New Year celebrations – Crime News https://crimenews.live Thu, 02 Jan 2025 13:36:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 नए साल के जश्न में नोएडा के लोगो ने बनाया रिकॉर्ड, डकार गए 20 करोड़ की शराब https://crimenews.live/2025/01/02/noida-residents-consumed-liquor-worth-20-crores-during-new-year-celebrations/ https://crimenews.live/2025/01/02/noida-residents-consumed-liquor-worth-20-crores-during-new-year-celebrations/#respond Thu, 02 Jan 2025 13:36:43 +0000 https://sancharnow.com/?p=25131 Sanchar Now। पूरे देश के साथ नोएडा ग्रेटर नोएडा में भी नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नई साल के जश्न में गौतम बुद्ध नगर के लोग 20 करोड रुपए की शराब डकार गए। इसके साथ ही जिले में अवैध शराब व दूसरे राज्यों से शराब की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर सात टीमें बनाई गई। यह सातों टीम जिले में लगातार भ्रमणशील रही। वही नई साल की पार्टी के जश्न के लिए जिले में 126 टेंपरेरी लाइसेंस आबकारी विभाग के द्वारा दिए गए। जिससे विभाग को 13 लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई।

दरअसल, नव वर्ष पर शराब की बिक्री को देखते हुए शासन के द्वारा शराब की दुकानों की अवधि 1 घंटे के लिए बढ़ा दी गई थी। सामान्य दिनों में शराब की दुकान सुबह 10:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक खुलती हैं। जबकि 31 दिसंबर को नई साल के जश्न को देखते हुए शराब की सभी दुकान रात के 11:00 बजे तक खुली रही। एक घंटे के अतिरिक्त समय में आबकारी विभाग को लगभग 10% अधिक शराब की बिक्री हुई है। जिससे विभाग को करोड़ों के राजस्व का लाभ हुआ है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि नववर्ष के उपलक्ष्य में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को गौतम बुद्ध नगर में लगभग 20 करोड रुपए की शराब की बिक्री हुई है। इसके साथ ही 31 दिसंबर के जश्न को लेकर आबकारी विभाग के द्वारा टेंपरेरी 126 लाइसेंस जारी किए गए। इन लाइसेंस के द्वारा आबकारी विभाग को 13 लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई। इसके साथ ही अवैध शराब की बिक्री के अलावा ओवरराइटिंग की भी आबकारी विभाग के द्वारा निगरानी की गई।

इसके साथ ही सुबोध कुमार ने बताया कि घर पर शराब पार्टी करने वालों के लिए टेंपरेरी लाइसेंस ₹4000 में दिया जाता है वहीं यदि कमर्शियल जगह पर 1 दिन की शराब पार्टी का आयोजित किया जाएगा तो उसके लिए ₹11000 का लाइसेंस दिया जाता है। यह लाइसेंस लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है और यह लाइसेंस एक दिन के लिए वैध होता है। पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष एक दिन का लाइसेंस लेने वालों की संख्या में 20% की वृद्धि हुई है। जिससे विभाग को लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/02/noida-residents-consumed-liquor-worth-20-crores-during-new-year-celebrations/feed/ 0 25131