Crime News https://crimenews.live Fri, 10 Jan 2025 02:46:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 AMU को बम से उड़ाने की धमकी, खाने में सुअर की चर्बी मिलाने का प्लान… मांगे दो लाख, गैंग का नाम सुन चौंकी पुलिस! https://crimenews.live/2025/01/10/threat-of-bomb-blast-in-amu/ https://crimenews.live/2025/01/10/threat-of-bomb-blast-in-amu/#respond Fri, 10 Jan 2025 02:46:58 +0000 https://sancharnow.com/?p=25397 अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर के जीमेल अकाउंट पर आई है। मेल में कहा गया है कि हमने विश्वविद्यालय कैंपस में बम प्लांट किया है। अगर मेरे खाते में 2 लाख रुपये नहीं भेजे तो विस्फोट कर दूंगा। इतना ही नहीं, मेलकर्ता ने आगे भी धमकी दी है कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो वह विश्वविद्यालय के खाने में सूअर का तेल मिला देगा और वह ऐसा हर रोज करेगा।

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मेल के आधार पर सिविल लाइन्स थाने में तहरीर दी है। प्रॉक्टर कार्यालय की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है, ‘दिनांक 09 जनवरी 2025 को लगभग सुबह के 1:18 बजे एक गुमनाम ईमेल प्राप्त हुआ जो tiwarisrijanyt@protonmail.com से प्रॉक्टर के ईमेल पर आया। इसके अलावा यह मेल मुस्लिम विश्वविद्यालय के अन्य वरिष्ठ विभागों के अध्यक्षों को भी भेजा गया है तथा इसका यूपीआई नंबर 6387866385 है। अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त ईमेल को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।’

विश्वविद्यालय की ओर से ईमेल की फोटो कॉपी भी थाने को उपलब्ध कराई गई है। इसके अनुसार, मेल अंग्रेजी में लिखा है और इसका सब्जेक्ट लाइन है- ‘हेलो, यू हैव अ वेरी बैड न्यूज’। धमकी को ‘एसटी गैंग’ की ओर से भेजा गया बताया गया है। मेल के अंदर लिखा है, ‘मैंने कुछ छात्रों से बात की है और हमने आपके कैंपस में विस्फोटक रखा है। अगर मुझे 2 दिनों के अंदर मेरे यूपीआई नंबर पर 2 लाख रुपए नहीं मिले तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा।

आगे लिखा है, ‘ध्यान से सोचो और इस पर काम करो। अगर तुम हमारी बात नहीं मानोगे तो हमारे पास तुम्हारे यूनिवर्सिटी के खाने में सूअर की चर्बी मिलाने की योजना है। हम ऐसा हर रोज करेंगे। मेरा यूपीआई नंबर-6387866385 है -एसटी गैंग’

]]>
https://crimenews.live/2025/01/10/threat-of-bomb-blast-in-amu/feed/ 0 25397
मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, पत्थर काटने की मशीन से काटा गया गला… बंद मकान में मिली लाशें https://crimenews.live/2025/01/10/five-members-of-the-same-family-were-murdered-in-meerut/ https://crimenews.live/2025/01/10/five-members-of-the-same-family-were-murdered-in-meerut/#respond Fri, 10 Jan 2025 02:29:25 +0000 https://sancharnow.com/?p=25394 मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सुहेल गार्डन में गुरुवार को एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई है. जिन 5 लोगों की हत्या हुई है उनमें 4 शव घर के बेड़ के अंदर मिले हैं जबकि एक शव बाहर मिला है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पति और पत्नी के साथ ही उनके तीन बच्चों की की हत्या कर दी गई है. पति मोइन चिनाई मिस्त्री का काम करता था.

इस घटना की जानकारी मिलते ही मेरठ के थर्रा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और उसके बाद जांच शुरू कर दी गई है. मोइन चिनाई की पत्नि का नाम आसमा है. इसके अलावा उनकी तीन बेटियों अफ्सा (8 साल), अजीजा (4 साल) और अदीबा (1 साल) के शव मिले हैं. पुलिस ने बताया कि मोइन की पत्नी आसमा के लावा बेटी अक्सा, अदीबा और अजीजा के शव बेड में मिले हैं.

फॉरेंसिक टीम कर रही जांच

बताया जाता है कि परिवार के लोग घर का ताला तोड़कर दाखिल हुए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है तो फिर एसपी सिटी आयुष विक्रम मौके पर पहुंचे. इसके बाद फॉरेंसिक टीम की टीम को बुलाया गया जो जांच कर रही है. मृतक के भाई सलीम ने बताया कि हमारे छोटे भाई ने हमारे पास फोन किया. उनके बच्ची की तबीयत खराब हो रही है और उन्हें बेड़ नहीं मिल रहा है. इसके बाद हमने इन्हें खोजने के लिए वहां गए तो वे नहीं मिले. हम इन्हें आज सुबह से ही फोन कर रहे थे तो 11 बजे से इनका फोन ही नहीं उठ रहा है.

पीड़ित के भाई ने बताया कि जब फोन नहीं लगा तो हम इन्हें खोजने आए. जब हम यहां आए तो बाहर से ताला लगा हुआ था. हमने ताला तोड़ा और अंदर आए फिर हमने बेड़ खोलकर देखा तो उसके अंदर बंद कर रखा था. अब पुलिस आई है वो देख लेंगे.

]]>
https://crimenews.live/2025/01/10/five-members-of-the-same-family-were-murdered-in-meerut/feed/ 0 25394
Aaj Ka Panchang, 10 January 2025 : आज पुत्रदा एकादशी व्रत, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त https://crimenews.live/2025/01/10/aaj-ka-panchang-10-january-2025/ https://crimenews.live/2025/01/10/aaj-ka-panchang-10-january-2025/#respond Fri, 10 Jan 2025 00:23:48 +0000 https://sancharnow.com/?p=25391 Aaj Ka Panchang: आज 10 जनवरी 2025 को पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और शुक्रवार है.आज पौष माह की पुत्रदा एकादशी है. ये व्रत पापों से मुक्ति और संतान प्राप्ति की कामना के लिए किया जाता है. मान्यता है इस दिन जो श्रीहरि के समक्ष 14 मुखी दीपक लगाकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करता है उसे जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति मिल जाती है और मृत्यु के बाद उसकी आत्मा परलोक सिधारती है.

इस दिन शाम के समय मेन गेट के दोनों ओर दीपक जलाएं और सायंकाल के समय मेन गेट को खोलकर ही रखें. इसके बाद दूध में थोड़ी केसर मिलाकर भगवान विष्णु को स्नान कराएं और घर के ईशान कोण में मध्यरात्रि को तिल के तेल का दीपक जलाकर रख दें, ऐसा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और धन का प्रवाह बना रहता है.

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 10 january 2025), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).

आज का पंचांग, 10 जनवरी 2025 (Calendar 10 January 2025)

तिथि एकादशी (9 जनवरी 2025, दोपहर 12.22 – 10 जनवरी 2025, सुबह 10.15)
पक्ष शुक्ल
वार शुक्रवार
नक्षत्र कृत्तिका
योग शुभ
राहुकाल सुबह 11.10 – दोपहर 12.29
सूर्योदय सुबह 7.15 – शाम 05.41
चंद्रोदय दोपहर 2.06- शाम 4.47, 10 जनवरी 2025
दिशा शूल पश्चिम
चंद्र राशि वृषभ
सूर्य राशि धनु

शुभ मुहूर्त, 10 जनवरी 2025 (Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.46 – सुबह 05.37
अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.08 – दोपहर 12.49
गोधूलि मुहूर्त शाम 05.28 – शाम 05.55
विजय मुहूर्त दोपहर 01.59 – दोपहर 02.44
अजय काल मुहूर्त सुबह 11.29 – दोपहर 1.00
निशिता काल मुहूर्त रात 12.02 – प्रात: 12.56, 11 जनवरी

10 जनवरी 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – दोपहर 3.06 – शाम 4.24
  • गुलिक काल – सुबह 8.34 – सुबह 9.52
  • विडाल योग – दोपहर 1.45 – प्रात: 2.30, 11 जनवरी
  • भद्रा काल- सुबह 7.15 – सुबह 10.19
]]>
https://crimenews.live/2025/01/10/aaj-ka-panchang-10-january-2025/feed/ 0 25391
जापानी प्रतिनिधिमंडल ने जापानी सिटी और मेडिकल डिवाइस पार्क का किया दौरा, यीडा के अधिकारियों से हुई चर्चा https://crimenews.live/2025/01/09/japanese-delegation-visits-japan-city-and-medical-device-park/ https://crimenews.live/2025/01/09/japanese-delegation-visits-japan-city-and-medical-device-park/#respond Thu, 09 Jan 2025 14:10:38 +0000 https://sancharnow.com/?p=25387 संचार नाउ,ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जापानी सिटी विकसित की जाएगी। इसको लेकर जापान का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को यमुना प्राधिकरण पहुंचा। जापान के प्रतिनिधिमंडल ने यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात की और विकास को लेकर चर्चा की। इसके बाद जापानी प्रतिनिधिमंडल और यमुना प्राधिकरण के अधिकारी यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में पहुंचे और इलाके का दौरा किया।

दरअसल, यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस एयरपोर्ट से 2025 में उड़ाने शुरू हो जाएंगी। जिसको लेकर फरवरी से यहां पर टिकट की बुकिंग शुरू होने वाली है। इसके साथ ही यहां पर इंटरनेशनल फिल्म सिटी का निर्माण भी किया जा रहा है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार हो रही विकास को देखते हुए यहां पर जापानी सिटी बसई जाएगी।

यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि जापानी डेलिगेशन में यासुहिरो सेन्शो, एमडी सेन्शो गुमी, डॉ सेमुअल जेके अब्राहम, केनजी शिबूया, सीईओ मेडिकल एक्सीलेंस जापान और इकोनॉमिक रिचर्स इंस्टिट्यूट फ़ॉर आशियान एन्ड ईस्ट इंडिया व साने सकुराई शामिल रहे। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ यमुना प्राधिकरण के प्रशासनिक कार्यालय का दौरा किया। जिसका मुख्य उद्देश्य यीडा में मेडिकल डिवाइस पार्क परियोजना निवेश निर्माता और अन्य भूमि विवरणों को समझना है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के साथ यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने सेक्टर 28 में मेडिकल डिवाइस पार्क की साइट का भी दौरा किया।

शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि यमुना प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में शामिल रहे। बैठक की शुरुआत मेडिकल डिवाइस पार्क पर यीडा की प्रस्तुति के साथ हुई। जिसे यमुना प्राधिकरण की ओएसडी शैलेंद्र भाटिया और प्रवीण मित्तल द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान यमुना प्राधिकरण के अधिकारी और जापानी प्रतिनिधिमंडल ने कई एमओयू पर हस्ताक्षर करने में रुचि दिखाई। जिसमे यीडा के साथ चिकित्सा उपकरण और प्रौद्योगिकी पार्क, फार्मा अनुसंधान और स्वास्थ्य सेवा विभाग उत्तर प्रदेश को बढ़ावा देना है। इन्वेस्ट यूपी के साथ हेल्थ केयर मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/09/japanese-delegation-visits-japan-city-and-medical-device-park/feed/ 0 25387
फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा मात्र 24 मिनट में पहुंची किडनी, नोएडा पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बचा ली एक जिंदगी https://crimenews.live/2025/01/09/kidney-reached-greater-noida-from-faridabad-in-just-24-minutes/ https://crimenews.live/2025/01/09/kidney-reached-greater-noida-from-faridabad-in-just-24-minutes/#respond Thu, 09 Jan 2025 13:20:21 +0000 https://sancharnow.com/?p=25379 नोएडा पुलिस को सलाम! अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, दरअसल नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने अपनी सूझबूझ और सेवा के जरिए एक शख्स की जिंदगी बचा ली। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने फरीदाबाद से 24 मिनट में किडनी को अस्पताल पहुंचाकर एक शख्स की जान बचा ली। पुलिस ने इलके लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया और एक घंटे की दूरी को 24 मिनट में तय कर फरीदाबाद से किडनी नोएडा के यथार्थ अस्पताल पहुंचाई।

दरअसल, ग्रेटर नोए़डा वेस्ट के यथार्थ अस्पताल में एक मरीज का किडनी ट्रांसप्लांट होना था लेकिन किडनी देने वाला डोनर फरीदाबाद के अमृता अस्पताल में था। फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा की दूरी और समय की अनिवार्यता को देख अस्पताल प्रशासन ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस से मदद मांगी। नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ग्रीन कॉरिडोर बनाने का आदेश जारी कर दिया।

24 मिनट में तय किया एक घंटे का रास्ता

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश आते ही नोएडा पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए नोएडा के यथार्थ अस्पताल से फरीदाबाद तक ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया। पुलिस फरीदाबाद से एंबुलेंस को स्कॉट करती हुई ग्रेटर नोएडा तक लाई। रास्ते में कोई परेशानी न हो इसके लिए एंबुलेंस के आगे और पीछे पुलिस की गाड़ियां साथ तैनात रहीं। रास्ते की किसी भी रुकावट को दूर करने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस के सिपाही तैनात रहे। नोएडा पुलिस की मदद से एक घंटे में तय होने वाला रास्ता महज 24 मिनट में पूरा हो गया और शख्स की जान बच गई। पुलिस के सहयोग के लिए अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को धन्यवाद दिया।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/09/kidney-reached-greater-noida-from-faridabad-in-just-24-minutes/feed/ 0 25379
इंडसफूड मैन्युफैक्चरिंग और एग्री टेक 2025 का ग्रेटर नोएडा में हुआ शुभारंभ https://crimenews.live/2025/01/09/indusfood-manufacturing-and-agri-tech-2025-launched-in-greater-noida/ https://crimenews.live/2025/01/09/indusfood-manufacturing-and-agri-tech-2025-launched-in-greater-noida/#respond Thu, 09 Jan 2025 12:36:02 +0000 https://sancharnow.com/?p=25380 Sanchar Now। भारत के खाद्य और पर उद्योग के सबसे बड़े प्रदर्शनी में से एक इंडसफूड मैन्युफैक्चरिंग और इंडसफ़ूड एग्री टेक 2025 का ग्रेटर नोएडा में शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में 300 से अधिक प्रदर्शकों ने भाग लिया और यह 2700 वर्ग मीटर के प्रदर्शनी क्षेत्र में फैला हुआ है। इसमें श्रीलंका, बांग्लादेश, मिश्र और अमेरिका जैसे देशों से डेलिगेशन और 500 प्लस अंतरराष्ट्रीय खरीददारों की भागीदारी रहेगी। इस प्रदर्शनी का आयोजन 9 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक होगा।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे इस कार्यक्रम का उद्घाटन वाणिज्य- उद्योग और इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जतिन प्रसाद ने किया। इस मौके पर उन्होंने इसे खाद्य प्रसंस्करण मूल्य श्रृंखला में भारत की क्षमता का एक अद्वितीय मंच साबित होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सरकार के प्रयासों ने आधुनिक बुनियादी ढांचे आधुनिक तकनीक और प्रगतिशील कृषि प्रथाओं के संयोजन से एक मजबूत स्थिति की तंत्र बनाया है। भारत खाद्य उद्योग, कृषि और उद्योग के बीच एक पल है जो स्थिरता और नवाचार के लिए वैश्विक मानक स्थापित कर रहा है।

इस मौके पर इंडिया एक्सपो सेंटर लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने कहा कि ट्रेड प्रमोशन काउंसलिंग ऑफ इंडिया (TPCI) और इंडिया एक्सपो सेंटर लिमिटेड (IEML) के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह कार्यक्रम एक मजबूत साझेदारी को दर्शाता है। इससे खाद्य उद्यमी विशेषज्ञ नवाचार और वैश्विक पहुंच का लाभ उठा रहे हैं।

ट्रेड प्रमोशन काउंसलिंग ऑफ इंडिया (TPCI) के अध्यक्ष मोहित सिंगला ने वाणिज्य मंत्रालय कृषि मंत्रालय और पशुपालन विभाग से मिल रहे मजबूत समर्थन की सराहना की। जिसने इस कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय मानकों तक पहुंचा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि TPCI और IEML के बीच साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है। जो भारत को एफबीबी क्षेत्र में नवाचार और व्यापारिक अवसरों के लिए प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित कर रही है।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/09/indusfood-manufacturing-and-agri-tech-2025-launched-in-greater-noida/feed/ 0 25380
Noida News: रोडरेज में बीच-बचाव करने आए युवक की हार्टअटैक से मौत, तीन आरोपित गिरफ्तार https://crimenews.live/2025/01/09/young-man-who-came-to-intervene-in-road-rage-died/ https://crimenews.live/2025/01/09/young-man-who-came-to-intervene-in-road-rage-died/#respond Thu, 09 Jan 2025 10:59:48 +0000 https://sancharnow.com/?p=25376 नोएडाः ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में बुधवार को रोडरेज के विवाद में एक बाइक सवार और एक ऑटो सवार में भिड़ंत हो गई। इसके बाद बाइक सवार ने अपने कुछ साथियों को मौके पर बुला लिया और ऑटो चालक की मदद करने आए दूसरे ऑटो चालक को बुरी तरह से पीट दिया। इस पिटाई के चलते ऑटो चालक की मौत हो गई। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद अन्य की तलाश में जुटी टीम ने दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले में कुल तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत मुकेश कुमार अपनी ऑटो से रोजा जलालपुर से जा रहा था, तभी पीछे से मोटरसाइकिल सवार रविकांत ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिस पर मुकेश और रविकांत में झगड़ा शुरू हो गया। इसी बीच पीछे से चालक राजकुमार अपनी ऑटो में आ गया और बीच-बचाव करने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान बाइक सवार रविकांत ने अपने कुछ दोस्तों को भी बुला लिया और दोनों पक्षों के बीच झगड़ा होने लगा।

घटनास्थल पर पहुंचे बाइक सवार रविकांत के साथियों ने बुरी तरह से ऑटो चालक राजकुमार की पिटाई कर दी। जिसके बाद राजकुमार की हालत खराब हो गई। उसे तुरंत ही पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर कोई खास चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने बताया है कि इस घटना के बाद ऑटो चालक मुकेश की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया और आरोपी रविकांत को हिरासत में लिया गया था।

इसके अलावा अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। कुछ समय बाद पुलिस की टीम ने भी दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक थाना बिसरख पुलिस ने दो अन्य आरोपियों साहुल (24) और विकास कुमार (22) को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रविकांत (34) को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/09/young-man-who-came-to-intervene-in-road-rage-died/feed/ 0 25376
बाहुबली विधायक रमाकांत यादव गैंगस्टर कोर्ट में हुए पेश, कहा- जेल में खाना भी ठीक नहीं मिलता https://crimenews.live/2025/01/09/bahubali-mla-ramakant-yadav-appeared-in-gangster-court/ https://crimenews.live/2025/01/09/bahubali-mla-ramakant-yadav-appeared-in-gangster-court/#respond Thu, 09 Jan 2025 10:42:57 +0000 https://sancharnow.com/?p=25373 समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव को बृहस्पतिवार की सुबह फतेहगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच पेशी के लिए आजमगढ़ लाया गया। रमाकांत यादव एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए, जहां जहरीली शराब कांड मामले में अपना बयान दर्ज कराया। वहीं, गैंगस्टर कोर्ट में भी रमाकांत यादव की पेशी हुई। कोर्ट से निकलते ही उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि हमारे ऊपर फर्जी मुकदमा लगाया जा रहा है। साथ ही जेल में न तो दवा दी जाती है और न ही ठीक से खाना-पीना दिया जाता है।

​​​​​​​एमपी-एमएलए कोर्ट में हुई विधायक की पेशी

एमपी-एमएलए कोर्ट में पूर्व सांसद व फूलपुर पवई से वर्तमान सपा विधायक रमाकांत यादव की पेशी हुई। उनके खिलाफ माहुल में जहरीली शराब पीने से हुई मौत मामले में मुकदमा दर्ज है। रमाकांत यादव को  फतेहगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद गैंगस्टर कोर्ट में उनकी पेशी हुई।विज्ञापन

कोर्ट के खुलने तक रमाकांत वहीं पर रहे। पेशी से लौटते समय मीडिया से जैसे ही उन्होंने कहा कि फर्जी मुकदमा लगाया जा रहा हमारे ऊपर, आजम खां और सोलंकी पर।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ठीक नहीं है। जेल में दवा नहीं मिलती है। खाना-पीना भी ठीक नहीं मिलता। आज आदेश हो जाएगा तो मिलने लगेगा। उनके इतना बोलने के साथ पुलिस ने मीडिया कर्मियों को हटाना शुरू कर दिया।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/09/bahubali-mla-ramakant-yadav-appeared-in-gangster-court/feed/ 0 25373
Haridwar में मेडिकल कालेज को पीपीपी मोड पर चलाने की तैयारी, सड़क पर उतरे छात्र https://crimenews.live/2025/01/09/preparations-underway-to-run-medical-college-in-haridwar-on-ppp-mode/ https://crimenews.live/2025/01/09/preparations-underway-to-run-medical-college-in-haridwar-on-ppp-mode/#respond Thu, 09 Jan 2025 10:35:16 +0000 https://sancharnow.com/?p=25370 राजकीय मेडिकल कॉलेज जगजीतपुर हरिद्वार को पीपीपी मोड पर चलने के विरोध में आज एमबीबीएस की छात्राओं की ओर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। एक सूत्रीय मांग को लेकर छात्राओं ने अपनी कक्षाएं छोड़कर धरना प्रदर्शन किया।

उधर, निदेशक चिकित्सा शिक्षा, डॉ आशुतोष सयाना ने बताय कि मेडिकल कॉलेज के संचालन को पीपीपी मोड पर दिए जाने से अध्ययनरत छात्रों की फीस नहीं बढ़ेगी। साथ ही छात्रों को अन्य सभी सुविधाएं सरकारी भी मेडिकल कॉलेज के समान ही मिलती रहेंगी। विज्ञापन

डाॅ. सयाना ने कहा कि इसी सत्र से मेडिकल कॉलेज हरिद्वार में 100 एमबीबीएस सीटों की मंजूरी मिली है, अब यहां विधिवत पढ़ाई भी शुरू हो गई है। इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज के बेहतर संचालन और मरीजों को अच्छी सुविधाएं देने के लिए, कॉलेज को पीपीपी मोड पर दिए जाने का निर्णय लिया गया है, लेकिन पीपीपी की शर्त में स्पष्ट किया गया है कि इससे अध्ययनरत छात्रों की फीस नहीं बढ़ेगी। साथ ही छात्रों को मिलने वाले सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र और डिग्रियों पर राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार ही दर्ज रहेगा।

इसी तरह भर्ती होने वाले मरीजों को उनके कार्ड के अनुसार आयुष्मान कार्ड या सीजीएचएस की दरों पर ही उपचार दिया जाएगा। कहा कि पीपीपी मोड पर दिए जाने का मकसद सिर्फ अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं को आधुनिक बनाना है। ताकि छात्रों और मरीजों को इसका अधिकतम लाभ मिल सके। इसलिए छात्रों या आम जन मानस को इस विषय में भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/09/preparations-underway-to-run-medical-college-in-haridwar-on-ppp-mode/feed/ 0 25370
अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन, सपा परिवार में शोक की लहर https://crimenews.live/2025/01/09/akhilesh-yadavs-uncle-rajpal-singh-yadav-passes-away/ https://crimenews.live/2025/01/09/akhilesh-yadavs-uncle-rajpal-singh-yadav-passes-away/#respond Thu, 09 Jan 2025 03:57:24 +0000 https://sancharnow.com/?p=25367 समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन हो गया है. अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ है, वह काफी समय से बीमार चल रहे थे. आज गुरुवार (9 जनवरी) की तड़के 4 बजे उनका निधन हुआ है, पैतृक गांव सैफई में उनका अंतिम संस्कार होगा.

वहीं राजपाल सिंह यादव के निधन पर सपा नेता और उनके भाई रामगोपाल यादव ने दुख जताया है. रामगोपाल यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“मैं अत्यंत दुख के साथ  ये सूचित कर रहा हूँ  कि मेरे अनुज राजपाल सिंह का  आज सुबह चार बजे मेदांता अस्पताल गुड़गांव  में असामयिक निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार मेरे पैतृक गाँव सैफई में आज दोपहर बाद किया जाएगा. प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे  और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति !”

सपा मुखिया के चाचा राजपाल यादव पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था. लेकिन गुरुवार तड़के वो जिंदगी की जंग हार गए और उन्होंने अंतिम सांस ली. राजपाल यादव के निधन के बाद पूरे समाजवादी कुनबे में शोक पसर गया है. उनके घर पर सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है.

सैफई में होगा अंतिम संस्कार

राजपाल यादव के पार्थिव शरीर को आज गुरुग्राम से उनके पैतृक गाँव सैफई ले जाया जाएगा. जहां कुछ समय के लिए उनका शव अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा. हालांकि उनका अंतिम संस्कार आज होगा या नहीं इसे लेकर अभी तक कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है. आज सैफई में एक बार फिर पूरा यादव कुनबा एकसाथ दिखाई देगा.

बता दें कि अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव पांच भाई थे.  इन पांच भाइयों में चौथे नंबर पर राजपाल सिंह यादव का नाम आता है. राजपाल यादव मुलायम सिंह से छोटे थे और शिवपाल यादव से बड़े थे. शिवपाल यादव सबसे छोटे भाई है. राजपाल के बेटे अंशुल भी सक्रिय राजनीति में हैं. अंशुल लगातार दूसरी बार निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं. राजपाल की पत्नी प्रेमलता यादव भी राजनीति रही. उन्होंने 2005 में प्रेमलता ने राजनीति में कदम रखा था. वो यादव परिवार की पहली महिला थी जो राजनीति में आईं. हालांकि बाद में शिवपाल सिंह यादव की पत्नी सरला यादव, अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव और प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव ने राजनीति में कदम रखा.

]]>
https://crimenews.live/2025/01/09/akhilesh-yadavs-uncle-rajpal-singh-yadav-passes-away/feed/ 0 25367