एनसीआर – Crime News https://crimenews.live Thu, 09 Jan 2025 13:20:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा मात्र 24 मिनट में पहुंची किडनी, नोएडा पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बचा ली एक जिंदगी https://crimenews.live/2025/01/09/kidney-reached-greater-noida-from-faridabad-in-just-24-minutes/ https://crimenews.live/2025/01/09/kidney-reached-greater-noida-from-faridabad-in-just-24-minutes/#respond Thu, 09 Jan 2025 13:20:21 +0000 https://sancharnow.com/?p=25379 नोएडा पुलिस को सलाम! अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, दरअसल नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने अपनी सूझबूझ और सेवा के जरिए एक शख्स की जिंदगी बचा ली। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने फरीदाबाद से 24 मिनट में किडनी को अस्पताल पहुंचाकर एक शख्स की जान बचा ली। पुलिस ने इलके लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया और एक घंटे की दूरी को 24 मिनट में तय कर फरीदाबाद से किडनी नोएडा के यथार्थ अस्पताल पहुंचाई।

दरअसल, ग्रेटर नोए़डा वेस्ट के यथार्थ अस्पताल में एक मरीज का किडनी ट्रांसप्लांट होना था लेकिन किडनी देने वाला डोनर फरीदाबाद के अमृता अस्पताल में था। फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा की दूरी और समय की अनिवार्यता को देख अस्पताल प्रशासन ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस से मदद मांगी। नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ग्रीन कॉरिडोर बनाने का आदेश जारी कर दिया।

24 मिनट में तय किया एक घंटे का रास्ता

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश आते ही नोएडा पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए नोएडा के यथार्थ अस्पताल से फरीदाबाद तक ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया। पुलिस फरीदाबाद से एंबुलेंस को स्कॉट करती हुई ग्रेटर नोएडा तक लाई। रास्ते में कोई परेशानी न हो इसके लिए एंबुलेंस के आगे और पीछे पुलिस की गाड़ियां साथ तैनात रहीं। रास्ते की किसी भी रुकावट को दूर करने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस के सिपाही तैनात रहे। नोएडा पुलिस की मदद से एक घंटे में तय होने वाला रास्ता महज 24 मिनट में पूरा हो गया और शख्स की जान बच गई। पुलिस के सहयोग के लिए अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को धन्यवाद दिया।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/09/kidney-reached-greater-noida-from-faridabad-in-just-24-minutes/feed/ 0 25379
Noida News: रोडरेज में बीच-बचाव करने आए युवक की हार्टअटैक से मौत, तीन आरोपित गिरफ्तार https://crimenews.live/2025/01/09/young-man-who-came-to-intervene-in-road-rage-died/ https://crimenews.live/2025/01/09/young-man-who-came-to-intervene-in-road-rage-died/#respond Thu, 09 Jan 2025 10:59:48 +0000 https://sancharnow.com/?p=25376 नोएडाः ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में बुधवार को रोडरेज के विवाद में एक बाइक सवार और एक ऑटो सवार में भिड़ंत हो गई। इसके बाद बाइक सवार ने अपने कुछ साथियों को मौके पर बुला लिया और ऑटो चालक की मदद करने आए दूसरे ऑटो चालक को बुरी तरह से पीट दिया। इस पिटाई के चलते ऑटो चालक की मौत हो गई। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद अन्य की तलाश में जुटी टीम ने दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले में कुल तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत मुकेश कुमार अपनी ऑटो से रोजा जलालपुर से जा रहा था, तभी पीछे से मोटरसाइकिल सवार रविकांत ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिस पर मुकेश और रविकांत में झगड़ा शुरू हो गया। इसी बीच पीछे से चालक राजकुमार अपनी ऑटो में आ गया और बीच-बचाव करने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान बाइक सवार रविकांत ने अपने कुछ दोस्तों को भी बुला लिया और दोनों पक्षों के बीच झगड़ा होने लगा।

घटनास्थल पर पहुंचे बाइक सवार रविकांत के साथियों ने बुरी तरह से ऑटो चालक राजकुमार की पिटाई कर दी। जिसके बाद राजकुमार की हालत खराब हो गई। उसे तुरंत ही पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर कोई खास चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने बताया है कि इस घटना के बाद ऑटो चालक मुकेश की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया और आरोपी रविकांत को हिरासत में लिया गया था।

इसके अलावा अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। कुछ समय बाद पुलिस की टीम ने भी दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक थाना बिसरख पुलिस ने दो अन्य आरोपियों साहुल (24) और विकास कुमार (22) को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रविकांत (34) को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/09/young-man-who-came-to-intervene-in-road-rage-died/feed/ 0 25376
नोएडा की जिम, पूल और योगा सेंटरों में महिला ट्रेनरों की तैनाती हुई अनिवार्य; जाने डिटेल https://crimenews.live/2025/01/07/deployment-of-women-trainers-made-mandatory-in-noidas-gyms/ https://crimenews.live/2025/01/07/deployment-of-women-trainers-made-mandatory-in-noidas-gyms/#respond Tue, 07 Jan 2025 12:42:57 +0000 https://sancharnow.com/?p=25351 महिलाओं की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. नोएडा के जिम और स्‍वीमिंग पूल में अब महिला ट्रेनर तैनात किए जाएंगे. साथ ही ऐसी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर सिस्‍टम की स्‍थापना की जाएगी. इसके अलावा बिना आधार कार्ड के ऐसे सेंटरों पर एंटी भी बैन रहेगी.

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला 

दरअसल, पिछले दिनों उत्‍तर प्रदेश महिला आयोग ने सरकार को एक पत्र लिखकर सभी जिम और स्‍वीमिंग पूल में लेडी ट्रेनर की तैनाती करने की बात कही थी. इस पर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने नये नियम लागू कर दिए हैं. इसके तहत अब जिम, योगा और स्‍वीमिंग पूल जैसी जगहों पर महिला ट्रेनरों की तैनाती की जाएगी. इस संबंध में गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने खेल विभ्‍ज्ञाग को निर्देश भी दे दिया है.

सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर सिस्‍टम भी जरूरी 

नये नियम के तहत, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में जिम, स्‍वीमिंग पूल, योगा सेंटर और जुम्‍बा सेंटर जैसे स्‍थानों पर मेल ट्रेनर के साथ ही लेडी ट्रेनर भी अनिवार्य रूप से तैनात करने होंगे. खेल विभाग के अधिकारियों ने सभी जिम, योगा संचालकों को आदेश दे दिए हैं. इसमें महिला ट्रेनर के साथ ही सुरक्षा के सभी उपाय करने को कहा गया है. इन सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर सिस्‍टम लगाने को भी कहा गया है.

नोएडा के बाद अन्‍य जिलों में भी होगा लागू

बता दें कि इस नये नियम से जहां महिलाओं की सुरक्षा का ख्‍याल रखा जा सकेगा. वहीं, उन्‍हें जिम, योगा और स्‍वीमिंग पूल जैसे स्‍थानों पर संरक्षित वातावरण मिल सकेगा. इसके अलावा उन्‍हें बिना किसी चिंता के अपनी फ‍िटनेस और सेहत पर ध्‍यान रख सकेंगी. कई बार जिम, योगा और स्‍वीमिंग पूल जैसे स्‍थलों पर महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ जाती हैं. महिलाओं की सुरक्षा को देखते नया कदम उठाया गया है. माना जा रहा है कि नोएडा के बाद इस नये नियम को अन्‍य जिलों में भी लागू किया जा सकेगा.

]]>
https://crimenews.live/2025/01/07/deployment-of-women-trainers-made-mandatory-in-noidas-gyms/feed/ 0 25351
Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी टिकट बुकिंग, जानिए कब से उड़ान भरेंगे विमान https://crimenews.live/2025/01/07/ticket-booking-service-will-start-soon/ https://crimenews.live/2025/01/07/ticket-booking-service-will-start-soon/#respond Tue, 07 Jan 2025 12:35:40 +0000 https://sancharnow.com/?p=25341 ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब जल्द ही चालू होने वाला है. यहां से हवाई उड़ानें शुरू होने वाली हैं. ट्रायल उड़ानों के बाद काम तेजी से चल रहा है. दिसंबर में सफल परीक्षण के बाद एयरोड्रम लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया था. अब फ्लाइट शेड्यूलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.

टिकट बुकिंग की सुविधा

अगर सब कुछ सही रहा तो फरवरी तक टिकट बुकिंग की सुविधा भी शुरू हो सकती है. शुरुआत में इस एयरपोर्ट से ज्यूरिख, सिंगापुर और दुबई की फ्लाइट्स होंगी. इसके साथ ही 25 घरेलू उड़ानें भी होंगी. पहले दिन से 30 उड़ानें और दो कार्गो सेवाएं भी शुरू हो सकती हैं. नोएडा एयरपोर्ट की पहचान अब Aviation Map पर डीएक्सएन कोड के जरिए दर्ज हो जाएगी.

इस दिन से होगी शुरुआत

टिकट बुकिंग एयरपोर्ट के शुरू होने से 70 दिन पहले शुरू हो जाएगी. हालांकि, फ्लाइट शेड्यूल और संख्या में बदलाव हो सकता है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारी शैलेंद्र भाटिया के अनुसार, फ्लाइट शेड्यूलिंग फाइनल होते ही टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी. टिकट बुकिंग सर्विस के लिए 6 फरवरी की तारीख डिसाइड की गई है. वहीं 17 अप्रैल से कमर्शियल उड़ान को तय किया गया है.

वरदान साबित होगा जेवर एयरपोर्ट

ग्रेटर नोएडा में जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है. यह काम लगातार जोरो शोरो से हो रहा है. दिसंबर में सफल वैलिडेशन फ्लाइट के बाद एयरोड्रम लाइसेंस के लिए अप्लाई किया गया है. तब से ही फ्लाइट शेड्यूलिंग की प्रक्रिया भी तेज हो गई है. अगर सब कुछ ओके रहा तो इसी साल के फरवरी में टिकट बुकिंग की भी सर्विस भी शुरुआत हो जाएगी.

]]>
https://crimenews.live/2025/01/07/ticket-booking-service-will-start-soon/feed/ 0 25341
इंस्टाग्राम वाली दो दोस्तों को हुआ प्यार, शादी पर अड़ीं; नोएडा पुलिस से लगाई यह गुहार https://crimenews.live/2025/01/05/two-instagram-friends-fell-in-love/ https://crimenews.live/2025/01/05/two-instagram-friends-fell-in-love/#respond Sun, 05 Jan 2025 12:16:44 +0000 https://sancharnow.com/?p=25269 उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो लड़कियों की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई. इसके बाद दोनों ने कॉल पर बात करनी शुरू की. फिर एक साथ रहने का फैसला किया. वह अपने गांव से आकर उत्तर प्रदेश के नोएडा के गांव मामूरा में रहने लगीं. दोनों एक प्राइवेट कंपनी में काम करती हैं. अब लड़कियों ने शादी करने की कसम खा ली है. उनका कहना है कि वह एक-दूसरे को पति-पत्नी बना चुकी हैं.

दोनों लड़कियों की दोस्ती करीब एक से डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी. एक लड़की मध्य प्रदेश के जबलपुर तो वहीं दूसरी सहारनपुर की रहने वाली है. दोनों की दोस्ती जब प्यार में बदली तो दोनों ने साथ रहने के लिए अपना गांव छोड़ दिया और नोएडा में नौकरी करने के बहाने साथ में रहने लगीं. हालांकि दोनों एक प्राइवेट कंपनी में काम भी करती हैं. इसके बाद जब लड़कियों के परिजनों को दोनों के प्यार और शादी करने वाली बात पता चली तो उन्होंने इस शादी का विरोध किया. उन्होंने दोनों को नौकरी छोड़कर घर आने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं मानीं.

थाने पहुंच गईं दोनों लड़कियां

इसके बाद जबलपुर की रहने वाली लड़की का भाई उसे लेने नोए़डा आने लगा, तो दोनों लड़कियां परेशान हो गईं और थाने पहुंच गईं. उन्होंने पुलिस को अपने बारे में बताया और कहा कि सर हमारी शादी करा दें. पुलिस ने दोनों लड़कियों को समझाने की लाख कोशिश की, लेकिन दोनों अपनी बात पर अड़ी रहीं. फिर पुलिस ने दोनों के परिवार वालों को जानकारी दी और लड़कियों को समझाने की बात कही.

घरवालों के साथ जाने से इनकार

इसके साथ ही पुलिस ने लड़कियों को भी उनकी सुरक्षा की तसल्ली दी. जब लड़कियों के घरवाले उन्हें लेने पहुंचे, तो दोनों ने उनके साथ जाने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वह अगर परिजनों के साथ गईं, तो दोनों को अलग कर दिया जाएगा, जबकि वह एक दूसरे से शादी करना चाहती हैं. इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. जब एक लड़की को लड़की और लड़के को लड़के से प्यार हुआ और वह आपसे में शादी करना चाहते हों.

]]>
https://crimenews.live/2025/01/05/two-instagram-friends-fell-in-love/feed/ 0 25269
Noida Accident: कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत, हादसे में एक की मौत और चार लोग घायल https://crimenews.live/2025/01/05/car-and-tractor-trolley-collide/ https://crimenews.live/2025/01/05/car-and-tractor-trolley-collide/#respond Sun, 05 Jan 2025 12:11:12 +0000 https://sancharnow.com/?p=25266 रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के चचूरा गांव में शनिवार रात कोहरे के कारण ट्रैक्टर-ट्राली और ईको कार में आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत हो गई। वहीं कार में सवार पांच महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि बुलंदशहर के रहने वाले कुछ लोग उस्मानपुर गांव में गमी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। वहां से कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे।

चचूरा गांव में शनिवार रात करीब 8.45 बजे एक ट्रैक्टर के ट्रॉली से मारुति इको वैन की टक्कर हो गई। जिससे वैन में सवार जीशान निवासी खेतलपुर गांव भंसौली थाना चांदपुर देहात बुलंदशहर की मौत हो गई। वहीं अन्य सात लोगों को चोट आई है।घायलों की पहचान नदीम (30), मदीना (40), सायरा (45), परवीन (45), नाजरीन (50), संजीदा (50) निवासी खेतलपुर गांव भंसौली व समीर (18) निवासी सीमापुरी दिल्ली के रूप में हुई है। घायलों को तत्काल नजदीकी राणा अस्पताल झाझर में भर्ती कराया गया, जो खतरे से बाहर हैं।

पुलिस ने परिजन की शिकायत पर केस दर्ज किया है। प्राथमिक जांच में पता चला चला है कि कार को समीर चला रहा था। घटना के बाद से ट्रैक्टर का चालक फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाया गया है।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/05/car-and-tractor-trolley-collide/feed/ 0 25266
प्रयागराज जंक्शन पर बनकर तैयार एनसीआर का पहला गेमिंग जोन https://crimenews.live/2025/01/05/ncrs-first-gaming-zone-ready-at-prayagraj-junction/ https://crimenews.live/2025/01/05/ncrs-first-gaming-zone-ready-at-prayagraj-junction/#respond Sun, 05 Jan 2025 05:15:10 +0000 https://sancharnow.com/?p=25254 Sanchar Now। महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के क्रम में प्रयागराज रेल मण्डल भी कोई कसर बाकी नहीं रख रहा। एक ओर जहां प्रयागराज रेल मण्डल के सभी स्टेशनों का कायाकल्प किया जा चुका है, साथ ही महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल मेला ट्रेनें, आश्रय स्थल, टिकट घर के साथ कई अन्य सुविधाओं का विकास हो रहा है। इसी दिशा में प्रयागराज रेल मण्डल ने यात्रियों को सुखद अनुभव देने के लिए गेमिंग जोन का निर्माण किया है। उत्तर मध्य रेलवे का यह पहला गेमिंग जोन है जो महाकुम्भ से पहले प्रयागराज जंक्शन पर कार्य करना शुरू कर देगा। इसका लाभ महाकुम्भ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को मिलेगा।

उत्तर मध्य रेलवे का पहला गेमिंग जोन
महाकुम्भ 2025 के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मण्डल के स्टेशनों पर कई आधुनिक और उन्नत सेवाओं का निर्माण कर चुका है। इसी क्रम में प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म 6 के निकट, सिविल लाइंस साइड शुरू किया जा रहा गेमिंग जोन, उत्तर मध्य रेलवे का पहला गेमिंग जोन है। ये गेमिंग जोन हाई-एंड गेमिंग वीआर क्रिकेट बॉक्स, मोशन थिएटर, पीसी गेम्स, आर्केड गेम्स, जंगल सफारी, एयर हॉकी और वीआर गेम्स से लैस होगा। यात्री क्लासिक से लेकर आधुनिक आर्केड गेम्स तक कई तरह के खेलों का आनंद ले सकते हैं। यह जोन यात्रियों को मनोरंजन का अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए बनाया गया है। यह गेमिंग जोन फन स्पेस एलएलपी द्वारा स्थापित किया गया है।

देश-विदेश से आने वाले यात्री 24 घंटे ले सकेंगे गेमिंग जोन का आनंद
प्रयागराज जंक्शन पर गेमिंग ज़ोन के बारे में बताते हुए वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला ने कहा कि यह सुविधा न केवल यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएगी, बल्कि बच्चों, वयस्कों और वृद्धों जैसे सभी आयु समूहों के लिए भी इसका अनुभव बेहतर होगा। गेमिंग ज़ोन 24/7 खुला रहेगा और यात्री निर्धारित शुल्क पर टिकट खरीदकर इसका उपयोग कर सकेंगे। यह गेमिंग जोन मॉल में बने गेमिंग जोन की तर्ज पर बनाया गया है। यह पहल यात्रियों को बेहतर, आधुनिक व उन्नत सुविधाएं देने की दिशा में प्रयागराज मण्डल के प्रयासों का हिस्सा है। प्रयागराज रेल मण्डल इससे पहले ही प्रयागराज जंक्शन पर एग्जीक्यूटिव लाउंज और स्लीपिंग पॉडस जैसी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध करा चुका है। ये गेमिंग जोन देश-विदेश से आने वाले यात्रियों के मनोरंजन की विश्व स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराएगा।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/05/ncrs-first-gaming-zone-ready-at-prayagraj-junction/feed/ 0 25254
नोएडा में पुलिस भर्ती को ‘फर्जी’ दस्तावेज जमा कराने के आरोप में कॉन्स्टेबल समेत 4 गिरफ्तार https://crimenews.live/2025/01/04/4-including-a-constable-arrested-for-submitting-fake/ https://crimenews.live/2025/01/04/4-including-a-constable-arrested-for-submitting-fake/#respond Sat, 04 Jan 2025 12:10:29 +0000 https://sancharnow.com/?p=25224 नोएडा: गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 के लिए ‘‘फर्जी’’ दस्तावेज जमा कराने के आरोप में ‘प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी’ (पीएसी) के एक कांस्टेबल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य आरोपी अरविंद कुमार को एक जनवरी को गिरफ्तार किया गया जो वाराणसी में पीएसी की 36वीं वाहिनी में कांस्टेबल के पद पर तैनात है और फर्जीवाड़े में शामिल उसके अन्य साथी विशाल, तुषार तथा अंकित को शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस लाइन में ‘उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023’ के लिए दस्तावेज सत्यापन और बायोमेट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया जारी है।

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘एक अभ्यर्थी 30 दिसंबर को दस्तावेज सत्यापन और बायोमेट्रिक सत्यापन प्रक्रिया में भाग लेने लिए आया जिसने अपना नाम बदलकर ‘अभय सिंह’ कर लिया और 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा दोबारा पास करने के प्रमाण पत्रों के आधार पर उपरोक्त भर्ती के लिए पंजीकरण किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान मामला संदिग्ध पाया गया। गहन पूछताछ करने पर अभ्यर्थी ने अपना असली नाम अरविंद कुमार बताया।’’

प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध इकोटेक-तीन पुलिस थाने में 31 जनवरी को मुकदमा दर्ज करवाया गया और पुलिस ने एक जनवरी को उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जबकि उसके साथियों को तीन जनवरी को गिरफ्तार किया गया।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/04/4-including-a-constable-arrested-for-submitting-fake/feed/ 0 25224
शिल्पी मर्डर केस में नोएडा पुलिस ने लगाई चार्जशीट, बच्चे और दो दोस्त समेत 27 लोगों को बनाया गवाह https://crimenews.live/2025/01/03/noida-police-filed-chargesheet-in-shilpi-murder-case/ https://crimenews.live/2025/01/03/noida-police-filed-chargesheet-in-shilpi-murder-case/#respond Fri, 03 Jan 2025 12:17:14 +0000 https://sancharnow.com/?p=25178 दिल्ली से सटे नोएडा में दो महीने पहले हुए शिल्पी हत्याकांड मामले में पुलिस ने 150 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी। इस चार्जशीट में 27 लोगों को गवाह बनाया गया है, जिसमें उसका बच्चा भी शामिल है। साथ ही आरोपी के दो दोस्तों ने भी शिल्पी की हत्या के मामले में पुलिस को गवाही दी है। आरोपी ने हत्या के बाद अपने अपराध को स्वींकार करते हुए दोस्तों को बताया था।

पति और चार साल के बच्चे के साथ रहती थी शिल्पी

उत्तर प्रदेश के जिला कन्नौज के गुरुसायगंज जिले की निवासी शिल्पी अपने पति अजय तिवारी और चार साल के छोटे बेटे के साथ नोएडा के सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के छिजारसी गांव में किराए के मकान में रहती थी। अजय मजदूरी का काम करता था और बड़ा बेटा कन्नौज में दादा-दादी के पास रहता है। 13 नवंबर की सुबह अजय अपने घर से काम के लिए निकला था। घर पर पत्नी शिल्पी, उसका दोस्त प्रदीप और चार साल का बेटा था। देर शाम को मकान मालिक कुलदीप शर्मा ने नोएडा पुलिस को फोन पर सूचना दी कि शिल्पी का शव उसके कमरे में पड़ा हुआ है। जब अजय घर लौटा, तो उसने बताया कि शिल्पी के साथ घर में प्रदीप नाम का युवक भी था। पुलिस ने चंद घंटों बाद प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया।

चार साल के बच्चे के सामने मां को उतारा मौत के घाट

प्रदीप ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो एक कैब चालक है और शादीशुदा भी है। उसका 18 साल का बेटा और 11 साल की बेटी है। तीन साल पहले उसकी मुलाकात शिल्पी से हुई और धीरे-धीरे प्यार हो गया। वो शिल्पी से पति अजय और बच्चों को छोड़कर साथ रहने के लिए कहता था।लेकिन, शिल्पी नहीं मानी। 13 नवंबर की शाम दोनों में झगड़ा हुआ और हाथापाई के बाद उसने शिल्पी का गला दबाकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया। प्रदीप ने जब शिल्पी का गला दबाया, उस समय शिल्पी का चार साल का बेटा भी वहीं था।

आरोपी के दोस्तों ने भी दी गवाही

काउंसलिंग के दौरान बच्चे ने रोते हुए आंखों देखी घटना पुलिस को बताई थी। पुलिस ने प्रदीप के दो दोस्तों को भी गवाह बनाया है। प्रदीप ने शिल्पी की हत्या की और फिर वो इन्हीं दोस्तों के पास गया था। उसने इन दोस्तों को सारी बात बताई थी। पुलिस ने मकान मालिक और पड़ोसियों को भी गवाह बनाया है। प्रत्यक्षदर्शी चार साल के बच्चे समेत 27 लोगों को गवाह बनाया गया है।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/03/noida-police-filed-chargesheet-in-shilpi-murder-case/feed/ 0 25178
ग्रेटर नोएडा में 100 करोड़ की अवैध संपत्ति पर गरजा बुलडोजर, भूमाफिया से कब्जा मुक्त हुई जमीन https://crimenews.live/2025/01/03/bulldozers-roared-on-illegal-property-worth-100-crores-in-greater-noida/ https://crimenews.live/2025/01/03/bulldozers-roared-on-illegal-property-worth-100-crores-in-greater-noida/#respond Fri, 03 Jan 2025 11:42:09 +0000 https://sancharnow.com/?p=25174 यमुना के डूब क्षेत्र में बन रहे चार अवैध फार्म हाउस पर गुरुवार को जिला प्रशासन का बुलडोजर चला। सिकंदरपुर, मोतीपुर और घरबरा में करीब छह घंटे तक चली कार्रवाई के बाद ग्राम सभा की 500 बीघा से अधिक जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। जमीन की कीमत 200 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई।

एडीएम न्यायिक भैरपाल सिंह और सदर तहसीलदार अजय कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी कि सिकंदरपुर में यमुना के डूब क्षेत्र में ग्राम सभा की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर दो फार्म हाउस का निर्माण किया जा रहा है। भू माफिया यहां पर फार्म हाउस बना रहे हैं, वेदा फार्म हाउस ने 72 बीघा जमीन पर कब्जा किया हुआ था, जबकि लोटस ने 150 बीघा जमीन कब्जाई हुई थी।

यह ग्राम सभा की जमीन है। यहां पर भू माफिया लोगों को भी जमीन खरीदने के लिए भ्रमित कर रहे हैं। इसके अलावा मोतीपुर में 250 बीघा और घरबरा में 100 बीघा में फार्म हाउस का निर्माण किया जा रहा था। गुरुवार को सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौके पर अवैध निर्माण होता पाया । भू माफिया फार्म हाउस का निर्माण कर रहे थे, उन्होंने कई मीटर लंबी सड़क का निर्माण तक कर लिया था। प्रशासन के मुताबिक लंबे समय से फार्म के निर्माण का कार्य किया जा रहा था। प्रशासन की टीम को देखते ही भू माफिया मौके से फरार हो गए। प्रशासन के मुताबिक कब्जामुक्त कराई जमीन की कीमत 200 करोड़ रुपये आंकी गई।

शाम छह बजे तक कार्रवाई

सदर तहसील प्रशासन की टीम करीब 11 बजे टीम मौके पर पहुंची। अवैध निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद छह जेसीबी को मौके पर बुलाया गया और ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई। फार्म हाउस के लिए बनी सड़क और दीवारों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। शाम छह बजे कार्रवाई पूरी हुई।

अन्य फार्म हाउस भी रडार पर

चार अवैध फार्म हाउस को ध्वस्त करने के बाद प्रशासन ने क्षेत्र में बने अन्य फार्म हाउस पर कार्रवाई की तैयारी कर ली है। भू माफिया को नोटिस जारी कर निर्माण हटाने के लिए चेतावनी दी जाएगी। निर्माण नहीं हटाया तो प्रशासन बुल्डोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा। हालांकि इससे पूर्व भी कई बार प्रशासन ने नोटिस जारी किए हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी।

एसडीएम सदर चारुल यादव ने कहा, ‘प्रशासन की टीम ने निर्माणाधीन चार फार्म हाउस पर बुल्डोजर चलाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। करीब छह जेसीबी की मदद से निर्माण ध्वस्त कराने के बाद चेतावनी जारी की गई है।’

]]>
https://crimenews.live/2025/01/03/bulldozers-roared-on-illegal-property-worth-100-crores-in-greater-noida/feed/ 0 25174