Jasprit bumrah – Crime News https://crimenews.live Tue, 07 Jan 2025 04:44:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 पंत की बहादुरी, पुजारा के धैर्य से भारत ने खत्म किया 70 साल का सूखा, तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड https://crimenews.live/2025/01/07/pants-bravery-and-pujaras-patience-helped-india-end-70-years/ https://crimenews.live/2025/01/07/pants-bravery-and-pujaras-patience-helped-india-end-70-years/#respond Tue, 07 Jan 2025 04:44:03 +0000 https://sancharnow.com/?p=25323 भारत को चाहे चाहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया से 3-1 की हार झेलनी पड़ी हो. मगर उससे पूर्व टीम इंडिया ने लगातार चार बार इस सीरीज को जीता था. यहां बात हो रही है 2018-19 में खेली गई उस सीरीज की, जिसे भारत ने 2-1 से जीतकर इतिहास रचा था. उस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा का बल्ला आग उगल रहा था क्योंकि उन्होंने सीरीज में 3 शतक और एक फिफ्टी भी लगाई थी. विराट कोहली की कप्तानी में आई उस सीरीज जीत का सेलिब्रेशन भी काफी शानदार रहा था.

आज ही के दिन रचा इतिहास

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2018-19 का चौथा और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला गया था. भारत ने चेतेश्वर पुजारा की 193 रन और ऋषभ पंत की 159 रन की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत पहली पारी 622 रन बनाकर घोषित की थी. इसके जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 300 ही रन बना पाया, जिसके चलते टीम इंडिया ने उसे फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया था. मगर अंत में यह बारिश से प्रभावित मैच ड्रॉ पर छूटा था. मैच ड्रॉ रहा, लेकिन 7 जनवरी के दिन टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से सीरीज जीतकर इतिहास रचा था.

सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने 31 रनों से जीता था. उसके बाद दूसरा टेस्ट पर्थ में खेला गया, जिसमें कंगारुओं ने जबरदस्त वापसी करते हुए 146 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया. उसके बाद मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने फिर 137 रनों से बाजी मारी. उस भिड़ंत में भी चेतेश्वर पुजारा ने शतक लगाया था. वहीं 7 जनवरी को सीरीज का आखिरी टेस्ट ड्रॉ पर छूटा, जिसके चलते भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली थी.

चेतेश्वर पुजारा ‘वन मैन आर्मी’

उस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए ‘वन मैन आर्मी’ बने थे. पुजारा ने उस सीरीज में 4 मैच खेलते हुए 74.42 के शानदार औसत से 521 रन बनाए थे. इनमें तीन शतक और एक अर्धशतकीय पारी शामिल रही. पुजारा के अलावा ऋषभ पंत ने 350 और विराट कोहली ने सीरीज में 282 रनों का योगदान दिया था. एक तरफ पुजारा टॉप स्कोरर बने, वहीं जसप्रीत बुमराह ने सीरीज में कुल 21 विकेट लिए और वो पूरी सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.

]]>
https://crimenews.live/2025/01/07/pants-bravery-and-pujaras-patience-helped-india-end-70-years/feed/ 0 25323
इतने रन बने तो सिडनी टेस्ट जीत सकती है टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया की बढ़ जाएगी मुश्किल https://crimenews.live/2025/01/05/if-this-many-runs-are-scored-then-team-india-can-win-sydney-test/ https://crimenews.live/2025/01/05/if-this-many-runs-are-scored-then-team-india-can-win-sydney-test/#respond Sun, 05 Jan 2025 02:17:11 +0000 https://sancharnow.com/?p=25244 सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की पारी फिर लड़खड़ा गई। 42 रन पर पहला विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम ने 130 रन तक पहुंचते पहुंचते 6 विकेट गंवा दिए। इसमें ऋषभ पंत के ताबड़तोड़ 61 रन की पारी भी शामिल रही। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 141 रन बना लिए हैं और सुंदर के साथ रवींद्र जडेजा नाबाद पवेलियन लौटे। अब सवाल ये है कि इस पिच पर टीम इंडिया और कितना रन बना ले कि वे जीत की उम्मीद कर सकें।

चौथी पारी में बनते हैं 169 रन

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 114 मुकाबले खेले गए हैं और 47 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो 43 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत मिली है। इससे ये तो साफ है कि रन चेज करना इस मैदान पर उतना भी मुश्किल नहीं है, जितना दूसरे वेन्यूज पर होता है। इस वेन्यू पर पहली पारी में औसतन 318 रन बनते हैं तो दूसरी पारी में 311 रन बनते हैं। तीसरी पारी का औसत स्कोर 249 रन है तो चौथी पारी में सिर्फ 169 रन बन पाते हैं। हालांकि इस मैदान पर चौथी पारी में इंग्लैंड ने 411 रन बनाकर सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था।

इस मैच को देखें तो पहली पारी में टीम इंडिया 185 रन बना पाई थी, जो यहां की औसतन पहली पारी के स्कोर से काफी कम था। ऑस्ट्रेलिया भी पहली पारी में ओसतन स्कोर से काफी पीछे रही। दूसरी पारी में भारतीय टीम औसतन पारी की करीब पहुंच सकती है। उनके 141 रन बन गए हैं और भारतीय बल्लेबाज 100 रन और बना लेते हैं तो टीम इंडिया का कुल स्कोर 245 हो जाएगा और ऐसे में मैच भारत की छोली में होगा। अब नजरें सुंदर और रवींद्र जडेजा पर टिकी हैं कि वे तूसरे दिन की सुबह भारत को कैसी शुरुआत देते हैं।

जीत के लिए भारत को बनाने होंगे इतने रन!

चौथी पारी में यहां 169 रन औसतन बनते हैं और भारतीय टीम इस स्कोर को तो आसानी से पार कर सकती है। ऐसे में देखा जाए तो टीम इंडिया को इस मैच को जीतने के लिए 75-100 रन और बनाने की जरूरत है, जिससे सिडनी में टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित हो जाएगी। दूसरी ओर इस पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाई है, जो भारतीय गेंदबाजों के लिए राहत की बात है। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने घातक गेंदबाजी की है और अब तक 4 विकेट चटका दिए हैं। पैट कमिंस और वेबस्टर को भी एक-एक सफलता मिली है।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/05/if-this-many-runs-are-scored-then-team-india-can-win-sydney-test/feed/ 0 25244