राज्य – Crime News https://crimenews.live Fri, 10 Jan 2025 02:46:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 AMU को बम से उड़ाने की धमकी, खाने में सुअर की चर्बी मिलाने का प्लान… मांगे दो लाख, गैंग का नाम सुन चौंकी पुलिस! https://crimenews.live/2025/01/10/threat-of-bomb-blast-in-amu/ https://crimenews.live/2025/01/10/threat-of-bomb-blast-in-amu/#respond Fri, 10 Jan 2025 02:46:58 +0000 https://sancharnow.com/?p=25397 अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर के जीमेल अकाउंट पर आई है। मेल में कहा गया है कि हमने विश्वविद्यालय कैंपस में बम प्लांट किया है। अगर मेरे खाते में 2 लाख रुपये नहीं भेजे तो विस्फोट कर दूंगा। इतना ही नहीं, मेलकर्ता ने आगे भी धमकी दी है कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो वह विश्वविद्यालय के खाने में सूअर का तेल मिला देगा और वह ऐसा हर रोज करेगा।

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मेल के आधार पर सिविल लाइन्स थाने में तहरीर दी है। प्रॉक्टर कार्यालय की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है, ‘दिनांक 09 जनवरी 2025 को लगभग सुबह के 1:18 बजे एक गुमनाम ईमेल प्राप्त हुआ जो tiwarisrijanyt@protonmail.com से प्रॉक्टर के ईमेल पर आया। इसके अलावा यह मेल मुस्लिम विश्वविद्यालय के अन्य वरिष्ठ विभागों के अध्यक्षों को भी भेजा गया है तथा इसका यूपीआई नंबर 6387866385 है। अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त ईमेल को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।’

विश्वविद्यालय की ओर से ईमेल की फोटो कॉपी भी थाने को उपलब्ध कराई गई है। इसके अनुसार, मेल अंग्रेजी में लिखा है और इसका सब्जेक्ट लाइन है- ‘हेलो, यू हैव अ वेरी बैड न्यूज’। धमकी को ‘एसटी गैंग’ की ओर से भेजा गया बताया गया है। मेल के अंदर लिखा है, ‘मैंने कुछ छात्रों से बात की है और हमने आपके कैंपस में विस्फोटक रखा है। अगर मुझे 2 दिनों के अंदर मेरे यूपीआई नंबर पर 2 लाख रुपए नहीं मिले तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा।

आगे लिखा है, ‘ध्यान से सोचो और इस पर काम करो। अगर तुम हमारी बात नहीं मानोगे तो हमारे पास तुम्हारे यूनिवर्सिटी के खाने में सूअर की चर्बी मिलाने की योजना है। हम ऐसा हर रोज करेंगे। मेरा यूपीआई नंबर-6387866385 है -एसटी गैंग’

]]>
https://crimenews.live/2025/01/10/threat-of-bomb-blast-in-amu/feed/ 0 25397
मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, पत्थर काटने की मशीन से काटा गया गला… बंद मकान में मिली लाशें https://crimenews.live/2025/01/10/five-members-of-the-same-family-were-murdered-in-meerut/ https://crimenews.live/2025/01/10/five-members-of-the-same-family-were-murdered-in-meerut/#respond Fri, 10 Jan 2025 02:29:25 +0000 https://sancharnow.com/?p=25394 मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सुहेल गार्डन में गुरुवार को एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई है. जिन 5 लोगों की हत्या हुई है उनमें 4 शव घर के बेड़ के अंदर मिले हैं जबकि एक शव बाहर मिला है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पति और पत्नी के साथ ही उनके तीन बच्चों की की हत्या कर दी गई है. पति मोइन चिनाई मिस्त्री का काम करता था.

इस घटना की जानकारी मिलते ही मेरठ के थर्रा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और उसके बाद जांच शुरू कर दी गई है. मोइन चिनाई की पत्नि का नाम आसमा है. इसके अलावा उनकी तीन बेटियों अफ्सा (8 साल), अजीजा (4 साल) और अदीबा (1 साल) के शव मिले हैं. पुलिस ने बताया कि मोइन की पत्नी आसमा के लावा बेटी अक्सा, अदीबा और अजीजा के शव बेड में मिले हैं.

फॉरेंसिक टीम कर रही जांच

बताया जाता है कि परिवार के लोग घर का ताला तोड़कर दाखिल हुए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है तो फिर एसपी सिटी आयुष विक्रम मौके पर पहुंचे. इसके बाद फॉरेंसिक टीम की टीम को बुलाया गया जो जांच कर रही है. मृतक के भाई सलीम ने बताया कि हमारे छोटे भाई ने हमारे पास फोन किया. उनके बच्ची की तबीयत खराब हो रही है और उन्हें बेड़ नहीं मिल रहा है. इसके बाद हमने इन्हें खोजने के लिए वहां गए तो वे नहीं मिले. हम इन्हें आज सुबह से ही फोन कर रहे थे तो 11 बजे से इनका फोन ही नहीं उठ रहा है.

पीड़ित के भाई ने बताया कि जब फोन नहीं लगा तो हम इन्हें खोजने आए. जब हम यहां आए तो बाहर से ताला लगा हुआ था. हमने ताला तोड़ा और अंदर आए फिर हमने बेड़ खोलकर देखा तो उसके अंदर बंद कर रखा था. अब पुलिस आई है वो देख लेंगे.

]]>
https://crimenews.live/2025/01/10/five-members-of-the-same-family-were-murdered-in-meerut/feed/ 0 25394
बाहुबली विधायक रमाकांत यादव गैंगस्टर कोर्ट में हुए पेश, कहा- जेल में खाना भी ठीक नहीं मिलता https://crimenews.live/2025/01/09/bahubali-mla-ramakant-yadav-appeared-in-gangster-court/ https://crimenews.live/2025/01/09/bahubali-mla-ramakant-yadav-appeared-in-gangster-court/#respond Thu, 09 Jan 2025 10:42:57 +0000 https://sancharnow.com/?p=25373 समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव को बृहस्पतिवार की सुबह फतेहगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच पेशी के लिए आजमगढ़ लाया गया। रमाकांत यादव एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए, जहां जहरीली शराब कांड मामले में अपना बयान दर्ज कराया। वहीं, गैंगस्टर कोर्ट में भी रमाकांत यादव की पेशी हुई। कोर्ट से निकलते ही उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि हमारे ऊपर फर्जी मुकदमा लगाया जा रहा है। साथ ही जेल में न तो दवा दी जाती है और न ही ठीक से खाना-पीना दिया जाता है।

​​​​​​​एमपी-एमएलए कोर्ट में हुई विधायक की पेशी

एमपी-एमएलए कोर्ट में पूर्व सांसद व फूलपुर पवई से वर्तमान सपा विधायक रमाकांत यादव की पेशी हुई। उनके खिलाफ माहुल में जहरीली शराब पीने से हुई मौत मामले में मुकदमा दर्ज है। रमाकांत यादव को  फतेहगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद गैंगस्टर कोर्ट में उनकी पेशी हुई।विज्ञापन

कोर्ट के खुलने तक रमाकांत वहीं पर रहे। पेशी से लौटते समय मीडिया से जैसे ही उन्होंने कहा कि फर्जी मुकदमा लगाया जा रहा हमारे ऊपर, आजम खां और सोलंकी पर।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ठीक नहीं है। जेल में दवा नहीं मिलती है। खाना-पीना भी ठीक नहीं मिलता। आज आदेश हो जाएगा तो मिलने लगेगा। उनके इतना बोलने के साथ पुलिस ने मीडिया कर्मियों को हटाना शुरू कर दिया।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/09/bahubali-mla-ramakant-yadav-appeared-in-gangster-court/feed/ 0 25373
Haridwar में मेडिकल कालेज को पीपीपी मोड पर चलाने की तैयारी, सड़क पर उतरे छात्र https://crimenews.live/2025/01/09/preparations-underway-to-run-medical-college-in-haridwar-on-ppp-mode/ https://crimenews.live/2025/01/09/preparations-underway-to-run-medical-college-in-haridwar-on-ppp-mode/#respond Thu, 09 Jan 2025 10:35:16 +0000 https://sancharnow.com/?p=25370 राजकीय मेडिकल कॉलेज जगजीतपुर हरिद्वार को पीपीपी मोड पर चलने के विरोध में आज एमबीबीएस की छात्राओं की ओर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। एक सूत्रीय मांग को लेकर छात्राओं ने अपनी कक्षाएं छोड़कर धरना प्रदर्शन किया।

उधर, निदेशक चिकित्सा शिक्षा, डॉ आशुतोष सयाना ने बताय कि मेडिकल कॉलेज के संचालन को पीपीपी मोड पर दिए जाने से अध्ययनरत छात्रों की फीस नहीं बढ़ेगी। साथ ही छात्रों को अन्य सभी सुविधाएं सरकारी भी मेडिकल कॉलेज के समान ही मिलती रहेंगी। विज्ञापन

डाॅ. सयाना ने कहा कि इसी सत्र से मेडिकल कॉलेज हरिद्वार में 100 एमबीबीएस सीटों की मंजूरी मिली है, अब यहां विधिवत पढ़ाई भी शुरू हो गई है। इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज के बेहतर संचालन और मरीजों को अच्छी सुविधाएं देने के लिए, कॉलेज को पीपीपी मोड पर दिए जाने का निर्णय लिया गया है, लेकिन पीपीपी की शर्त में स्पष्ट किया गया है कि इससे अध्ययनरत छात्रों की फीस नहीं बढ़ेगी। साथ ही छात्रों को मिलने वाले सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र और डिग्रियों पर राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार ही दर्ज रहेगा।

इसी तरह भर्ती होने वाले मरीजों को उनके कार्ड के अनुसार आयुष्मान कार्ड या सीजीएचएस की दरों पर ही उपचार दिया जाएगा। कहा कि पीपीपी मोड पर दिए जाने का मकसद सिर्फ अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं को आधुनिक बनाना है। ताकि छात्रों और मरीजों को इसका अधिकतम लाभ मिल सके। इसलिए छात्रों या आम जन मानस को इस विषय में भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/09/preparations-underway-to-run-medical-college-in-haridwar-on-ppp-mode/feed/ 0 25370
अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन, सपा परिवार में शोक की लहर https://crimenews.live/2025/01/09/akhilesh-yadavs-uncle-rajpal-singh-yadav-passes-away/ https://crimenews.live/2025/01/09/akhilesh-yadavs-uncle-rajpal-singh-yadav-passes-away/#respond Thu, 09 Jan 2025 03:57:24 +0000 https://sancharnow.com/?p=25367 समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन हो गया है. अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ है, वह काफी समय से बीमार चल रहे थे. आज गुरुवार (9 जनवरी) की तड़के 4 बजे उनका निधन हुआ है, पैतृक गांव सैफई में उनका अंतिम संस्कार होगा.

वहीं राजपाल सिंह यादव के निधन पर सपा नेता और उनके भाई रामगोपाल यादव ने दुख जताया है. रामगोपाल यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“मैं अत्यंत दुख के साथ  ये सूचित कर रहा हूँ  कि मेरे अनुज राजपाल सिंह का  आज सुबह चार बजे मेदांता अस्पताल गुड़गांव  में असामयिक निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार मेरे पैतृक गाँव सैफई में आज दोपहर बाद किया जाएगा. प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे  और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति !”

सपा मुखिया के चाचा राजपाल यादव पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था. लेकिन गुरुवार तड़के वो जिंदगी की जंग हार गए और उन्होंने अंतिम सांस ली. राजपाल यादव के निधन के बाद पूरे समाजवादी कुनबे में शोक पसर गया है. उनके घर पर सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है.

सैफई में होगा अंतिम संस्कार

राजपाल यादव के पार्थिव शरीर को आज गुरुग्राम से उनके पैतृक गाँव सैफई ले जाया जाएगा. जहां कुछ समय के लिए उनका शव अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा. हालांकि उनका अंतिम संस्कार आज होगा या नहीं इसे लेकर अभी तक कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है. आज सैफई में एक बार फिर पूरा यादव कुनबा एकसाथ दिखाई देगा.

बता दें कि अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव पांच भाई थे.  इन पांच भाइयों में चौथे नंबर पर राजपाल सिंह यादव का नाम आता है. राजपाल यादव मुलायम सिंह से छोटे थे और शिवपाल यादव से बड़े थे. शिवपाल यादव सबसे छोटे भाई है. राजपाल के बेटे अंशुल भी सक्रिय राजनीति में हैं. अंशुल लगातार दूसरी बार निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं. राजपाल की पत्नी प्रेमलता यादव भी राजनीति रही. उन्होंने 2005 में प्रेमलता ने राजनीति में कदम रखा था. वो यादव परिवार की पहली महिला थी जो राजनीति में आईं. हालांकि बाद में शिवपाल सिंह यादव की पत्नी सरला यादव, अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव और प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव ने राजनीति में कदम रखा.

]]>
https://crimenews.live/2025/01/09/akhilesh-yadavs-uncle-rajpal-singh-yadav-passes-away/feed/ 0 25367
35 साल तक पुलिस को चकमा देकर होमगार्ड की नौकरी करता रहा हत्या का आरोपी, पोल खुली तो… https://crimenews.live/2025/01/09/the-murder-accused-kept-working-as-a-home-guard-by-dodging/ https://crimenews.live/2025/01/09/the-murder-accused-kept-working-as-a-home-guard-by-dodging/#respond Thu, 09 Jan 2025 03:52:00 +0000 https://sancharnow.com/?p=25364 आजमगढ़ः यूपी के आजमगढ़ में एक गैंगस्टर नकदू से नंदलाल बनकर होमगार्ड की नौकरी कर रहा था। भतीजे की शिकायत पर डीआईजी ने मामले की जांच कराई तो गैंगस्टर का फर्जीवाड़ा सामने आया। 35 साल से होमगार्ड की नौकरी करने वाला नकदू को अखिरकार निलंबित कर दिया गया है। जांच में फर्जीवाड़ा की पुष्टि होने पर पुलिस ने रानी की सराय थाने में उसके खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया है।

मामले की जांच आरोपी नकदू के भतीजे की शिकायत पर तत्कालीन डीआईजी वैभव कृष्ण ने जांच कराई थी। आरोपी नकदू के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती के कई मामले दर्ज थे। वह सितंबर 1989 से लेकर 2024 तक जिले के रानी की सराय और मेंहनगर थाने में नौकरी करता रहा लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

भतीजे नंदलाल ने डीआईजी से की थी शिकायत

जानकारी मुताबिक, आरोपी नकदू के भतीजे नंदलाल ने चाचा नकदू के खिलाफ तीन दिसंबर को तत्कालीन डीआईजी वैभव कृष्ण से शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि चाचा 35 साल से फर्जी तरीके से होमगार्ड की नौकरी कर रहे हैं। इस पर डीआईजी ने जांच के आदेश दिए। जांच में सामने आया कि रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकवारा निवासी नकदू पर 1984 में हत्या और साक्ष्य छुपाने का मुकदमा दर्ज हुआ था। नकदू ने 1984 में जहानागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले मुन्ना यादव की रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी थी।

1989 में हासिल की होमगार्ड की नौकरी 

कक्षा आठ का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर वर्ष 1989 में होमगार्ड की नौकरी हासिल की। आरोपी नकदू ने नौकरी पाने के लिए अपनी पहचान भी बदल दी। 1990 के पहले तक आरोपी की पहचान नकदू यादव पुत्र लोकई यादव के रूप में थी। इसके बाद वह 1990 में आरोपी नकदू से नंदलाल बन गया। आरोपी नंदलाल यादव पर 1988 में गैंगस्टर की कार्रवाई कर हिस्ट्रीशीटर में शामिल कर लिया गया था। इसके बाद भी आरोपी ने सितंबर 1989 को होमगार्ड विभाग ज्वाइन कर लिया। मजे की बात तो ये है कि हिस्ट्रीशीटर होने के बाद भी तत्कालीन रानी की सराय थाने और लोकल इंटेलिजेंस की टीम के प्रभारियों ने आरोपी होमगार्ड के चरित्र प्रमाण पत्र पर सितंबर 1992 में हस्ताक्षर भी कर दिए हैं।

आजमगढ़ के एसपी ने दी ये जानकारी

इस मामले में आजमगढ़ के एसपी हेमराज मीना में बताया कि रानी की सराय थाना क्षेत्र में एक फर्जीवाड़ा कर होमगार्ड की नौकरी करने का मामला सामने आया था। मामले की जांच हुई तो सही पाया गया। नकदू के खिलाफ रानी की सराय थाने में मुकदमे पंजीकृत है। उसके द्वारा कूट रचित दस्तावेज तैयार कर नाम में परिवर्तन किया गया था। पिछले 35 साल से वह मेहनगर थाने में नौकरी कर रहा था। उसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी किस प्रकार से पुलिस को चकमा देकर नौकरी करता था इसकी भी विभागीय जांच कराई जा रही है कि वह अब तक पुलिस की पकड़ में क्यों नहीं आया था। एसपी ने बताया कि आरोपी इस समय जेल में बंद है।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/09/the-murder-accused-kept-working-as-a-home-guard-by-dodging/feed/ 0 25364
पत्नी की बीमारी ठीक न हुई तो युवक ने तोड़ा द्वापर कालीन मंदिर का शिवलिंग, देवी प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त https://crimenews.live/2025/01/09/the-young-man-broke-the-shivling-of-the-dwapar-era-temple/ https://crimenews.live/2025/01/09/the-young-man-broke-the-shivling-of-the-dwapar-era-temple/#respond Thu, 09 Jan 2025 03:44:21 +0000 https://sancharnow.com/?p=25361 उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स की पत्नी की तबीयत नहीं ठीक हुई तो वो भगवान से नाराज हो गया. नाराज शख्स ने कुल्हाड़ी से शिवलिंग को खंडित कर दिया. युवक ने एक नहीं दो अलग-अलग मंदिरों में स्थापित शिवलिंग को तोड़ने का काम किया है. मंदिर में शिवलिंग तोड़े जाने की घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया. वहीं दूसरी तरफ पुलिस मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

जानकारी के मुताबिक, उन्नाव जिले के पुरवा थान क्षेत्र बिल्लेश्वर महादेव मंदिर और बिहार थाना क्षेत्र के वनखण्डेश्वर महादेव मंदिर में लोग रोज की तरह जल चढ़ाने गए तो दोनों प्राचीन मंदिर में शिवलिंग खंडित मिली. लोगों को जानकारी हुई तो लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा और हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग घटनास्थल पर पहुंच कर विरोध दर्ज किया.

सूचना मिलने पर दोनों थानों की पुलिस पहुंची, देखा कि अलग-अलग जगहों पर शिवलिंग खंडित पाया गया. लोगों का आक्रोश बढ़ता देख पुलिस ने पुरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले अवधेश कुमार कुर्मी को हिरासत में लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ के दौरान दोनों जगहों पर शिवलिंग तोड़ने की बात स्वीकार की है.

पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी बीमार पत्नी के ठीक न होने पर वो देवी-देवताओं से नाराज था. इसलिए उसने कुल्हाड़ी से शिवलिंग को नुकसान पहुंचाया है. आरोपी ने बताया कि वह पहले बिल्लेश्वर महादेव मंदिर गया और शिवलिंग को क्षतिग्रस्त किया फिर बाइक से बिहार थाना क्षेत्र में सजनी वनखंडेश्वर मंदिर में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया.

एएसपी अखिलेश सिंह ने कहा कि आरोपी व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर है. उसको हिरासत में ले लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है, अखिलेश सिंह ने बताया कि आरोपी ने घटना को स्वीकार किया है.

मंदिर के पुजारी ने क्या कहा?

मंदिर के पुजारी राकेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि ये मंदिर द्वापर युग का है. जिसका निर्माण भगवान श्रीकृष्ण ने कराया था. जिस समय मकरध्वज की परीक्षा लेने के लिए जा रहे थे, उस समय भगवान कृष्ण ने यहां पूजा की थी और इस शिवलिंग की स्थापना की थी. सावन और शिवरात्रि में महान मेला होता है और बाकी हर सोमवार को सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त आते है. लोगों की मान्यता है कि इस मंदिर पर पहला जलाभिषेक आज भी अश्वत्थामा ही करते है.

]]>
https://crimenews.live/2025/01/09/the-young-man-broke-the-shivling-of-the-dwapar-era-temple/feed/ 0 25361
यूपी के 30 PCS अधिकारी जल्द बन सकते हैं IAS, इस साल भी आएगी कई वैकेंसी https://crimenews.live/2025/01/09/30-pcs-officers-of-up-can-soon-become-ias/ https://crimenews.live/2025/01/09/30-pcs-officers-of-up-can-soon-become-ias/#respond Thu, 09 Jan 2025 03:37:13 +0000 https://sancharnow.com/?p=25358 उत्तर प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अफसरों के बाद पीसीएस के प्रमोशन की बारी है। यूपी के 30 पीसीएस को आईएएस बनने का मौका मिल सकता है। उच्च स्तर पर यह तैयारी चल रही है कि संघ लोक सेवा आयोग से उत्तर प्रदेश के लिए इस वर्ष की रिक्तियां भी घोषित कर दी जाएं, जिससे एक साथ ही दोनों चयन वर्ष के लिए विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) बैठक में प्रस्ताव रखा जा सके। संघ लोक सेवा आयोग ने पिछले वित्तीय वर्ष के लिए 17 जनवरी को डीपीसी कराने की तारीख दी है।​​​​​​​IFrame

संघ लोक सेवा आयोग हर साल राज्यों के लिए पीसीएस से आईएएस बनाने की रिक्तियां घोषित करता है। पिछले वर्ष के लिए 15 रिक्तियां उत्तर प्रदेश को मिली हैं। इन रिक्तियों के आधार पर वैसे तो डीपीसी हो जानी चाहिए थी, लेकिन पीसीएस अधिकारियों ने 8700 ग्रेड पे पाने के लिए इसमें हीला-हवाली करवा दी। इसके चलते तय समय से डीपीसी नहीं हो पाई, जबकि पीपीएस अधिकारियों की तय समय से डीपीसी होने से वे आईपीएस बनने के बाद नई तैनाती भी पा चुके हैं।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/09/30-pcs-officers-of-up-can-soon-become-ias/feed/ 0 25358
लखनऊ में कूड़े के ढेर में मिले बच्चे की बदली किस्मत, अमेरिकी कंपनी के CEO ने लिया गोद, अब US में रहेगा विवेक https://crimenews.live/2025/01/07/the-fate-of-the-child-found-in-the-garbage-heap-in-lucknow-changed/ https://crimenews.live/2025/01/07/the-fate-of-the-child-found-in-the-garbage-heap-in-lucknow-changed/#respond Tue, 07 Jan 2025 09:56:10 +0000 https://sancharnow.com/?p=25338 हज़ार बर्क़ गिरे लाख आंधियां उट्ठें, वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं…साहिर लुधियानवी का ये शेर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चरितार्थ होते देखा गया. तीन साल पहले कचरे के ढेर में बच्चे के रोने की आवाज़ सुनकर लोगों ने एक नवजात को शिशु संरक्षण गृह पहुंचाया था. अब इस बच्चे को एक अमेरिकी दंपति गोद लेंगे.

बच्चा किसका था, जानने का प्रशासन ने बहुत प्रयास किया. लेकिन कुछ पता नही चला और बच्चा लखनऊ के शिशु संरक्षण गृह में पलने लगा. यहीं पर उसे नाम दिया गया “विनायक”. अब ये नाम का असर है या बच्चे की तक़दीर कि गणपति की कृपा इस बच्चे पर हुई और बच्चा एक अमेरिकी दंपति को भा गया.

दंपति को पहले से एक बेटा है

एक एनआरआई जोकि अमेरिका में एक बड़ी कंपनी में सीईओ हैं, इस बच्चे को गोद लेने की सारी कागजी कार्रवाई पूरी कर चुके हैं.अपनी पत्नी के साथ वो कई बार लखनऊ आ चुके हैं. परिवार काफी सम्पन्न है और पहले से उनका एक बेटा है.

क्या बोले डीपीओ?

डीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि दंपति की इच्छा के बाद सारी कागज़ी कार्रवाई पूरी कर ली गई है. अब पासपोर्ट भी लगभग तैयार है. एडीएम के यहां बच्चे को गोद लेने संबंधी कार्रवाही में भी दम्पति मौजूद था. पिछले कुछ महीनो में दम्पति कई बार लखनऊ आ चुका है. वो लोग इस बच्चे के माता-पिता बनने को इच्छुक हैं.

आखिर क्यों बच्चे को लिया गोद?

एनआरआई दम्पति ने प्रशासन को बताया कि उनके सामने एक और बच्चा करने का विकल्प था. लेकिन उन्होंने तय कर रखा था कि वो एक ऐसे बच्चे को ही गोद लेंगे, जिसको उनकी जरूरत है. वो एक अनाथ बच्चे को मां-बाप के प्यार के साथ एक अच्छा भविष्य भी देना चाहते हैं. अगले हफ़्ते विनायक अपने मां बाप के साथ अमेरीका रवाना हो जाएगा.

]]>
https://crimenews.live/2025/01/07/the-fate-of-the-child-found-in-the-garbage-heap-in-lucknow-changed/feed/ 0 25338
HMPV संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन, ऐसे रहें सुरक्षित https://crimenews.live/2025/01/07/alert-in-uttarakhand-regarding-hmpv-infection-health-department-issued-guidelines-stay-saf/ https://crimenews.live/2025/01/07/alert-in-uttarakhand-regarding-hmpv-infection-health-department-issued-guidelines-stay-saf/#respond Tue, 07 Jan 2025 09:44:30 +0000 https://sancharnow.com/?p=25332 सीजनल इन्फ्लुएंजा ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस(एचएमपीवी) को लेकर उत्तराखंड भी अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीमारी को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड, बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड समेत सभी अन्य इंतजाम सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

प्रभारी महानिदेशक स्वास्थ्य डा. सुनीता टम्टा की ओर से जारी एडवाइजरी में बताया गया कि फिलहाल उत्तराखंड में किसी भी मरीज में बीमारी के लक्षणों की पुष्टि नहीं हुई है। पूरे विश्व में जरूर श्वसन तंत्र रोग का प्रसार हो रहा है।

इस बीमारी में भी अन्य श्वसन तंत्र रोगों के समान ही सर्दी जुकाम एवं फ्लू जैसे लक्षण पाए जाते हैं। सामान्य सर्दी जुकाम के लक्षणों की तरह बीमारी में भी लक्षण पाए जाते हैं। जो तीन से पांच दिन के भीतर ठीक हो जाती है।

ऐसे में डरने की जरूरत नहीं है। सिर्फ एहतियात के तौर पर बीमारी से रोकथाम को जरूरी दिशा निर्देशों का पालन किया जाए। सभी अस्पतालों को सभी जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। अस्पताल और समुदाय स्तर पर लक्षण वाले मरीजों की सघन निगरानी पर जोर दिया।

ऐसे मरीजों की अनिवार्य रूप से इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफोर्मेशन प्लेटफार्म पोर्टल में प्रविष्टि की जाए। समुदाय स्तर पर यदि किसी जगह बीमारी की क्लस्टरिंग मिलती है, तो उस स्थान पर जांच सुविधा की उपलब्धता और तत्काल नियंत्रण, रोकथाम की कार्रवाई की जाए।

इन बातों का रखें ध्यान

– बच्चों, बुजुर्गों समेत अन्य गंभीर रोग से ग्रसित लोगों में विशेष सावधानी बरती जाए।

– छींकते, खांसते समय नाक, मुंह को ढकने के लिए रूमाल, टिश्यू का इस्तेमाल करें।

– भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, साबुन पानी से हाथों को स्वच्छ रखें।

– अधिक मात्रा में पानी, तरल पदार्थों का सेवन करते हुए पौष्टिक आहार लें।

– सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण पर तत्काल डॉक्टर से परामर्श लें।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/07/alert-in-uttarakhand-regarding-hmpv-infection-health-department-issued-guidelines-stay-saf/feed/ 0 25332