ग्रेटर नोएडा – Crime News https://crimenews.live Thu, 09 Jan 2025 14:10:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 जापानी प्रतिनिधिमंडल ने जापानी सिटी और मेडिकल डिवाइस पार्क का किया दौरा, यीडा के अधिकारियों से हुई चर्चा https://crimenews.live/2025/01/09/japanese-delegation-visits-japan-city-and-medical-device-park/ https://crimenews.live/2025/01/09/japanese-delegation-visits-japan-city-and-medical-device-park/#respond Thu, 09 Jan 2025 14:10:38 +0000 https://sancharnow.com/?p=25387 संचार नाउ,ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जापानी सिटी विकसित की जाएगी। इसको लेकर जापान का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को यमुना प्राधिकरण पहुंचा। जापान के प्रतिनिधिमंडल ने यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात की और विकास को लेकर चर्चा की। इसके बाद जापानी प्रतिनिधिमंडल और यमुना प्राधिकरण के अधिकारी यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में पहुंचे और इलाके का दौरा किया।

दरअसल, यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस एयरपोर्ट से 2025 में उड़ाने शुरू हो जाएंगी। जिसको लेकर फरवरी से यहां पर टिकट की बुकिंग शुरू होने वाली है। इसके साथ ही यहां पर इंटरनेशनल फिल्म सिटी का निर्माण भी किया जा रहा है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार हो रही विकास को देखते हुए यहां पर जापानी सिटी बसई जाएगी।

यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि जापानी डेलिगेशन में यासुहिरो सेन्शो, एमडी सेन्शो गुमी, डॉ सेमुअल जेके अब्राहम, केनजी शिबूया, सीईओ मेडिकल एक्सीलेंस जापान और इकोनॉमिक रिचर्स इंस्टिट्यूट फ़ॉर आशियान एन्ड ईस्ट इंडिया व साने सकुराई शामिल रहे। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ यमुना प्राधिकरण के प्रशासनिक कार्यालय का दौरा किया। जिसका मुख्य उद्देश्य यीडा में मेडिकल डिवाइस पार्क परियोजना निवेश निर्माता और अन्य भूमि विवरणों को समझना है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के साथ यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने सेक्टर 28 में मेडिकल डिवाइस पार्क की साइट का भी दौरा किया।

शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि यमुना प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में शामिल रहे। बैठक की शुरुआत मेडिकल डिवाइस पार्क पर यीडा की प्रस्तुति के साथ हुई। जिसे यमुना प्राधिकरण की ओएसडी शैलेंद्र भाटिया और प्रवीण मित्तल द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान यमुना प्राधिकरण के अधिकारी और जापानी प्रतिनिधिमंडल ने कई एमओयू पर हस्ताक्षर करने में रुचि दिखाई। जिसमे यीडा के साथ चिकित्सा उपकरण और प्रौद्योगिकी पार्क, फार्मा अनुसंधान और स्वास्थ्य सेवा विभाग उत्तर प्रदेश को बढ़ावा देना है। इन्वेस्ट यूपी के साथ हेल्थ केयर मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/09/japanese-delegation-visits-japan-city-and-medical-device-park/feed/ 0 25387
फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा मात्र 24 मिनट में पहुंची किडनी, नोएडा पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बचा ली एक जिंदगी https://crimenews.live/2025/01/09/kidney-reached-greater-noida-from-faridabad-in-just-24-minutes/ https://crimenews.live/2025/01/09/kidney-reached-greater-noida-from-faridabad-in-just-24-minutes/#respond Thu, 09 Jan 2025 13:20:21 +0000 https://sancharnow.com/?p=25379 नोएडा पुलिस को सलाम! अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, दरअसल नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने अपनी सूझबूझ और सेवा के जरिए एक शख्स की जिंदगी बचा ली। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने फरीदाबाद से 24 मिनट में किडनी को अस्पताल पहुंचाकर एक शख्स की जान बचा ली। पुलिस ने इलके लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया और एक घंटे की दूरी को 24 मिनट में तय कर फरीदाबाद से किडनी नोएडा के यथार्थ अस्पताल पहुंचाई।

दरअसल, ग्रेटर नोए़डा वेस्ट के यथार्थ अस्पताल में एक मरीज का किडनी ट्रांसप्लांट होना था लेकिन किडनी देने वाला डोनर फरीदाबाद के अमृता अस्पताल में था। फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा की दूरी और समय की अनिवार्यता को देख अस्पताल प्रशासन ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस से मदद मांगी। नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ग्रीन कॉरिडोर बनाने का आदेश जारी कर दिया।

24 मिनट में तय किया एक घंटे का रास्ता

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश आते ही नोएडा पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए नोएडा के यथार्थ अस्पताल से फरीदाबाद तक ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया। पुलिस फरीदाबाद से एंबुलेंस को स्कॉट करती हुई ग्रेटर नोएडा तक लाई। रास्ते में कोई परेशानी न हो इसके लिए एंबुलेंस के आगे और पीछे पुलिस की गाड़ियां साथ तैनात रहीं। रास्ते की किसी भी रुकावट को दूर करने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस के सिपाही तैनात रहे। नोएडा पुलिस की मदद से एक घंटे में तय होने वाला रास्ता महज 24 मिनट में पूरा हो गया और शख्स की जान बच गई। पुलिस के सहयोग के लिए अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को धन्यवाद दिया।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/09/kidney-reached-greater-noida-from-faridabad-in-just-24-minutes/feed/ 0 25379
इंडसफूड मैन्युफैक्चरिंग और एग्री टेक 2025 का ग्रेटर नोएडा में हुआ शुभारंभ https://crimenews.live/2025/01/09/indusfood-manufacturing-and-agri-tech-2025-launched-in-greater-noida/ https://crimenews.live/2025/01/09/indusfood-manufacturing-and-agri-tech-2025-launched-in-greater-noida/#respond Thu, 09 Jan 2025 12:36:02 +0000 https://sancharnow.com/?p=25380 Sanchar Now। भारत के खाद्य और पर उद्योग के सबसे बड़े प्रदर्शनी में से एक इंडसफूड मैन्युफैक्चरिंग और इंडसफ़ूड एग्री टेक 2025 का ग्रेटर नोएडा में शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में 300 से अधिक प्रदर्शकों ने भाग लिया और यह 2700 वर्ग मीटर के प्रदर्शनी क्षेत्र में फैला हुआ है। इसमें श्रीलंका, बांग्लादेश, मिश्र और अमेरिका जैसे देशों से डेलिगेशन और 500 प्लस अंतरराष्ट्रीय खरीददारों की भागीदारी रहेगी। इस प्रदर्शनी का आयोजन 9 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक होगा।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे इस कार्यक्रम का उद्घाटन वाणिज्य- उद्योग और इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जतिन प्रसाद ने किया। इस मौके पर उन्होंने इसे खाद्य प्रसंस्करण मूल्य श्रृंखला में भारत की क्षमता का एक अद्वितीय मंच साबित होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सरकार के प्रयासों ने आधुनिक बुनियादी ढांचे आधुनिक तकनीक और प्रगतिशील कृषि प्रथाओं के संयोजन से एक मजबूत स्थिति की तंत्र बनाया है। भारत खाद्य उद्योग, कृषि और उद्योग के बीच एक पल है जो स्थिरता और नवाचार के लिए वैश्विक मानक स्थापित कर रहा है।

इस मौके पर इंडिया एक्सपो सेंटर लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने कहा कि ट्रेड प्रमोशन काउंसलिंग ऑफ इंडिया (TPCI) और इंडिया एक्सपो सेंटर लिमिटेड (IEML) के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह कार्यक्रम एक मजबूत साझेदारी को दर्शाता है। इससे खाद्य उद्यमी विशेषज्ञ नवाचार और वैश्विक पहुंच का लाभ उठा रहे हैं।

ट्रेड प्रमोशन काउंसलिंग ऑफ इंडिया (TPCI) के अध्यक्ष मोहित सिंगला ने वाणिज्य मंत्रालय कृषि मंत्रालय और पशुपालन विभाग से मिल रहे मजबूत समर्थन की सराहना की। जिसने इस कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय मानकों तक पहुंचा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि TPCI और IEML के बीच साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है। जो भारत को एफबीबी क्षेत्र में नवाचार और व्यापारिक अवसरों के लिए प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित कर रही है।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/09/indusfood-manufacturing-and-agri-tech-2025-launched-in-greater-noida/feed/ 0 25380
नोएडा की जिम, पूल और योगा सेंटरों में महिला ट्रेनरों की तैनाती हुई अनिवार्य; जाने डिटेल https://crimenews.live/2025/01/07/deployment-of-women-trainers-made-mandatory-in-noidas-gyms/ https://crimenews.live/2025/01/07/deployment-of-women-trainers-made-mandatory-in-noidas-gyms/#respond Tue, 07 Jan 2025 12:42:57 +0000 https://sancharnow.com/?p=25351 महिलाओं की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. नोएडा के जिम और स्‍वीमिंग पूल में अब महिला ट्रेनर तैनात किए जाएंगे. साथ ही ऐसी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर सिस्‍टम की स्‍थापना की जाएगी. इसके अलावा बिना आधार कार्ड के ऐसे सेंटरों पर एंटी भी बैन रहेगी.

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला 

दरअसल, पिछले दिनों उत्‍तर प्रदेश महिला आयोग ने सरकार को एक पत्र लिखकर सभी जिम और स्‍वीमिंग पूल में लेडी ट्रेनर की तैनाती करने की बात कही थी. इस पर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने नये नियम लागू कर दिए हैं. इसके तहत अब जिम, योगा और स्‍वीमिंग पूल जैसी जगहों पर महिला ट्रेनरों की तैनाती की जाएगी. इस संबंध में गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने खेल विभ्‍ज्ञाग को निर्देश भी दे दिया है.

सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर सिस्‍टम भी जरूरी 

नये नियम के तहत, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में जिम, स्‍वीमिंग पूल, योगा सेंटर और जुम्‍बा सेंटर जैसे स्‍थानों पर मेल ट्रेनर के साथ ही लेडी ट्रेनर भी अनिवार्य रूप से तैनात करने होंगे. खेल विभाग के अधिकारियों ने सभी जिम, योगा संचालकों को आदेश दे दिए हैं. इसमें महिला ट्रेनर के साथ ही सुरक्षा के सभी उपाय करने को कहा गया है. इन सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर सिस्‍टम लगाने को भी कहा गया है.

नोएडा के बाद अन्‍य जिलों में भी होगा लागू

बता दें कि इस नये नियम से जहां महिलाओं की सुरक्षा का ख्‍याल रखा जा सकेगा. वहीं, उन्‍हें जिम, योगा और स्‍वीमिंग पूल जैसे स्‍थानों पर संरक्षित वातावरण मिल सकेगा. इसके अलावा उन्‍हें बिना किसी चिंता के अपनी फ‍िटनेस और सेहत पर ध्‍यान रख सकेंगी. कई बार जिम, योगा और स्‍वीमिंग पूल जैसे स्‍थलों पर महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ जाती हैं. महिलाओं की सुरक्षा को देखते नया कदम उठाया गया है. माना जा रहा है कि नोएडा के बाद इस नये नियम को अन्‍य जिलों में भी लागू किया जा सकेगा.

]]>
https://crimenews.live/2025/01/07/deployment-of-women-trainers-made-mandatory-in-noidas-gyms/feed/ 0 25351
Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी टिकट बुकिंग, जानिए कब से उड़ान भरेंगे विमान https://crimenews.live/2025/01/07/ticket-booking-service-will-start-soon/ https://crimenews.live/2025/01/07/ticket-booking-service-will-start-soon/#respond Tue, 07 Jan 2025 12:35:40 +0000 https://sancharnow.com/?p=25341 ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब जल्द ही चालू होने वाला है. यहां से हवाई उड़ानें शुरू होने वाली हैं. ट्रायल उड़ानों के बाद काम तेजी से चल रहा है. दिसंबर में सफल परीक्षण के बाद एयरोड्रम लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया था. अब फ्लाइट शेड्यूलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.

टिकट बुकिंग की सुविधा

अगर सब कुछ सही रहा तो फरवरी तक टिकट बुकिंग की सुविधा भी शुरू हो सकती है. शुरुआत में इस एयरपोर्ट से ज्यूरिख, सिंगापुर और दुबई की फ्लाइट्स होंगी. इसके साथ ही 25 घरेलू उड़ानें भी होंगी. पहले दिन से 30 उड़ानें और दो कार्गो सेवाएं भी शुरू हो सकती हैं. नोएडा एयरपोर्ट की पहचान अब Aviation Map पर डीएक्सएन कोड के जरिए दर्ज हो जाएगी.

इस दिन से होगी शुरुआत

टिकट बुकिंग एयरपोर्ट के शुरू होने से 70 दिन पहले शुरू हो जाएगी. हालांकि, फ्लाइट शेड्यूल और संख्या में बदलाव हो सकता है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारी शैलेंद्र भाटिया के अनुसार, फ्लाइट शेड्यूलिंग फाइनल होते ही टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी. टिकट बुकिंग सर्विस के लिए 6 फरवरी की तारीख डिसाइड की गई है. वहीं 17 अप्रैल से कमर्शियल उड़ान को तय किया गया है.

वरदान साबित होगा जेवर एयरपोर्ट

ग्रेटर नोएडा में जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है. यह काम लगातार जोरो शोरो से हो रहा है. दिसंबर में सफल वैलिडेशन फ्लाइट के बाद एयरोड्रम लाइसेंस के लिए अप्लाई किया गया है. तब से ही फ्लाइट शेड्यूलिंग की प्रक्रिया भी तेज हो गई है. अगर सब कुछ ओके रहा तो इसी साल के फरवरी में टिकट बुकिंग की भी सर्विस भी शुरुआत हो जाएगी.

]]>
https://crimenews.live/2025/01/07/ticket-booking-service-will-start-soon/feed/ 0 25341
महिला आयोग की सिफारिश के बाद जिम, स्विमिंग पूल व योग केंद्रों में महिला ट्रेनर अनिवार्य https://crimenews.live/2025/01/07/after-the-recommendation-of-the-womens-commission-women-trainers-are-mandatory-in-gyms-swimming-pools-and-yoga-centers/ https://crimenews.live/2025/01/07/after-the-recommendation-of-the-womens-commission-women-trainers-are-mandatory-in-gyms-swimming-pools-and-yoga-centers/#respond Tue, 07 Jan 2025 10:07:01 +0000 https://sancharnow.com/?p=25342 Sanchar Now। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सिफारिश पर गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने सभी जिम, स्विमिंग पूल और योग केंद्रों पर महिला ट्रेनर को नियुक्त करना अनिवार्य कर दिया है। इसको लेकर गौतम बुद्ध नगर में खेल विभाग के द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही जिले में चल रहे अवैध रूप से जिम व स्विमिंग पुलों पर भी सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रशासन ने निर्देश दिए है।

दरअसल, गौतम बुध नगर में महिलाओं की सुरक्षा और उनको रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में प्रशासन ने महिला आयोग की सिफारिश पर बड़ा कदम उठाया है। गौतम बुध नगर खेल विभाग की तरफ से जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि गौतम बुध नगर में सभी जिम, स्विमिंग पुल व योग केंद्रों पर महिला ट्रेनर को नियुक्त करना अनिवार्य है। जिले में निर्देश का पालन न करने वाले सभी केंद्रों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।

गौतम बुध नगर की खेल अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के सभी होटलों, स्कूलों, सोसाइटियों सहित पूरे जिले में सभी जिम, स्विमिंग पूल और योग केंद्रों में महिला ट्रेनर को रखना अनिवार्य है। इसके लिए गौतम बुद्ध नगर प्रशासन पिछले काफी समय से कार्रवाई कर रहा है लेकिन अब महिला आयोग के आदेश आने के बाद इसको प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। जिले में चल रहे सभी जिम, स्विमिंग पूल में योग केंद्रों पर महिला ट्रेनर वर्तमान में चल रहे पुरुष ट्रेनर के साथ काम करेगी। इसके लिए खेल विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

अनीता नागर ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में पिछले साल कई ऐसी शिकायत आई थी। जिसके बाद महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए खेल विभाग के द्वारा सोसाइटियों, स्कूल होटल , जिम व योग केंद्रों पर महिला ट्रेनर को अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए गए थे। इस कदम से जहां महिलाओं को रोजगार मिलेगा वही महिलाओं को सुरक्षा व सुरक्षित वातावरण भी मिलेगा।

अवैध जिम, स्विमिंग पूल व योग केंद्रों के खिलाफ चलेगा अभियान

खेल अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि जिले में सभी जिम, स्विमिंग पूल व योग केंद्रों में महिला ट्रेनर को नियुक्त करने के साथ ही अवैध जिम, स्विमिंग पूल व योग केंद्रों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले वर्ष में जिले में अवैध रूप से चल रहे 198 केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिले में अवैध रूप से चल रहे जिम, स्विमिंग पूल व योग केंद्रों के खिलाफ विभाग के द्वारा अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा

]]>
https://crimenews.live/2025/01/07/after-the-recommendation-of-the-womens-commission-women-trainers-are-mandatory-in-gyms-swimming-pools-and-yoga-centers/feed/ 0 25342
यीडा आवासीय भूखंड योजना के ड्रॉ में प्लॉट में मिलने वालों को कल तक वापस होगी धनराशि https://crimenews.live/2025/01/07/those-who-got-plots-in-the-draw-of-yida-residential-plot-scheme-will-get-their-money-back-by-tomorrow/ https://crimenews.live/2025/01/07/those-who-got-plots-in-the-draw-of-yida-residential-plot-scheme-will-get-their-money-back-by-tomorrow/#respond Tue, 07 Jan 2025 09:00:17 +0000 https://sancharnow.com/?p=25333 Sanchar Noida। यमुना प्राधिकरण ने बीते दिनों एक आवासीय भूखंड योजना लॉन्च की थी। जिसके लिए 27 दिसंबर को ड्रॉ का आयोजन किया गया। इस योजना में जिन लोगों के ड्रॉ में प्लॉट नहीं निकले हैं उनके द्वारा बैंक में जमा की गई धनराशि को वापस करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है आज मंगलवार से उनके खातों में यह राशि भेजी जाएगी। इसके साथ यदि किसी आवेदक के खाते में किसी कारणवश यह धन वापस नहीं पहुच पाता है तो वह प्राधिकरण कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

दरअसल, बीते दिनों यमुना प्राधिकरण ने 451 आवासीय भूखंडों की योजना निकाली थी। जिसमें 1,11,703 आवेदकों ने फॉर्म भर कर आवेदन किया था। इसके लिए 27 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा इंडिया एक्सपो मार्ट में ड्रा का आयोजन किया गया। इस ड्रॉ में 451 सफल आवेदकों को भूखंड आवंटित किए गए जबकि शेष आवेदकों की धनराशि वापस लौटी जानी है। शनिवार और रविवार को बैंक बंद होने के कारण धन वापसी की प्रक्रिया नहीं हो सकी।

कल बुधवार तक सभी आवेदकों के खाते में धनराशि पहुंच जाएगी। शनिवार और रविवार को बैंक बंद होने के कारण धनराशि वापसी की प्रक्रिया में देरी हुई थी। कई बार खाते के नंबर और नाम में गड़बड़ी के कारण धन वापसी में रुकावट आ जाती है। वही जिन आवेदकों को धन वापसी नहीं मिल पाता है वह प्राधिकरण कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। जबकि ड्रा में शामिल सफल आवेदकों को भूखंड की कीमत का भुगतान 60 दिनों के भीतर करना होगा। अन्यथा 61वें दिन से जुर्माना नहीं का प्रावधान लागू हो जाएगा। अवंतियों को एक सप्ताह के भीतर आवंटन पत्र उनके पते पर डाक के माध्यम से भेजा जाएगा।

ग्रेटर नोएडा के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है और अप्रैल 2025 से यहां से उड़ाने शुरू हो जाएंगे। जिसके चलते यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार सपनों का आशियाना बनाने के लिए लोग प्रयासरत हैं। यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना में लगातार लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस लेकिन इस आवासीय भूखंड योजना में केवल 451 आवेदकों का ही एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना सफल हो पाया है।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/07/those-who-got-plots-in-the-draw-of-yida-residential-plot-scheme-will-get-their-money-back-by-tomorrow/feed/ 0 25333
सीएम योगी से मिला किसानों का प्रतिनिधि मंडल, मांगो को जल्द पूरा होने का मिला अश्वांसन https://crimenews.live/2025/01/06/a-delegation-of-farmers-met-cm-yogi/ https://crimenews.live/2025/01/06/a-delegation-of-farmers-met-cm-yogi/#respond Mon, 06 Jan 2025 12:36:23 +0000 https://sancharnow.com/?p=25304 Sanchar Now। गौतम बुध नगर में आंदोलनरत किसानों का संगठन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। किसानो के मुद्दों पर 45 मिनट तक गहनता से गंभीर चर्चा की गई और उसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने कहां की मुख्यमंत्री ने किसानों की मांगों को हल करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान किसान नेताओं ने किसानों के 10% आवासीय भूखंड, बढ़ा हुआ मुआवजा और नए भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने की मांग की है।

दरअसल, गौतम बुध नगर के किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। बीते दिनों किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था हालांकि अब जेल से सभी किसान रिहा हो गए हैं। किसान नेताओं ने अधिकारियों से भी अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की। उसके बाद अब किसान नेताओं के एक प्रतिनिधि लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। किसान नेताओं ने मुलाकात को सकारात्मक बताया और कहा कि जल्द ही मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिला है। भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष रूपेश वर्मा और किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के साथ राष्ट्रीय लोक दल के विधायक राजपाल बालियां सहित प्रीतिनिधि मंडल के रूप में आंदोलन रत किसानों के मुद्दों पर चर्चा की।

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भारतीय किसान यूनियन, अखिल भारतीय किसान सभा और किसान एकता संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने किसानों के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। किसानों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतम बुद्ध नगर के किसानों के मुद्दों को लेकर गंभीर है। 45 मिनट तक किसानों और मुख्यमंत्री के बीच सभी मुद्दों पर चर्चा की गई। चर्चा के निष्कर्ष में मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए किसानों के हर मुद्दों को हल करने का आश्वासन दिया गया है। भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 10% के मुद्दे पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।

मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद किसान नेता रुपेश वर्मा ने बताया कि नए कानून के बारे में एक ऐसी लैंड पूलिंग नीति के संबंध में जल्द ही फैसला लेने का आश्वासन दिया गया है जिससे किसानों को लैंड पूलिंग के तहत विकसित प्लाट मिलेगा वही सर्किल रेट का रिवीजन होकर बाजार भाव भूमि की खरीद हो सकेगी। इस तरह की नीति आने से किसान विकास की प्रक्रिया में हिस्सेदारी हो सकेगा और अनियोजित विकास पर लगाम लग सकेगी।

इसके साथ ही किसान नेता सोरन प्रधान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि लंबित मुद्दों के संबंध में वह किसानों के लगातार संपर्क में रहेंगे प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि आपके स्तर पर हमारा संवाद नहीं रहने से एवं शासन स्तर पर प्राधिकरण द्वारा भेजी गई। पत्रावलियों के समय पर अनुमोदित नहीं होने पर जारी नहीं करने से मुद्दे लगातार लंबित है इसके साथ उन्होंने कहा कि हमने सभी लंबित मुद्दों की पत्रावलियों के कारण किसानों के पांच प्रतिशत, 6% प्लाटों को नियोजित करने में देरी होने को जल्द नियोजित करने के संबंधी निर्देश दिए। आबादी प्रकरणों में 450 वर्ग मीटर की 10 को 1000 करने के लिए नियमावली में परिवर्तन किया जाएगा 6040 प्लाटों को अतिक्रमण के दायरे से बाहर कर पांच प्रतिशत के प्लाट दिए जाएंगे एसआईटी जांच के संबंध में शासनादेश एवं अन्य मुद्दों पर भी आवश्यकता अनुसार किसानों के पक्ष में शासन स्तर से जल्दी कार्रवाई की जाएगी।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/06/a-delegation-of-farmers-met-cm-yogi/feed/ 0 25304
Noida Accident: कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत, हादसे में एक की मौत और चार लोग घायल https://crimenews.live/2025/01/05/car-and-tractor-trolley-collide/ https://crimenews.live/2025/01/05/car-and-tractor-trolley-collide/#respond Sun, 05 Jan 2025 12:11:12 +0000 https://sancharnow.com/?p=25266 रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के चचूरा गांव में शनिवार रात कोहरे के कारण ट्रैक्टर-ट्राली और ईको कार में आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत हो गई। वहीं कार में सवार पांच महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि बुलंदशहर के रहने वाले कुछ लोग उस्मानपुर गांव में गमी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। वहां से कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे।

चचूरा गांव में शनिवार रात करीब 8.45 बजे एक ट्रैक्टर के ट्रॉली से मारुति इको वैन की टक्कर हो गई। जिससे वैन में सवार जीशान निवासी खेतलपुर गांव भंसौली थाना चांदपुर देहात बुलंदशहर की मौत हो गई। वहीं अन्य सात लोगों को चोट आई है।घायलों की पहचान नदीम (30), मदीना (40), सायरा (45), परवीन (45), नाजरीन (50), संजीदा (50) निवासी खेतलपुर गांव भंसौली व समीर (18) निवासी सीमापुरी दिल्ली के रूप में हुई है। घायलों को तत्काल नजदीकी राणा अस्पताल झाझर में भर्ती कराया गया, जो खतरे से बाहर हैं।

पुलिस ने परिजन की शिकायत पर केस दर्ज किया है। प्राथमिक जांच में पता चला चला है कि कार को समीर चला रहा था। घटना के बाद से ट्रैक्टर का चालक फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाया गया है।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/05/car-and-tractor-trolley-collide/feed/ 0 25266
दबंग वेयरहाउस मालिक के खिलाफ पीड़ितों ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार https://crimenews.live/2025/01/04/the-victims-complained-to-the-chief-minister-against-the-bully-neeraj-chaudhary-and-sought-justice/ https://crimenews.live/2025/01/04/the-victims-complained-to-the-chief-minister-against-the-bully-neeraj-chaudhary-and-sought-justice/#respond Sat, 04 Jan 2025 05:14:42 +0000 https://sancharnow.com/?p=25212 Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा के दादरी तहसील के बील अकबरपुर गांव में दबंग वेयर हाउस मालिक के द्वारा ग्रामीणों की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित किसानों ने शिकायत में बताया कि इस मामले की उन्होंने गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी व समाधान दिवस में कई बार शिकायत की है लेकिन उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है।

दरअसल, दादरी तहसील के बील अकबरपुर गांव के खसरा संख्या 189 पर जबरन कब्जा करते हुए वेयरहाउस बनाया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पहले समाधान दिवस में की उसके बाद दादरी एसडीएम और फिर जिलाधिकारी गौतम बुध नगर से की है लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शिकायतकर्ता किसानों को अब धमकी मिल रही है।

पीड़ित किसानों ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए लगाई न्याय की गुहार

ग्राम बील अकबरपुर के निवासी सुखविंदर सिंह, धर्मेंद्र भाटी, जय भगवान, हरि ओम और जगबीर ने 18 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत की। जनता दर्शन में शिकायत करते हुए पीड़ित किसानों ने बताया कि गाजियाबाद निवासी नीरज चौधरी व हरियंत कुमार चौधरी के द्वारा बील अकबरपुर गांव में वेयरहाउस बनाया जा रहा है। जिसमे उनकी खसरा नम्बर 189 की भूमि पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। यह भूमि जीटी रोड से सटी हुई है इस कारण इसकी कीमत बहुत ज्यादा है। पीड़ित किसान इस भूमि में अति सूक्ष्म बटवारे में हिस्सेदार है। इस भूमि पर जबरन गाजियाबाद के चौधरी थियेटर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर नीरज चौधरी के द्वारा अवेध रूप से कब्जा किया जा रहा है। वह उसके बाउंसरों के द्वारा शिकायतकर्ताओं को धमकी दी जा रही है।

जनसुनवाई पोर्टल व समाधान दिवस में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

शिकायतकर्ता पीड़ित किसानों ने बताया कि इस मामले की शिकायत उनके द्वारा कई बार जनसुनवाई पोर्टल व समाधान दिवस में की गई है। लेकिन उसके बाद भी इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन इस दबंग वेयरहाउस मलिक के प्रभाव में है जिसके चलते उनकी जमीन पर जबरन वेयर हाउस का निर्माण किया जा रहा है।

दबंग वेयरहाउस मालिक के उच्च अधिकारियों व भाजपा नेताओं से संबंध

पीड़ित किसानों ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए बताया कि चौधरी थियेटर्स प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर गाजियाबाद निवासी नीरज चौधरी दबंग किस्म का व्यक्ति है। जो उच्च अधिकारियों व बीजेपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से उच्च संबंध की बात कर जबरन उनकी जमीन पर कब्जा कर रहा है।

पीड़ित किसानों को दी जा रही है धमकी

मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए पीड़ित किसानों ने बताया कि नीरज चौधरी का एक नाजायज गिरोह है जो पीड़ितों को जबरन गिरफ्तार करने व जान से मारने की धमकी देते हुए प्रताड़ित कर रहा है। सभी किसानों ने शिकायत में उनकी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकने के साथ आरोपी पर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/04/the-victims-complained-to-the-chief-minister-against-the-bully-neeraj-chaudhary-and-sought-justice/feed/ 0 25212