जब शहर के बीच से गुजरेंगे तब उन्हें स्वच्छ प्रयागराज की झलक भी देखने को मिले इसी संकल्प को लेकर शहर में स्वच्छ रथ यात्रा निकाली गई। स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश देने के लिए निकाली गई इस यात्रा को नगर निगम प्रयागराज के महापौर उमेश चंद गणेश केशरवानी ने हरी झंड़ी दिखाकर चौक कोतवाली से रवाना किया। मेयर गणेश केशरवानी का कहना है कि मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वच्छ महाकुम्भ के संकल्प को लेकर स्वच्छता रथ निकाला गया है। प्रयागराज स्वच्छ , स्वस्थ और अनुशासित हो इसके लिए यह जन जागरण यात्रा निकाली गई है। लोगों से अपील की जा रही है कि इधर-उधर कूड़ा न फेंके, डस्टबिन का उपयोग करें, सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें। इसमें स्थानीय नागरिकों का बढ़ चढ़कर सहयोग मिल रहा है।

नुक्कड़ नाटक और स्वच्छता संगीत बैंड से भी दिया गया संदेश
शहर के कोतवाली चौक से यह स्वच्छता रथ यात्रा नगर निगम प्रयागराज की तरफ से निकाली गई। इसमें एक विशाल स्वच्छ रथ में मां गंगा की भव्य मूर्ति के साथ पेड़ पौधों से सुसज्जित महाकुम्भ के प्रतीक साधुओं के स्कल्पचर तैयार किया गया था। इसे शहर के विभिन्न मार्गों में घुमाया गया। रथ यात्रा का समापन राम भवन चौराहे पर हुआ। इस स्वच्छता रथ यात्रा में रथ के आगे आगे विभिन्न रंगों के डस्टबिन लेकर नुक्कड़ नाटक करने वाले कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देते हुए लोगों से सूखे और गीले कूड़े को अलग रंग के डस्टबिन का इस्तेमाल करने का संदेश दे रहे थे। रथ यात्रा जहां जहां से गुजरी उसका स्वागत किया गया। रथ यात्रा में बड़ी संख्या में सफाई मित्र और नगर निगम के कर्मी भी मौजूद रहे।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/07/yogi-government-organized-swachhata-rath-yatra-to-spread-the-message-of-divine-grand-and-clean-maha-kumbh-among-the-people/feed/ 0 25345
महिला आयोग की सिफारिश के बाद जिम, स्विमिंग पूल व योग केंद्रों में महिला ट्रेनर अनिवार्य https://crimenews.live/2025/01/07/after-the-recommendation-of-the-womens-commission-women-trainers-are-mandatory-in-gyms-swimming-pools-and-yoga-centers/ https://crimenews.live/2025/01/07/after-the-recommendation-of-the-womens-commission-women-trainers-are-mandatory-in-gyms-swimming-pools-and-yoga-centers/#respond Tue, 07 Jan 2025 10:07:01 +0000 https://sancharnow.com/?p=25342 Sanchar Now। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सिफारिश पर गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने सभी जिम, स्विमिंग पूल और योग केंद्रों पर महिला ट्रेनर को नियुक्त करना अनिवार्य कर दिया है। इसको लेकर गौतम बुद्ध नगर में खेल विभाग के द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही जिले में चल रहे अवैध रूप से जिम व स्विमिंग पुलों पर भी सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रशासन ने निर्देश दिए है।

दरअसल, गौतम बुध नगर में महिलाओं की सुरक्षा और उनको रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में प्रशासन ने महिला आयोग की सिफारिश पर बड़ा कदम उठाया है। गौतम बुध नगर खेल विभाग की तरफ से जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि गौतम बुध नगर में सभी जिम, स्विमिंग पुल व योग केंद्रों पर महिला ट्रेनर को नियुक्त करना अनिवार्य है। जिले में निर्देश का पालन न करने वाले सभी केंद्रों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।

गौतम बुध नगर की खेल अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के सभी होटलों, स्कूलों, सोसाइटियों सहित पूरे जिले में सभी जिम, स्विमिंग पूल और योग केंद्रों में महिला ट्रेनर को रखना अनिवार्य है। इसके लिए गौतम बुद्ध नगर प्रशासन पिछले काफी समय से कार्रवाई कर रहा है लेकिन अब महिला आयोग के आदेश आने के बाद इसको प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। जिले में चल रहे सभी जिम, स्विमिंग पूल में योग केंद्रों पर महिला ट्रेनर वर्तमान में चल रहे पुरुष ट्रेनर के साथ काम करेगी। इसके लिए खेल विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

अनीता नागर ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में पिछले साल कई ऐसी शिकायत आई थी। जिसके बाद महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए खेल विभाग के द्वारा सोसाइटियों, स्कूल होटल , जिम व योग केंद्रों पर महिला ट्रेनर को अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए गए थे। इस कदम से जहां महिलाओं को रोजगार मिलेगा वही महिलाओं को सुरक्षा व सुरक्षित वातावरण भी मिलेगा।

अवैध जिम, स्विमिंग पूल व योग केंद्रों के खिलाफ चलेगा अभियान

खेल अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि जिले में सभी जिम, स्विमिंग पूल व योग केंद्रों में महिला ट्रेनर को नियुक्त करने के साथ ही अवैध जिम, स्विमिंग पूल व योग केंद्रों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले वर्ष में जिले में अवैध रूप से चल रहे 198 केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिले में अवैध रूप से चल रहे जिम, स्विमिंग पूल व योग केंद्रों के खिलाफ विभाग के द्वारा अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा

]]>
https://crimenews.live/2025/01/07/after-the-recommendation-of-the-womens-commission-women-trainers-are-mandatory-in-gyms-swimming-pools-and-yoga-centers/feed/ 0 25342
यीडा आवासीय भूखंड योजना के ड्रॉ में प्लॉट में मिलने वालों को कल तक वापस होगी धनराशि https://crimenews.live/2025/01/07/those-who-got-plots-in-the-draw-of-yida-residential-plot-scheme-will-get-their-money-back-by-tomorrow/ https://crimenews.live/2025/01/07/those-who-got-plots-in-the-draw-of-yida-residential-plot-scheme-will-get-their-money-back-by-tomorrow/#respond Tue, 07 Jan 2025 09:00:17 +0000 https://sancharnow.com/?p=25333 Sanchar Noida। यमुना प्राधिकरण ने बीते दिनों एक आवासीय भूखंड योजना लॉन्च की थी। जिसके लिए 27 दिसंबर को ड्रॉ का आयोजन किया गया। इस योजना में जिन लोगों के ड्रॉ में प्लॉट नहीं निकले हैं उनके द्वारा बैंक में जमा की गई धनराशि को वापस करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है आज मंगलवार से उनके खातों में यह राशि भेजी जाएगी। इसके साथ यदि किसी आवेदक के खाते में किसी कारणवश यह धन वापस नहीं पहुच पाता है तो वह प्राधिकरण कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

दरअसल, बीते दिनों यमुना प्राधिकरण ने 451 आवासीय भूखंडों की योजना निकाली थी। जिसमें 1,11,703 आवेदकों ने फॉर्म भर कर आवेदन किया था। इसके लिए 27 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा इंडिया एक्सपो मार्ट में ड्रा का आयोजन किया गया। इस ड्रॉ में 451 सफल आवेदकों को भूखंड आवंटित किए गए जबकि शेष आवेदकों की धनराशि वापस लौटी जानी है। शनिवार और रविवार को बैंक बंद होने के कारण धन वापसी की प्रक्रिया नहीं हो सकी।

कल बुधवार तक सभी आवेदकों के खाते में धनराशि पहुंच जाएगी। शनिवार और रविवार को बैंक बंद होने के कारण धनराशि वापसी की प्रक्रिया में देरी हुई थी। कई बार खाते के नंबर और नाम में गड़बड़ी के कारण धन वापसी में रुकावट आ जाती है। वही जिन आवेदकों को धन वापसी नहीं मिल पाता है वह प्राधिकरण कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। जबकि ड्रा में शामिल सफल आवेदकों को भूखंड की कीमत का भुगतान 60 दिनों के भीतर करना होगा। अन्यथा 61वें दिन से जुर्माना नहीं का प्रावधान लागू हो जाएगा। अवंतियों को एक सप्ताह के भीतर आवंटन पत्र उनके पते पर डाक के माध्यम से भेजा जाएगा।

ग्रेटर नोएडा के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है और अप्रैल 2025 से यहां से उड़ाने शुरू हो जाएंगे। जिसके चलते यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार सपनों का आशियाना बनाने के लिए लोग प्रयासरत हैं। यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना में लगातार लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस लेकिन इस आवासीय भूखंड योजना में केवल 451 आवेदकों का ही एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना सफल हो पाया है।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/07/those-who-got-plots-in-the-draw-of-yida-residential-plot-scheme-will-get-their-money-back-by-tomorrow/feed/ 0 25333
प्रयागराज जंक्शन पर बनकर तैयार एनसीआर का पहला गेमिंग जोन https://crimenews.live/2025/01/05/ncrs-first-gaming-zone-ready-at-prayagraj-junction/ https://crimenews.live/2025/01/05/ncrs-first-gaming-zone-ready-at-prayagraj-junction/#respond Sun, 05 Jan 2025 05:15:10 +0000 https://sancharnow.com/?p=25254 Sanchar Now। महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के क्रम में प्रयागराज रेल मण्डल भी कोई कसर बाकी नहीं रख रहा। एक ओर जहां प्रयागराज रेल मण्डल के सभी स्टेशनों का कायाकल्प किया जा चुका है, साथ ही महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल मेला ट्रेनें, आश्रय स्थल, टिकट घर के साथ कई अन्य सुविधाओं का विकास हो रहा है। इसी दिशा में प्रयागराज रेल मण्डल ने यात्रियों को सुखद अनुभव देने के लिए गेमिंग जोन का निर्माण किया है। उत्तर मध्य रेलवे का यह पहला गेमिंग जोन है जो महाकुम्भ से पहले प्रयागराज जंक्शन पर कार्य करना शुरू कर देगा। इसका लाभ महाकुम्भ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को मिलेगा।

उत्तर मध्य रेलवे का पहला गेमिंग जोन
महाकुम्भ 2025 के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मण्डल के स्टेशनों पर कई आधुनिक और उन्नत सेवाओं का निर्माण कर चुका है। इसी क्रम में प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म 6 के निकट, सिविल लाइंस साइड शुरू किया जा रहा गेमिंग जोन, उत्तर मध्य रेलवे का पहला गेमिंग जोन है। ये गेमिंग जोन हाई-एंड गेमिंग वीआर क्रिकेट बॉक्स, मोशन थिएटर, पीसी गेम्स, आर्केड गेम्स, जंगल सफारी, एयर हॉकी और वीआर गेम्स से लैस होगा। यात्री क्लासिक से लेकर आधुनिक आर्केड गेम्स तक कई तरह के खेलों का आनंद ले सकते हैं। यह जोन यात्रियों को मनोरंजन का अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए बनाया गया है। यह गेमिंग जोन फन स्पेस एलएलपी द्वारा स्थापित किया गया है।

देश-विदेश से आने वाले यात्री 24 घंटे ले सकेंगे गेमिंग जोन का आनंद
प्रयागराज जंक्शन पर गेमिंग ज़ोन के बारे में बताते हुए वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला ने कहा कि यह सुविधा न केवल यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएगी, बल्कि बच्चों, वयस्कों और वृद्धों जैसे सभी आयु समूहों के लिए भी इसका अनुभव बेहतर होगा। गेमिंग ज़ोन 24/7 खुला रहेगा और यात्री निर्धारित शुल्क पर टिकट खरीदकर इसका उपयोग कर सकेंगे। यह गेमिंग जोन मॉल में बने गेमिंग जोन की तर्ज पर बनाया गया है। यह पहल यात्रियों को बेहतर, आधुनिक व उन्नत सुविधाएं देने की दिशा में प्रयागराज मण्डल के प्रयासों का हिस्सा है। प्रयागराज रेल मण्डल इससे पहले ही प्रयागराज जंक्शन पर एग्जीक्यूटिव लाउंज और स्लीपिंग पॉडस जैसी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध करा चुका है। ये गेमिंग जोन देश-विदेश से आने वाले यात्रियों के मनोरंजन की विश्व स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराएगा।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/05/ncrs-first-gaming-zone-ready-at-prayagraj-junction/feed/ 0 25254
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिसरख के डूब क्षेत्र में अतिक्रमण पर चलाए बुलडोजर, 50 हजार वर्ग मीटर जमीन को कराया मुक्त https://crimenews.live/2025/01/03/greater-noida-authority-ran-bulldozers-on-encroachment-in-the-submerged-area-of-bisrakh/ https://crimenews.live/2025/01/03/greater-noida-authority-ran-bulldozers-on-encroachment-in-the-submerged-area-of-bisrakh/#respond Fri, 03 Jan 2025 14:12:36 +0000 https://sancharnow.com/?p=25182 Anchar Now। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिसरख के डूब क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार को अभियान चलाते हुए बुलडोजर चलाया। इस दौरान प्राधिकरण ने करीब 50000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इस जमीन पर कॉलोनाइजर के द्वारा डूब क्षेत्र में अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। लगातार शिकायत मिलने के बाद प्राधिकरण के द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया (डूब क्षेत्र) में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण की टीम के द्वारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम एके सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव के डूब क्षेत्र के खसरा नंबर 322, 323, 324, 325, 331, 332 व 333 पर अवैध रूप से कालोनियां काटने की कोशिश की जा रही थी। इन सभी खसरा नंबरों के अंतर्गत लगभग 50 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा था। यह जमीन प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया डूब क्षेत्र में है। इसमें प्राधिकरण की अधिग्रहित और कब्जा प्राप्त जमीन भी है।

शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग के वर्क सर्कल तीन के प्रभारी राजेश निम और प्रबंधक रोहित गुप्ता व सहायक प्रबंधक राजीव कुमार की टीम ने प्राधिकरण के सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में इन खसरा नंबरों की जमीन पर अतिक्रमण को ढहा दिया। प्राधिकरण की तरफ से तीन जेसीबी और दो डंपर का इस्तेमाल कर अवैध निर्माण को तोड़कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। प्राधिकरण के द्वारा यह कार्रवाई लगभग 3 घंटे चली।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहां की ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं है। ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले। उन्होंने अपील की है कि अवैध कॉलोनी में अपनी गाड़ी कमाई न फसाए।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/03/greater-noida-authority-ran-bulldozers-on-encroachment-in-the-submerged-area-of-bisrakh/feed/ 0 25182
NH 91 लुहारली टोल प्लाजा पर चलती कार में अचानक से लगी आग https://crimenews.live/2025/01/03/a-moving-car-suddenly-caught-fire-at-nh-91-luharli-toll-plaza/ https://crimenews.live/2025/01/03/a-moving-car-suddenly-caught-fire-at-nh-91-luharli-toll-plaza/#respond Fri, 03 Jan 2025 04:20:55 +0000 https://sancharnow.com/?p=25141 Sanchad Now। ग्रेटर नोएडा में दादरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 91 के लुहारली टोल प्लाजा पर एक कार में अचानक से आग लग गई। आग गाड़ी के अगले हिस्से में लगी और जैसे ही वह कार टोल से निकलने लगी तो टोल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी चालक को आवाज लगाकर रोका। जिसके बाद टोलकर्मीयो ने कार सवार लोगो को कार से बाहर निकाला और आग बुझाने में जुट गए। टोल कर्मियों के द्वारा आग बुझाने के छोटे बड़े कई सिलेंडरों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही की इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है हालांकि गाड़ी अगला हिस्सा जल गया है।

दरअसल, नेशनल हाईवे 91 पर देर रात उसे समय अफरा तफरी मच गई। जब टोल प्लाजा से गुजरते हुए एक स्विफ्ट कार के इंजन में आग लग गई। आग लगने के बाद तत्परता दिखाते हुए टोल कर्मियों ने स्विफ्ट कार को वहीं पर रुकवाया और सभी अंदर बैठे लोगों को कार से बाहर निकाला। उसके बाद सभी लोग आग बुझाने में जुट गए और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

नेशनल हाईवे 91 के लुहारली टोल प्लाजा मैनेजर रजनीकांत द्विवेदी ने बताया कि बुधवार देर रात टोल प्लाजा से एक स्विफ्ट कार यूपी 13 एजेड 6271 दादरी से सिकंदराबाद की तरफ जा रही थी। टोल प्लाजा से आगे निकलते ही स्विफ्ट कार में अचानक से आग लग गई। टोल प्लाजा कर्मचारियों के द्वारा जैसे ही आग को देखा गया तो उन्होंने ड्राइवर को चिल्लाकर रोकने का इशारा किया गया। उसके बाद गाड़ी रुक जाने पर अंदर बैठे सभी लोगों को नीचे उतर गया और टोल पर रखें आग बुझाने के यंत्रों से सभी टोलकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

टोल प्लाजा से गुजरते समय स्विफ्ट कार में अचानक से आग लग गई। कार में आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि टोल कर्मचारियों की तत्परता से कार में लगी आग को बुझा दिया गया है और कोई जनहानि नहीं हुई है। इससे पहले भी नोएडा ग्रेटर नोएडा में कई ऐसे हादसे हो चुके हैं जिनमें चलती कार में अचानक से आग लग गई थी। आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/03/a-moving-car-suddenly-caught-fire-at-nh-91-luharli-toll-plaza/feed/ 0 25141