उत्तराखंड – Crime News https://crimenews.live Thu, 09 Jan 2025 10:35:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 Haridwar में मेडिकल कालेज को पीपीपी मोड पर चलाने की तैयारी, सड़क पर उतरे छात्र https://crimenews.live/2025/01/09/preparations-underway-to-run-medical-college-in-haridwar-on-ppp-mode/ https://crimenews.live/2025/01/09/preparations-underway-to-run-medical-college-in-haridwar-on-ppp-mode/#respond Thu, 09 Jan 2025 10:35:16 +0000 https://sancharnow.com/?p=25370 राजकीय मेडिकल कॉलेज जगजीतपुर हरिद्वार को पीपीपी मोड पर चलने के विरोध में आज एमबीबीएस की छात्राओं की ओर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। एक सूत्रीय मांग को लेकर छात्राओं ने अपनी कक्षाएं छोड़कर धरना प्रदर्शन किया।

उधर, निदेशक चिकित्सा शिक्षा, डॉ आशुतोष सयाना ने बताय कि मेडिकल कॉलेज के संचालन को पीपीपी मोड पर दिए जाने से अध्ययनरत छात्रों की फीस नहीं बढ़ेगी। साथ ही छात्रों को अन्य सभी सुविधाएं सरकारी भी मेडिकल कॉलेज के समान ही मिलती रहेंगी। विज्ञापन

डाॅ. सयाना ने कहा कि इसी सत्र से मेडिकल कॉलेज हरिद्वार में 100 एमबीबीएस सीटों की मंजूरी मिली है, अब यहां विधिवत पढ़ाई भी शुरू हो गई है। इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज के बेहतर संचालन और मरीजों को अच्छी सुविधाएं देने के लिए, कॉलेज को पीपीपी मोड पर दिए जाने का निर्णय लिया गया है, लेकिन पीपीपी की शर्त में स्पष्ट किया गया है कि इससे अध्ययनरत छात्रों की फीस नहीं बढ़ेगी। साथ ही छात्रों को मिलने वाले सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र और डिग्रियों पर राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार ही दर्ज रहेगा।

इसी तरह भर्ती होने वाले मरीजों को उनके कार्ड के अनुसार आयुष्मान कार्ड या सीजीएचएस की दरों पर ही उपचार दिया जाएगा। कहा कि पीपीपी मोड पर दिए जाने का मकसद सिर्फ अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं को आधुनिक बनाना है। ताकि छात्रों और मरीजों को इसका अधिकतम लाभ मिल सके। इसलिए छात्रों या आम जन मानस को इस विषय में भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/09/preparations-underway-to-run-medical-college-in-haridwar-on-ppp-mode/feed/ 0 25370
HMPV संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन, ऐसे रहें सुरक्षित https://crimenews.live/2025/01/07/alert-in-uttarakhand-regarding-hmpv-infection-health-department-issued-guidelines-stay-saf/ https://crimenews.live/2025/01/07/alert-in-uttarakhand-regarding-hmpv-infection-health-department-issued-guidelines-stay-saf/#respond Tue, 07 Jan 2025 09:44:30 +0000 https://sancharnow.com/?p=25332 सीजनल इन्फ्लुएंजा ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस(एचएमपीवी) को लेकर उत्तराखंड भी अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीमारी को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड, बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड समेत सभी अन्य इंतजाम सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

प्रभारी महानिदेशक स्वास्थ्य डा. सुनीता टम्टा की ओर से जारी एडवाइजरी में बताया गया कि फिलहाल उत्तराखंड में किसी भी मरीज में बीमारी के लक्षणों की पुष्टि नहीं हुई है। पूरे विश्व में जरूर श्वसन तंत्र रोग का प्रसार हो रहा है।

इस बीमारी में भी अन्य श्वसन तंत्र रोगों के समान ही सर्दी जुकाम एवं फ्लू जैसे लक्षण पाए जाते हैं। सामान्य सर्दी जुकाम के लक्षणों की तरह बीमारी में भी लक्षण पाए जाते हैं। जो तीन से पांच दिन के भीतर ठीक हो जाती है।

ऐसे में डरने की जरूरत नहीं है। सिर्फ एहतियात के तौर पर बीमारी से रोकथाम को जरूरी दिशा निर्देशों का पालन किया जाए। सभी अस्पतालों को सभी जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। अस्पताल और समुदाय स्तर पर लक्षण वाले मरीजों की सघन निगरानी पर जोर दिया।

ऐसे मरीजों की अनिवार्य रूप से इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफोर्मेशन प्लेटफार्म पोर्टल में प्रविष्टि की जाए। समुदाय स्तर पर यदि किसी जगह बीमारी की क्लस्टरिंग मिलती है, तो उस स्थान पर जांच सुविधा की उपलब्धता और तत्काल नियंत्रण, रोकथाम की कार्रवाई की जाए।

इन बातों का रखें ध्यान

– बच्चों, बुजुर्गों समेत अन्य गंभीर रोग से ग्रसित लोगों में विशेष सावधानी बरती जाए।

– छींकते, खांसते समय नाक, मुंह को ढकने के लिए रूमाल, टिश्यू का इस्तेमाल करें।

– भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, साबुन पानी से हाथों को स्वच्छ रखें।

– अधिक मात्रा में पानी, तरल पदार्थों का सेवन करते हुए पौष्टिक आहार लें।

– सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण पर तत्काल डॉक्टर से परामर्श लें।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/07/alert-in-uttarakhand-regarding-hmpv-infection-health-department-issued-guidelines-stay-saf/feed/ 0 25332
सीएम धामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, राष्ट्रीय खेलों के लिए किया आमंत्रित, विकास योजनाओं के लिए जताया आभार https://crimenews.live/2025/01/06/cm-dhami-met-pm-modi-invited-him-for-national-games/ https://crimenews.live/2025/01/06/cm-dhami-met-pm-modi-invited-him-for-national-games/#respond Mon, 06 Jan 2025 09:43:32 +0000 https://sancharnow.com/?p=25297 देहरादून। उत्‍तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित भी किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को मलारी (चमोली) की शॉल और नारायण आश्रम की प्रतिकृति भी भेंट की। सीएम धामी ने राज्य के विकास में प्रधानमंत्री के नेतृत्व, मार्गदर्शन और सहयोग के लिए प्रदेश की जनता की ओर से आभार भी व्यक्त किया।

इस दौरान उन्‍होंने धानमंत्री को राज्य में संचालित विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेल परियोजना के प्रथम चरण पर तेजी से काम चल रहा है। टनकपुर बागेश्वर रेल परियोजना का सर्वे का कार्य हो चुका है। मुख्यमंत्री ने इस परियोजना की स्वीकृति और परियोजना का पूर्ण वित्तीय व्यय भार केंद्र सरकार द्वारा किए जाने का अनुरोध किया।

पुराने रेल स्टेशन को बंद कराने का क‍िया अनुरोध

सीएम ने ऋषिकेश में प्रस्तावित बुनियादी विकास कार्यों के लिए ऋषिकेश के पुराने रेल स्टेशन को बंद करने और सभी ट्रेनों का संचालन ऋषिकेश के नए योग नगरी रेलवे स्टेशन से किए जाने का अनुरोध किया। पुराने स्टेशन की भूमि पर जो रेल ट्रैक है, उसका उपयोग नई सड़क व्यवस्था के लिए किया जा सकेगा, जिससे यातायात में सुधार होगा।

इसके अलावा उन्‍होंने ऋषिकेश को रिवर राफ्टिंग में आइकोनिक सिटी के रूप में चयनित करने पर आभार व्यक्त क‍िया। साथ ही हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कारिडोर और शारदा कारिडोर परियोजना के लिए राज्य के सीमित संसाधनों को देखते हुए केंद्र स्तर से संसाधन उपलब्ध कराए जाने का भी अनुरोध किया।

आइसलैंड एंबेसी के सहयोग से एक एमओयू प्रस्तावित

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि प्रदेश में भूतपीय ऊर्जा के दोहन के लिए आइसलैंड एंबेसी के सहयोग से एक एमओयू प्रस्तावित क‍िया गया है। इस एमओयू पर भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से आवश्यक अनापत्ति पत्र प्राप्त किया जा चुका है।

सीएम ने इस परियोजना के लिए सभी तकनीकी और वित्तीय सहयोग राज्य सरकार को प्रदान किए जाने का अनुरोध किया। ताकि वर्ष 2070 तक कार्बन नेट जीरो के लक्ष्य को प्राप्त करने में उत्तराखंड अहम भूमिका निभा सके। उन्‍होंने सड़क परिवहन मंत्रालय में प्रेषित प्रस्तावों ऋषिकेश बायपास, हरिद्वार बायपास (पैकेज 2), देहरादून – मसूरी कनेक्टिविटी, देहरादून रिंग रोड, चंपावत बायपास, लालकुआं, हल्द्वानी और काठगोदाम बायपास और मानसखंड प्रोजेक्ट की स्वीकृति के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किए जाने का भी अनुरोध किया है।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/06/cm-dhami-met-pm-modi-invited-him-for-national-games/feed/ 0 25297
फेसबुक पर देखा मुकेश अंबानी का वीडियो, एक लाख के निवेश से ‘कमाए’ एक करोड़; लेकिन गंवा दी जमा पूंजी https://crimenews.live/2025/01/05/saw-mukesh-ambanis-video-on-facebook-earned-one-crore/ https://crimenews.live/2025/01/05/saw-mukesh-ambanis-video-on-facebook-earned-one-crore/#respond Sun, 05 Jan 2025 10:05:48 +0000 https://sancharnow.com/?p=25260 देहरादूनः साइबर ठग ठगी करने के अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. एक मामले में ठगों ने मुकेश अंबानी के वीडियो को हथियार बनाकर एक व्यक्ति से 35 लाख रुपए की ठगी कर डाली. ठगों ने व्यक्ति को ट्रेडिंग में रुपए लगाकर लाखों रुपए मुनाफे का लालच देकर गाढ़ी कमाई को एक झटके में हड़प लिया. पीड़ित ने ठगों के खिलाफ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद ठगों की तलाश शुरू हो गई है.

देहरादून निवासी व्यक्ति ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह एक बिजनेसमैन है. एक दिन उसने फेसबुक पर मुकेश अंबानी का वीडियो देखा. वीडियो में बताया गया कि 22 हजार रुपए निवेश करके अच्छा लाभ कमाएं. पीड़ित को रुपयों की जरूरत थी तो पीड़ित ने वीडियो क्लिक कर दिया. इसके बाद एक वेबसाइट खुली और उसमें फॉर्मेट आया. पीड़ित द्वारा फॉर्मेट भरने के बाद 28 जुलाई 2024 को व्हाट्सएप नंबर से मयंक माहेश्वरी नाम के व्यक्ति का फोन आया.

व्यक्ति ने बताया कि वह फिनिक्स ट्रेडिंग ग्रुप का फाइनेंशियल एडवाइजर है और उसने निवेश खाता खोलने के लिए एक लाख रुपए मांगे. पीड़ित के रकम भेजने के बाद व्यक्ति ने कहा कि उनकी धनराशि को गोल्ड कमोडिटी में लगा दिया जाएगा. उसके बाद पीड़ित की ईमेल आईडी पर फर्जी रिजर्व बैंक का मेल आया. जिसमें बताया गया कि आपको एक करोड़ 57 लाख रुपए का मुनाफा हुआ है. इसके बदले साइबर ठगों ने पीड़ित से घोषणा शुल्क, कन्वर्जन शुल्क और अन्य फीसों के बदले 34 लाख रुपए मांगे. पीड़ित ने 34 लाख रुपए ट्रांसफर भी कर दिए.

इसके बाद भी ठग गिरोह के अलग-अलग सदस्य लगातार पीड़ित से धनराशि जमा करने का दबाव बनाते रहे. उसके बाद ट्रेडिंग ग्रुप के ईशान चोपड़ा और दीपक गुप्ता नाम के दो व्यक्ति ने तीन लाख रुपए की ओर डिमांड की और कहा कि इसके बाद आपकी पूरी रकम खाते में आ जाएगी. लेकिन पीड़ित के खाते में धनराशि नहीं होने के कारण वह रुपए नहीं भेज पाया. जिसके बाद साइबर ठगों ने फोन उठाना बंद कर दिया.

साइबर सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित के शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच कर रही है. साथ ही पीड़ित द्वारा जिन खातों में रुपए ट्रांसफर हुए हैं, उन खातों की जांच की जा रही है.

]]>
https://crimenews.live/2025/01/05/saw-mukesh-ambanis-video-on-facebook-earned-one-crore/feed/ 0 25260
कांग्रेस छोड़ते ही मथुरा दत्त जोशी ने ज्वाइन की बीजेपी, सीएम धामी ने दिलाई सदस्यता https://crimenews.live/2025/01/04/mathura-dutt-joshi-joined-bjp-as-soon-as-he-left-congress/ https://crimenews.live/2025/01/04/mathura-dutt-joshi-joined-bjp-as-soon-as-he-left-congress/#respond Sat, 04 Jan 2025 10:23:18 +0000 https://sancharnow.com/?p=25211 प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सीएम धामी की मौजूदगी में मथुरा दत्त जोशी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वहीं, भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में कांग्रेस के कई प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ नेता अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

मथुरा दत्त जोशी पिथौरागढ़ नगर निगम में पत्नी को महापौर का टिकट नहीं मिलने से नाराज थे। तभी से उनके सुर बगावती हो गए। निकाय चुनाव में टिकट कटने से कांग्रेस में विरोध के स्वर थम नहीं रहे थे। डैमेज कंट्रोल करने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने रूठों को मनाने की योजना बनाई थी।

पार्टी छोड़ने की दी थी धमकी

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा नाराज पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से बात कर उन्हें मनाने की बात कही थी। नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों के उम्मीदवारों ने चुनावी रण में मोर्चा संभाल लिया है, लेकिन दूसरी तरफ टिकट न मिलने के कारण रूठों से कांग्रेस भी असहज रही।

जिलों में टिकट आवंटन को लेकर विरोध के स्वर उठ रहे हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी मेयर पद पर पत्नी का टिकट कटने से पार्टी छोड़ने की धमकी दी थी। इसी तरह देहरादून, पिथौरागढ़ समेत अन्य जिलों में टिकट आवंटन को लेकर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की नाराजगी सामने आ रही है।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/04/mathura-dutt-joshi-joined-bjp-as-soon-as-he-left-congress/feed/ 0 25211
शाकाहारी ब्राह्मण युवक को वेज का स्टिकर लगाकर दिया नॉनवेज पिज्जा, बोला- ‘मेरी आस्था और भावनाएं आहत हुईं’ https://crimenews.live/2025/01/04/vegetarian-brahmin-youth-was-given-non-veg-pizza-with-a-veg-sticker-on-it/ https://crimenews.live/2025/01/04/vegetarian-brahmin-youth-was-given-non-veg-pizza-with-a-veg-sticker-on-it/#respond Sat, 04 Jan 2025 02:32:27 +0000 https://sancharnow.com/?p=25193 उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक ने डोमिनोज से पिज्जा का ऑर्डर दिया, लेकिन डोमिनोज द्वारा युवक को नॉनवेज पिज्जा डिलेवर कर दिया गया. जब युवक ने पिज्जे को खाया तो उसे स्वाद अलग आया और एहसास हुआ कि उसने नॉनवेज पिज्जा खाया है. युवक ने इसको लेकर पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई. युवक ने सख्त कार्रवाई की मांग की. युवक की शिकायत के बाद डोमिनोज के कर्मचारियों ने माफी मांगी.

दरअसल, कर्मचारी नगर में डोमिनोज का आउटलेट है. आरोप है कि लखन शर्मा नाम के युवक ने शुक्रवार को एक पिज्जा का ऑर्डर दिया था. पिज्जा उसे जल्द डिलेवर भी किया और उस पर वेज का स्टीकर लगा हुआ था, लेकिन खाने के बाद युवक लखन शर्मा को पता चला कि वह पिज्जा नॉनवेज है. जब युवक ने इस बात का विरोध किया और शिकायत की तो डोमिनोज के कर्मचारियों ने माफी मांग ली और कहा कि ऐसी गलती कभी नहीं होगी.

गलती से वेज की जगह नॉनवेज पिज्जा दिया

पैकिंग के दौरान एक साथ दो आर्डर आए थे. गलती से वेज की जगह नॉनवेज पिज्जा रख दिया गया. वहीं लखन शर्मा ने कहा कि इस लापरवाही से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा है. उन्होंने थाना इज्जत नगर में इसकी शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि यह केवल एक गलती नहीं, बल्कि उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ है.

युकव ने डोमिनोज आउटलेट के खिलाफ की शिकायत

लखन शर्मा का आरोप है कि डोमिनोज आउटलेट के मालिक ने मामले को दबाने के लिए उन्हें कुछ ले देकर मामले को खत्म करने की भी कोशिश की, लेकिन उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत थाने में की है और मेल के माध्यम से कंपनी को भी जानकारी दी है. लखन शर्मा की मांग है कि कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच में जुट गई है.

वहीं पूरे मामले में थाना इज्जत नगर इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत करने वाले और डोमिनोज के ऑनर को बुलाया है. मामले की जांच की जा रही है. ऐसे मामले में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के तहत कार्रवाई की जाती है.

]]>
https://crimenews.live/2025/01/04/vegetarian-brahmin-youth-was-given-non-veg-pizza-with-a-veg-sticker-on-it/feed/ 0 25193
ऑनलाइन नौकरी ढूंढ रहे हैं तो पढ़ें ये खबर, दुबई-चाइना और पाकिस्तान से आएगी ऐसी कॉल; पैरों तले खिसक जाएगी जमीन https://crimenews.live/2025/01/03/if-you-are-looking-for-a-job-online-read-this-news/ https://crimenews.live/2025/01/03/if-you-are-looking-for-a-job-online-read-this-news/#respond Fri, 03 Jan 2025 09:30:52 +0000 https://sancharnow.com/?p=25166 देहरादून: साइबर धोखाधड़ी के 2 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. जबकि पुलिस ने 4 आरोपियों को नोटिस दिए हैं. देहरादून निवासी एक पीड़ित के साथ naukri.com के नाम से करीब 23 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी की गई थी. साथ ही विदेशों में बैठे साइबर ठगों की मदद से बिनेंस ऐप के माध्यम से USDT क्रिप्टो करेंसी खातों में धनराशि का लेनदेन सामने आया है.

नौकरी का झांसा देकर ठगी: मोहब्बेवाला निवासी पीड़ित ने जून 2024 को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके द्वारा नौकरी के लिए ऑनलाईन naukri.com सर्च किया गया था. जिस पर अज्ञात साइबर ठगों द्वारा पीड़ित को व्हाट्सएप नंबर से फोन कर बताया कि उन्हें naukri.com से आपका रिज्यूम मिला है. जिसके लिये पहले आपको रजिस्ट्रेशन चार्ज 14,800 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. पीड़ित द्वारा भुगतान करने के बाद lintojacob@hrsuntorybfe.com से इंटरव्यू के लिए SKYPE से फोन आया और उनके द्वारा लगभग 1 घंटे तक टेक्निकल इंटरव्यू लिया गया और उसके बाद 22 नवंबर 2023 को फाइनल राउंड के लिए इन्टरव्यू लेने के बाद सलैक्शन हो जाने की बात कहकर दस्तावेज वेरिफिकेशन, जॉब सिक्योरिटी, फास्ट ट्रैक वीजा और IELTS exam आदि के नाम पर क्विक सॉल्यूशन (Quick Solution) अकाउंट में रुपये जमा कराये गये.

लाखों की ठगी को दिया अंजाम: इसके बाद पीड़ित को बताया गया कि उसके द्वारा IELTS exam के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया. जिस कारण वीजा कैंसिल किया जा रहा है और पीड़ितों का पैसा 3 महीने में वापस करने की बात कही गयी. इसके बाद इसी प्रकार पीड़ित को अन्य व्हाट्सएप नंबर से दोबारा कॉल आयी और coca cola UK as AVP (Operation) में वेकैन्सी होना बताकर फिर से वहीं रजिस्ट्रेशन, इंटरव्यू आदि दोहराकर पीड़ित से दोबारा अलग-अलग खातों में भुगतान कराकर कुल 22 लाख 96 हजार रुपये की साइबर ठगी की गई.

मिलती जुलती ईमेल आईडी से ठगी: साइबर ठगी के लिए साइबर ठगों ने पीड़ित की ई-मेल आईडी पर जानी-मानी कंपनियों के नाम से मिलती जुलती ईमेल आईडी jacob@carriercocacola.com, lintojacob@hrsuntorybfe.com, support@jobphent.se, support@jobphent.com और contact@recuritmentjob.in से सम्पर्क किया गया.पहले भी 24 अगस्त 2024 को साइबर थाना पुलिस टीम ने घटना के मास्टर माइंड ओर मुख्य आरोपियों को चिन्हित करते हुए मुकदमों में 3 आरोपी अलमास आजम, अनस आजम और सचिन अग्रवाल को मेट्रो स्टेशन जनकपुरी वैस्ट दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था और 4 आरोपियों को 41A CrPC का नोटिस तामील कराया जा चुका है.

कई शिकायतों पर एक्टिव हुई पुलिस: जिसके बाद अब पुलिस टीम ने मुकदमे में 2 अन्य आरोपी रवि ढींगरा निवासी नोएडा गौतमबुद्ध नगर और हरपाल सिंह निवासी नागल राय वैस्ट दिल्ली को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. जिनके कब्जे से 17 मोबाईल फोन, 3 लैपटॉप और दर्जनों सिम कार्ड बरामद हुए है. अपराध में शमिल पाये जाने पर 04 आरोपी शिखा वर्मा,सोनम ढींगरा,वर्षा पंवार और मीनू शर्मा को नोटिस तामील कराये गये. आरोपियों के बैंक अकाउंटों पर पूरे भारतवर्ष के अलग-अलग राज्यों से भी NCRP पर शिकायतें दर्ज होना पाया गया है.

साइबर ठगी का तरीका: अलग-अलग लोगों के द्वारा नौकरी के लिए आनलाइन naukri.com साइटों पर सर्च करने पर साइबर अपराधियों द्वारा सक्रिय होकर फर्जी आईडी पर प्राप्त मोबाइल नम्बरों, व्हाट्सएप, टेलीग्राम और जानी मानी कंपनियों के नाम से मिलती जुलती फर्जी ई-मेल आईडी आदि के माध्यम से ऑनलाइन नौकरी के इच्छुक लोगों से सम्पर्क कर उन्हें विश्वास में लेकर विदेश में नौकरी के लिए दस्तावेज वेरिफिकेशन,रजिस्ट्रेशन,जॉब सिक्योरिटी,फास्ट ट्रैक वीजा आदि के नाम पर धोखाधड़ी की जाती है.

मामले में क्या बोले एसएसपी: एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया है कि आरोपियों ने दुबई, चाइना और पाकिस्तान से कनैक्शन है.जिनके सम्बन्ध में इनके मोबाइल फोन में भी व्हाट्सएप, टेलीग्राम के माध्यम से चैटिंग होनी पाया गया. जिसमें आपस में बैंक खातों की यूपीआई आईडी, खातों की डिटेल्स, क्यूआर कोड, स्केनर आदि का आदान प्रदान किया गया है. साथ ही इसके USDT क्रिप्टोकरेंसी में एक दूसरे से खातों में भारतीय रुपये का ट्रांजेक्शन संबंधी चैट्स पाई गई है.

]]>
https://crimenews.live/2025/01/03/if-you-are-looking-for-a-job-online-read-this-news/feed/ 0 25166
हरिद्वार में बड़ा हादसा, हाईवे किनार खड़े ट्रक से टकराई कार; चार यात्रियों की मौत https://crimenews.live/2025/01/02/major-accident-in-haridwar-car-collides-with-truck-parked-on-the-highway/ https://crimenews.live/2025/01/02/major-accident-in-haridwar-car-collides-with-truck-parked-on-the-highway/#respond Thu, 02 Jan 2025 09:57:45 +0000 https://sancharnow.com/?p=25114 हरिद्वार: हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां रेवाड़ी हरियाणा के चार यात्रियों की मौत हो गई. जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज एम्स में चल रहा है. दुर्घटना बहादराबाद थाने से पहले शनि देव मंदिर के नजदीक हुई. यहां रुड़की की ओर से आ रही यात्रियों की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. एक यात्री घायल हो गया.

बहादराबाद थाना अध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि ये हादसा बीती देर रात हुआ. हादसे में 4 व्यक्तियों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि मृतकों के नाम केहर सिंह पुत्र दलीप सिह उम्र 35 वर्ष, आदित्य पुत्र हवा सिंह उम्र 38 वर्ष, मनीष पुत्र बलवान उम्र 36 वर्ष, प्रकाश पुत्र रघुवीर उम्र 40 वर्ष है. जबकि घायल का नाम महिपाल पुत्र गयासिराम उम्र 40 वर्ष है ये सभी रेवाड़ी, हरियाणा के रहने वाले हैं.

वहीं ट्रक चालक का नाम फजलुर्रहमान पुत्र लतीफुर्रहमान निवासी ग्राम पढेड थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर है. वह भगवानपुर से 800 सीमेन्ट के बैग भरकर ढालवाला में अम्बुजा सीमेन्ट के गोदाम ऋषिकेश जा रहा था. वह रास्ते में किसी काम के लिये रुका था जिस दौरान यह हादसा हुआ.

लक्सर में स्टोन क्रेशर में व्यक्ति मौत

वहीं लक्सर में स्टोन क्रेशर में कंक्रीट मटेरियल लेने गए एक व्यक्ति की मैटेरियल के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थिथोला गांव निवासी इरफान कंकरीट मैटेरियल लेने के लिए लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भोगपुर गांव स्थित एक स्टोन क्रेशर पर गया था. ट्रैक्टर ट्राली में जब कंकरीट मैटेरियल भरा जा रहा था तो बताया गया है कि इरफान ट्रैक्टर ट्राली के अंदर चढ़कर मटेरियल को फैला रहा था कि इसी बीच लोडर से जब ट्रैक्टर ट्राली में मटेरियल भरा जा रहा था तब चालक द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. जिस पर ट्रैक्टर ट्राली मे मटेरियल भरते समय इरफान मटेरियल के नीचे दब गया. इसके बाद इरफान के साथ आए लोगों ने जब उसकी तलाश की तो उसका कुछ पता नहीं चला सका. उसके मोबाइल फोन पर संपर्क किये जाने पर उससे संपर्क नहीं हो सका. सभी जगह उसकी तलाश करने के बाद जब ट्रैक्टर ट्राली को पलट कर खाली किया गया तो उसके अंदर से उसका शव बरामद हुआ. हादसे की जानकारी मिलने पर भिक्कमपुर पुलिस मौके पर पहुंची. लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि हादसे में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थिथोला गांव निवासी इरफान की मौत हो गई है. तहरीर मिलने पर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.

चीनी मिल के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत

इसके अलावा चीनी मिल कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत का भी मामला सामने आया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा गांव निवासी मनजीत, चीनी मिल में काम करता था. वह नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर जा रहा था. इस दौरान जब वह खड़ंजा कुतुबपुर रेलवे फाटक के निकट पहुंचा. तभी वहां से गुजर रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौत हो गई. मामले में मृतक की मां शिक्षा देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

]]>
https://crimenews.live/2025/01/02/major-accident-in-haridwar-car-collides-with-truck-parked-on-the-highway/feed/ 0 25114