मनोरंजन – Crime News https://crimenews.live Tue, 07 Jan 2025 05:20:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 ‘गेम चेंजर’ के प्री-रिलीज इवेंट में 2 फैंस की मौत, राम चरण-पवन कल्याण ने परिजनों को दी लाखों रु. की मदद https://crimenews.live/2025/01/07/2-fans-died-in-the-pre-release-event-of-game-changer/ https://crimenews.live/2025/01/07/2-fans-died-in-the-pre-release-event-of-game-changer/#respond Tue, 07 Jan 2025 05:20:57 +0000 https://sancharnow.com/?p=25326 आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ के प्री-रिलीज इवेंट में शनिवार 4 दिसंबर को शामिल होने के बाद वहां से रवाना हुए दो फैंस की मौत हो गई। इवेंट में एक्टर और डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी मौजूद थे। घटना के बाद फिल्म निर्माता दिल राजू ने पीड़ित परिवारों को सहायत राशि के तौर पर 10 लाख रुपये देने की पेशकश की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों फैंस को पेड्डापुरम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गहरी चोट लगने के कारण बच नहीं पाए। रंगमपेटा पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है।

राम चरण और कियारा आडवाणी की ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी। मगर उसके पहले इसका प्री-रिलीज इवेंट रखा गया। आंध्र प्रदेश में हुए इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक्टर के दो फैंस पहुंचे थे। उनकी पहचान काकिंडा के गाइगोलुपाडु के रहने वाले अरवा मणिकांता (23) और थोका चरण (22) के रूप में हुई है।

‘गेम चेंजर’ के प्री-इवेंट के बाद दो की मौत

बताया जा रहा है कि शनिवार, 4 जनवरी की रात को कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वो बाइक से घर लौट रहे थे, तभी उलटी दिशा से आ रही एक वैन ने उन्हें टक्कर मार दी। फिल्म के निर्माताओं में से एक दिल राजू ने उनके परिवारों को अपनी आर्थिक सहायता की पेशकश की है। उनके प्रोडक्शन हाउस श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा है। जिसमें उन्होंने दुर्घटना पर दुख जताया और 10 लाख की सहायता देने की घोषणा की और सहायता का आश्वासन दिया।

पवन कल्याण और दिल राजू ने दी आर्थिक मदद

इसके अलावा, दिल राजू ने अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा, ‘मुझे अभी पता चला कि कार्यक्रम के बाद लौटते समय दो लोगों की दुखद मौत हो गई। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले, और हम दोनों परिवारों के साथ खड़े रहेंगे और उनका समर्थन करेंगे। मैं तुरंत 5-5 लाख रुपये भेज रहा हूं और आपको आश्वासन देता हूं कि हम उनके साथ खड़े रहेंगे।’ पवन कल्याण ने भी पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का वादा किया है।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/07/2-fans-died-in-the-pre-release-event-of-game-changer/feed/ 0 25326
पंत की बहादुरी, पुजारा के धैर्य से भारत ने खत्म किया 70 साल का सूखा, तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड https://crimenews.live/2025/01/07/pants-bravery-and-pujaras-patience-helped-india-end-70-years/ https://crimenews.live/2025/01/07/pants-bravery-and-pujaras-patience-helped-india-end-70-years/#respond Tue, 07 Jan 2025 04:44:03 +0000 https://sancharnow.com/?p=25323 भारत को चाहे चाहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया से 3-1 की हार झेलनी पड़ी हो. मगर उससे पूर्व टीम इंडिया ने लगातार चार बार इस सीरीज को जीता था. यहां बात हो रही है 2018-19 में खेली गई उस सीरीज की, जिसे भारत ने 2-1 से जीतकर इतिहास रचा था. उस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा का बल्ला आग उगल रहा था क्योंकि उन्होंने सीरीज में 3 शतक और एक फिफ्टी भी लगाई थी. विराट कोहली की कप्तानी में आई उस सीरीज जीत का सेलिब्रेशन भी काफी शानदार रहा था.

आज ही के दिन रचा इतिहास

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2018-19 का चौथा और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला गया था. भारत ने चेतेश्वर पुजारा की 193 रन और ऋषभ पंत की 159 रन की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत पहली पारी 622 रन बनाकर घोषित की थी. इसके जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 300 ही रन बना पाया, जिसके चलते टीम इंडिया ने उसे फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया था. मगर अंत में यह बारिश से प्रभावित मैच ड्रॉ पर छूटा था. मैच ड्रॉ रहा, लेकिन 7 जनवरी के दिन टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से सीरीज जीतकर इतिहास रचा था.

सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने 31 रनों से जीता था. उसके बाद दूसरा टेस्ट पर्थ में खेला गया, जिसमें कंगारुओं ने जबरदस्त वापसी करते हुए 146 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया. उसके बाद मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने फिर 137 रनों से बाजी मारी. उस भिड़ंत में भी चेतेश्वर पुजारा ने शतक लगाया था. वहीं 7 जनवरी को सीरीज का आखिरी टेस्ट ड्रॉ पर छूटा, जिसके चलते भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली थी.

चेतेश्वर पुजारा ‘वन मैन आर्मी’

उस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए ‘वन मैन आर्मी’ बने थे. पुजारा ने उस सीरीज में 4 मैच खेलते हुए 74.42 के शानदार औसत से 521 रन बनाए थे. इनमें तीन शतक और एक अर्धशतकीय पारी शामिल रही. पुजारा के अलावा ऋषभ पंत ने 350 और विराट कोहली ने सीरीज में 282 रनों का योगदान दिया था. एक तरफ पुजारा टॉप स्कोरर बने, वहीं जसप्रीत बुमराह ने सीरीज में कुल 21 विकेट लिए और वो पूरी सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.

]]>
https://crimenews.live/2025/01/07/pants-bravery-and-pujaras-patience-helped-india-end-70-years/feed/ 0 25323
‘स्त्री 3’ में अक्षय कुमार की एंट्री कंफर्म, मेकर्स बोले- हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के Thanos हैं खिलाड़ी कुमार https://crimenews.live/2025/01/06/akshay-kumars-entry-in-stree-3-confirmed/ https://crimenews.live/2025/01/06/akshay-kumars-entry-in-stree-3-confirmed/#respond Mon, 06 Jan 2025 03:22:52 +0000 https://sancharnow.com/?p=25291 अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेशक कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही हो, लेकिन उनके कैमियो ने धमाका कर दिया था। खिलाड़ी कुमार को दिनेश विजान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म स्त्री 2 में देखा गया था। इस फिल्म में एक्टर सरकटे के वंश से आखिरी जीवित महाराजा शहंशाह के किरदार में नजर आए थे। स्त्री 3 में अक्षय के किरदार को दिनेश विजान ने कन्फर्म कर दिया है। प्रोड्यूसर ने कहा अक्षय को मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का ‘थानोस’ कहा।

आज स्काई फाॅर्स के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि वो स्त्री 3 में नजर आएंगे या नहीं। इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा ‘मैं क्या कह सकता हूं, दिनेश और ज्योति देशपांडे को यह तय करना होगा, वो ही पैसे लगाने वाले हैं और अमर कौशिक को डायरेक्ट करना है’। खिलाड़ी कुमार के इस जवाब पर प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने कहा ‘बेशक, वो यूनिवर्स का हिस्सा हैं’। उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘वो हमारे थानोस हैं’।

हाल में मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की आठ फिल्मों का एलान हुआ था। इन फिल्मों की लिस्ट में स्त्री 3 भी शामिल थीं। ऐसे में अक्षय इस तीसरी कड़ी का हिस्सा होंगे या नहीं ये सवाल उनके फैंस के मन में आ रहा था जिसे प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने कन्फर्म कर दिया है। स्त्री 3 की रिलीज अगस्त 2027 तय हुई है। मतलब ढाई साल से भी ज्यादा समय का लंबा इंतजार। हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की आठ फिल्मों की लिस्ट में भेड़िया 2, मुन्ज्या 2, थामा, शक्ति शालिनी, चामुंडा, पहला महायुद्ध, दूसरा महायुद्ध जैसी फिल्में शामिल हैं। मतलब 2025 से 2028 तक का कैलेंडर बुक है।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/06/akshay-kumars-entry-in-stree-3-confirmed/feed/ 0 25291
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होते ही भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का एलान, कहा- मुझे कोई पछतावा नहीं… https://crimenews.live/2025/01/06/as-soon-as-the-border-gavaskar-trophy-ended/ https://crimenews.live/2025/01/06/as-soon-as-the-border-gavaskar-trophy-ended/#respond Mon, 06 Jan 2025 02:59:30 +0000 https://sancharnow.com/?p=25288 नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर ऋषि धवन ने भारतीय क्रिकेट के लिमिटेड ओवर से संन्यास ले लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी. ऋषि 9 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. उन्होंने अपना आखिरी वनडे और टी20 मैच भी 2016 में ही खेला था. ऋषि आईपीएल में लगातार परफॉर्म करते हुए नजर आते हैं. वह 10 साल तक पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे हैं.

ऋषि धवन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं भारी मन से भारतीय क्रिकेट (लिमिटेड ओवर ) से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं. हालांकि मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है. यह एक ऐसा खेल है जिसने पिछले 20 वर्षों से मेरे जीवन को परिभाषित किया है. इस खेल ने मुझे अपार खुशी और अनगिनत यादें दी हैं जो हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहेंगी.”

धवन ने आगे लिखा, “मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए), पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा मुझे दिए गए मौकों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं. “एक साधारण शुरुआत से लेकर सबसे बड़े मंचों पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान रहा है. क्रिकेट मेरा जुनून रहा है.”

बता दें कि धवन ने 134 लिस्ट ए मैचों में 29.74 की औसत से 186 विकेट लिए और 38.23 की औसत से 2906 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक भी शामिल है. 135 टी20 में उन्होंने 26.44 की औसत और 7.06 की इकॉनमी रेट से 118 विकेट लिए और 121.33 की स्ट्राइक रेट से 1740 रन बनाए. भारत के लिए ऋषि ने काफी कम मैच खेले हैं. उन्होंनें भारतीय टीम के लिए कुल 3 वनडे और 1 टी20 खेला है. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 1 और 1 विकेट लिए हैं.

]]>
https://crimenews.live/2025/01/06/as-soon-as-the-border-gavaskar-trophy-ended/feed/ 0 25288
गोविंदा की पत्नी का शॉकिंग खुलासा, बोलीं- बच्चों संग अलग रहती हूं, आदमी का कभी भरोसा मत करना https://crimenews.live/2025/01/05/govindas-wifes-shocking-revelation/ https://crimenews.live/2025/01/05/govindas-wifes-shocking-revelation/#respond Sun, 05 Jan 2025 03:02:24 +0000 https://sancharnow.com/?p=25247 नई दिल्ली: बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. गोविंदा अपनी पत्नी को कई टॉक शो और डांस रियलिटी शोज में लेकर जा चुके हैं, जहां सुनीता पर्सनल लाइफ पर खुलकर बोलती दिखी हैं. सुनीता आहूजा को सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस से भी कई बार ऑफर आया है, जिसे उन्होंने यह कहकर ठुकरा दिया कि शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को भी तो बुलाओ शो पर. अब सुनीता ने अपने स्टार हसबैंड गोविंदा को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. सुनीता ने कहा है गोविंदा के पास रोमांस करने का टाइम नहीं हैं और वह अपने बच्चों को लेकर अलग रहती हैं.

गोविंदा से अलग रहती हैं पत्नी

एक इंटरव्यू में गोविंदा की पत्नी ने साफ-साफ कहा है, ‘हमारे पास दो घर हैं, जिसमें एक बंगला और एक अपार्टमेंट है, मैं बच्चों को लेकर गोविंदा से अलग फ्लैट में रहती हूं, गोविंदा अक्सर काम में बिजी रहते हैं और रात को लेट आते हैं, वो बाहर अपने दोस्तों से देर तक बातें करते हैं, उनके पास रोमांस करने का टाइम नहीं है, मैं अपने बच्चों के साथ रहती हूं. गोविंदा बहुत बातें करते हैं, लेकिन बाकी कम ही बात करते हैं. मुझे ऐसा लगता है ज्यादा बात करना अपनी एनर्जी बर्बाद करने जैसा है, एक आदमी पर कभी भरोसा मत करना, मर्द गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं, शादी के शुरुआती पल में खुद को सिक्योर समझती थी, लेकिन अब नहीं’.

‘अगले जन्म ऐसा पति नहीं चाहिए’

सुनीता ने आगे चुटकी लेते हुए कहा, ‘मैं भी अपने पति के साथ गली में गोल-गप्पे खाना चाहती हूं, हॉलीडे पर जाना चाहती हूं, मैं भी साधारण बनकर घूमना चाहती हूं, लेकिन उनके पास टाइम नहीं है, यहां तक कि मुझे यह भी याद नहीं है कि पिछली बार हमने साथ में कौन सी फिल्म देखी थी, मुझे अगले जन्म में ऐसा पति नहीं चाहिए, शादी को 37 साल हो गए हैं, अब कहा जाएंगे, जब पहले ही नहीं गए, तो क्या करेंगे जाकर’. सुनीता ने आगे कहा, ‘अब तो 60 साल के हो गये हैं, वो अब खाली हैं और पता नहीं क्या कर डालें’. बता दें, गोविंदा और सुनीता की शादी साल 1987 में हुई थी.

]]>
https://crimenews.live/2025/01/05/govindas-wifes-shocking-revelation/feed/ 0 25247
इतने रन बने तो सिडनी टेस्ट जीत सकती है टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया की बढ़ जाएगी मुश्किल https://crimenews.live/2025/01/05/if-this-many-runs-are-scored-then-team-india-can-win-sydney-test/ https://crimenews.live/2025/01/05/if-this-many-runs-are-scored-then-team-india-can-win-sydney-test/#respond Sun, 05 Jan 2025 02:17:11 +0000 https://sancharnow.com/?p=25244 सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की पारी फिर लड़खड़ा गई। 42 रन पर पहला विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम ने 130 रन तक पहुंचते पहुंचते 6 विकेट गंवा दिए। इसमें ऋषभ पंत के ताबड़तोड़ 61 रन की पारी भी शामिल रही। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 141 रन बना लिए हैं और सुंदर के साथ रवींद्र जडेजा नाबाद पवेलियन लौटे। अब सवाल ये है कि इस पिच पर टीम इंडिया और कितना रन बना ले कि वे जीत की उम्मीद कर सकें।

चौथी पारी में बनते हैं 169 रन

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 114 मुकाबले खेले गए हैं और 47 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो 43 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत मिली है। इससे ये तो साफ है कि रन चेज करना इस मैदान पर उतना भी मुश्किल नहीं है, जितना दूसरे वेन्यूज पर होता है। इस वेन्यू पर पहली पारी में औसतन 318 रन बनते हैं तो दूसरी पारी में 311 रन बनते हैं। तीसरी पारी का औसत स्कोर 249 रन है तो चौथी पारी में सिर्फ 169 रन बन पाते हैं। हालांकि इस मैदान पर चौथी पारी में इंग्लैंड ने 411 रन बनाकर सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था।

इस मैच को देखें तो पहली पारी में टीम इंडिया 185 रन बना पाई थी, जो यहां की औसतन पहली पारी के स्कोर से काफी कम था। ऑस्ट्रेलिया भी पहली पारी में ओसतन स्कोर से काफी पीछे रही। दूसरी पारी में भारतीय टीम औसतन पारी की करीब पहुंच सकती है। उनके 141 रन बन गए हैं और भारतीय बल्लेबाज 100 रन और बना लेते हैं तो टीम इंडिया का कुल स्कोर 245 हो जाएगा और ऐसे में मैच भारत की छोली में होगा। अब नजरें सुंदर और रवींद्र जडेजा पर टिकी हैं कि वे तूसरे दिन की सुबह भारत को कैसी शुरुआत देते हैं।

जीत के लिए भारत को बनाने होंगे इतने रन!

चौथी पारी में यहां 169 रन औसतन बनते हैं और भारतीय टीम इस स्कोर को तो आसानी से पार कर सकती है। ऐसे में देखा जाए तो टीम इंडिया को इस मैच को जीतने के लिए 75-100 रन और बनाने की जरूरत है, जिससे सिडनी में टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित हो जाएगी। दूसरी ओर इस पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाई है, जो भारतीय गेंदबाजों के लिए राहत की बात है। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने घातक गेंदबाजी की है और अब तक 4 विकेट चटका दिए हैं। पैट कमिंस और वेबस्टर को भी एक-एक सफलता मिली है।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/05/if-this-many-runs-are-scored-then-team-india-can-win-sydney-test/feed/ 0 25244
वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ हुई फ्लॉप, 10वें ही दिन लाखों में सिमटी कमाई https://crimenews.live/2025/01/04/baby-john-box-office-collection-day-10/ https://crimenews.live/2025/01/04/baby-john-box-office-collection-day-10/#respond Sat, 04 Jan 2025 03:29:46 +0000 https://sancharnow.com/?p=25205 वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन इसे छुट्टियों का फायदा नहीं मिला। जबर्दस्त प्रचार और दिग्गज कलाकारों के बावजूद यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाई। बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन से ही फिल्म की हालत खस्ता हो गई। फिल्म को रिलीज हुए आज 10 दिन हो गए हैं। वहीं, फिल्म के आज के कमाई के आंकड़ें भी सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं फिल्म ने आज कितना कलेक्शन किया…

10वें दिन का कलेक्शन

आज बॉक्स ऑफिस पर ‘बेबी जॉन’ का दूसरा शुक्रवार था, लेकिन आज की कमाई के आंकड़ों को देख यह साफ है कि फिल्म अब सिनेमाघरों से उतरने की तैयारी कर रही है। 10 दिन के अंदर ही इसके आंकड़े लाखों रुपये में सिमट गए हैं। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ‘बेबी जॉन’ ने 10वें दिन 38 लाख रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म को अब वीकएंड पर भी फायदा मिलने की उम्मीद नहीं है। बीते दिन यानी गुरुवार को फिल्म ने एक करोड़ रुपये की कमाई की।

पहला दिन 11.25 करोड़ रुपये
पहला हफ्ता 32.65 करोड़ रुपये
दूसरा बुधवार 2.75  करोड़ रुपये
दूसरा गुरुवार 1 करोड़ रुपये
दूसरा शुक्रवार 38 लाख रुपये
कुल कमाई 36.4 करोड़ रुपये

फिल्म की कुल कमाई

रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बेबी जॉन’ 160 करोड़ रुपये के बजट में बनी है, लेकिन यह अब तक बजट का 22 प्रतिशत हिस्सा ही निकाल पाई है। फिल्म की कुल कमाई अब 36.78 करोड़ रुपये हो चुकी है। चलिए ‘बेबी जॉन’ की अब तक की कमाई पर नजर डाले..

‘पुष्पा 2’ से काफी पीछे ‘बेबी जॉन’

पिछले पांच वर्षों में ‘बेबी जॉन’ वरुण धवन की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म है, लेकिन कलेक्शन के मामले में फ्लॉप साबित होने जा रही है। बेबी जॉन फिल्म ‘पुष्पा 2’ के पांचवें सप्ताह के कलेक्शन को भी मात नहीं दे पा रही है, बल्कि उसके आधे तक भी नहीं पहुंच सकी। आज 30वें दिन पुष्पा 2 ने 2.71 करोड़ रुपये की कमाई की, लेकिन 10वें दिन ही ‘बेबी जॉन’ लाखों में सिमट गई।

मुफासा से भी हार गई ‘बेबी जॉन’

वहीं, मुफासा का आज का कलेक्शन दो करोड़ रुपये है। वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ साउथ सुपरस्टार विजय की 2016 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘थेरी’ का हिंदी रीमेक है। ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ जैसे कई कलाकार हैं। फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो रोल है।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/04/baby-john-box-office-collection-day-10/feed/ 0 25205
रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होने के बाद किया चौंकाने वाला खुलासा https://crimenews.live/2025/01/04/rohit-sharma-broke-his-silence-on-retirement/ https://crimenews.live/2025/01/04/rohit-sharma-broke-his-silence-on-retirement/#respond Sat, 04 Jan 2025 03:02:03 +0000 https://sancharnow.com/?p=25202 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने उन सभी रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि रोहित टेस्ट से संन्यास लेने वाले हैं। रोहित ने कहा है कि यह कोई संन्यास नहीं है और वह जल्द से जल्द पूरे दम के साथ वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ इस टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। रोहित ने कहा कि भारत के लिए सिडनी टेस्ट जीतना और बॉर्डर गावस्कर को रिटेन करना ज्यादा जरूरी था और टीम के हित में उन्होंने ये फैसला लिया।

रोहित ने दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से लगभग 15 मिनट बातचीत की और उन सभी रिपोर्ट्स का खंडन किया, जिसमें कहा जा रहा था कि रोहित टेस्ट से संन्यास लेने जा रहा हैं। बीते कुछ दिनों से कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि उन्हें बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट को टेस्ट से संन्यास की जानकारी दे दी है और सिडनी टेस्ट के बाद वह इसकी जानकारी दे देंगे। हालांकि, रोहित ने इसे खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि टीम के लिए उन्होंने ये फैसला लिया, क्योंकि उनकी बैटिंग फॉर्म अच्छी नहीं थी। उनके लिए निजी हित से ज्यादा जरूरी टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां टेस्ट जीतना जरूरी था।विज्ञापन

रोहित ने कहा- मेरे दिमाग में चल रहा था कि मेरी बैटिंग फॉर्म अच्छी नहीं चल रही है। आप आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ियों को ज्यादा मौके नहीं दे सकते। इसलिए मेरी यह समझ थी कि मैं ये बात कोच और चयनकर्ताओं को बताऊं कि ये चीजें मेरे मन में चल रही हैं। उन्होंने मेरे फैसले की सराहना की और कहा कि आप इतने समय से खेल रहे हो और आपको पता है कि आप क्या कर रहे हो और क्या नहीं कर रहे हो। मेरे लिए यह फैसला लेना मुश्किल था, लेकिन अगर सबकुछ सामने रखा जाए तो यह फैसला जरूरी था। ज्यादा आगे की सोचूंगा नहीं, लेकिन इस समय पर टीम को क्या चाहिए था, बस यही सोच रहा था। इसके अलावा कुछ नहीं सोचा।

यह पूछे जाने पर कि यह फैसला उन्होंने मेलबर्न टेस्ट के बाद बनाया था या सिडनी टेस्ट से एक दिन पहले बनाया? रोहित ने कहा- यह फैसला मैंने सिडनी आकर लिया। मेलबर्न टेस्ट खत्म होने के बाद हमारे पास दो दिन का समय था और उसमें भी एक दिन नए साल का था। नए साल पर मुझे चयनकर्ता और कोच से ये बात नहीं करनी थी। ये बात मेरे दिमाग में चल रही थी कि मैं कोशिश कर रहा हूं, लेकिन हो नहीं रहा है। तो यह मुझे समझना होगा कि मुझसे नहीं हो रहा है और मेरे लिए किनारे हटना जरूरी था।

भारतीय टीम ने पर्थ, एडिलेड और गाबा में शुरुआती तीन टेस्ट में केएल राहुल और यशस्वी से ओपनिंग कराई थी। इसके बाद मेलबर्न में रोहित खुद यशस्वी के साथ ओपनिंग उतरे थे। यह पूछे जाने पर कि आपके मन में प्लेइंग कॉम्बिनेशन को लेकर क्या चल रहा था? इस पर रोहित ने कहा- जब मैं पर्थ पहुंचा था तो मेरे मन में यह बात थी कि हमने वहां क्यों जीत हासिल की। इसकी दो वजहें थीं। पहला तो यह कि हम 150 पर आउट होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को 100 रन के आसपास आउट करने में कामयाब रहे थे। इसके बाद मैच कहीं भी जा सकता था। दूसरी पारी में भारत की ओर से ओपनिंग में 200 रन की जो साझेदारी हुई, वह गेमचेंजर साबित हुई। हमें पता है कि यहां पर गेंदबाजों को मदद मिलती है और बल्लेबाजों के लिए चैलेंज है। उस चुनौती को राहुल और यशस्वी ने बड़े अच्छे तरीके से संभाला और टीम को ऐसी स्थिति में ला खड़ा किया, जहां से हम हार नहीं सकते थे। ये सब चीज दिमाग में थी और फिर मुझे लगा कि इसमें कोई छेड़खानी करने की जरूरत नहीं है।

रोहित ने कहा- मैं जब भी कप्तानी करता हूं, पांच महीने के बाद क्या होने वाला है…छह महीने के बाद क्या होने वाला है, मुझे उसमें विश्वास नहीं है। इस चीज पर ध्यान देने की जरूरत है कि अभी क्या चाहिए टीम को। हमारा पूरा ध्यान इन पांच मैच पर था। हमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी रिटेन करनी थी। तो यह फैसला जो लेना था, वह टीम को सामने रखकर लेना था।

रोहित ने कहा- ये जो फैसला है, वह संन्यास का नहीं है और न ही मैं पीछे हटने वाला हूं इस प्रारूप से। सिडनी टेस्ट से मैं बाहर हुआ हूं क्योंकि बल्ला नहीं चल रहा है। कोई गारंटी नहीं है कि पांच महीने के बाद बल्ला नहीं चलेगा…कोई गारंटी नहीं है कि दो महीने के बाद बल्ला नहीं चलेगा। क्रिकेट में हम सबने देखा है कि हर सेकंड, हर क्षण जिंदगी बदलती है। मुझे अपने आप पर विश्वास है कि चीजें बदलेंगी। हालांकि, मुझे इस क्षण में क्या जरूरी है, उस पर भी ध्यान देना था। कोई क्या बोल रहा (संन्यास कि रिपोर्ट्स) उससे हमारी जिंदगी नहीं बदलती है। ये लोग फैसला नहीं ले सकते कि हम कब संन्यास लें, हम कब नहीं खेलें, हमें कब बाहर बैठना है या हम कब कप्तानी करें। समझदार व्यक्ति हूं, मैच्योर हूं..दो बच्चों का बाप हूं, तो मेरे पास थोड़ा दिमाग है कि मुझे जिंदगी में क्या चाहिए। जो कुछ भी लिखा जा रहा है वह हमारे कंट्रोल में नहीं है और जिस चीज पर हम कंट्रोल नहीं कर सकते, उस पर ध्यान देकर कुछ होने वाला नहीं है। होने दो यार..क्या कर सकते हैं! अपना गेम खेलो और ध्यान दो कि आपको कैसे जीतना है, उससे ज्यादा हम क्या कर सकते हैं।

यह पूछे जाने पर कि आपने अपनी भावनाओं पर काबू कैसे पाया? रोहित ने कहा- मेरे लिए बहुत मुश्किल था। मैं यहां इतनी दूर से बाहर बैठने थोड़ी आया हूं, बेंच पर बैठने थोड़ी आया हूं। मेरे को मैच खेलना है और अपनी टीम को जिताना है। पहली बार 2007 में जब मैं ड्रेसिंग रूम में आया था, तब से लेकर अब तक यही मानसिकता रही है। कभी कभी आपको समझना पड़ेगा कि टीम की जरूरत क्या है। टीम को अगर आप आगे नहीं रखते तो कोई फायदा नहीं है। आप अपने लिए खेलोगे, अपने लिए रन बनाओगे और जाकर ड्रेसिंग रूम में बैठ जाओगे तो उससे क्या होने वाला है। अगर आप टीम के बारे में नहीं सोचते तो ऐसे खिलाड़ी या ऐसे कप्तान हमें नहीं चाहिए। सिर्फ टीम पर ध्यान होना चाहिए। हम टीम क्यों बोलते हैं इसे..क्योंकि इसमें 11 लोग खेल रहे हैं, कोई अकेला थोड़ी खेल रहा है। जो टीम के लिए जरूरी है, वो करने की कोशिश करो।

यह कहे जाने पर कि क्या इसे बेंचमार्क साबित किया जाना चाहिए? रोहित ने कहा- मैं दूसरे लोगों का कुछ नहीं कह सकता। ये सिर्फ मेरे निजी विचार हैं। इसी तरह से मैंने पूरे जीवन में क्रिकेट खेला है और मैदान से बाहर भी मेरी यही धारणा है। ऐसा नहीं है कि मैं कुछ और दिखाने की कोशिश कर रहा हूं। जो है वो दिख रहा है। किसी को अगर पसंद नहीं है तो माफ कीजिए। जो मुझे लगता है वो मैं करता हूं, जो मुझे गलत लगता है वो मैं नहीं करता हूं। एकदम साफ बात। इससे क्या डरना है।

बुमराह के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा- उन्हें गेम का अच्छा आइडिया है। अपनी गेंदबाजी से जैसे वह दूसरे लोगों के लिए उदाहरण सेट करते हैं, वो क्लास है। गेम को समझते हैं और हमेशा टीम को आगे रखते हैं। मैं उन्हें पिछले 11 साल से देख रहा हूं। 2013 में पहली बार मैंने देखा था उनको। उनका भी जो ग्राफ ऊपर गया है, वह अपने आप में एक उदाहरण है। अपनी गेंद को लेकर, अपनी सोच को लेकर, जिस तरह से वह गेंदबाजी करते हैं, पूरी दुनिया देख रही है। वह हमारी मजबूती हैं, इसमें कोई शक नहीं है।

यह पूछे जाने पर कि बुमराह के अलावा कौन सा खिलाड़ी टेस्ट में कप्तानी करने के लिए तैयार है? रोहित ने कहा- इसके लिए अभी बोलना बहुत मुश्किल है। बहुत से लड़के हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि पहले वो लड़के क्रिकेट की अहमियत समझें। अभी नए लड़के हैं काफी। मुझे पता है कि उन्हें जिम्मेदारी देनी चाहिए, लेकिन उन्हें ये हासिल करने दीजिए। उन्हें कप्तानी हासिल करने के लिए अगले कुछ वर्षों तक मुश्किल क्रिकेट खेलने देना चाहिए। तब वह इसे हासिल करें। मैं हूं अभी, बुमराह हैं, उससे पहले कोहली थे और उससे पहले एमएस धोनी थे। उन सभी ने कप्तानी मुश्किल क्रिकेट खेलने के बाद हासिल की थी। किसी को भी कप्तानी प्लेट में रखी हुई नहीं मिली। ऐसे किसी को भी कप्तानी नहीं मिलनी चाहिए। मेहनत करें। लड़कों में काफी टैलेंट है, लेकिन यह भी समझना जरूरी है कि भारतीय टीम की कप्तानी करना कोई मामूली बात नहीं है। दबाव अलग चीज है, लेकिन यह सबसे बड़ा सम्मान है। हमारा जो इतिहास रहा है और जिस तरीके से हमने क्रिकेट खेला है, कप्तानी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है दोनों कंधों पर। युवाओं को कप्तानी हासिल करने दीजिए, उन्हें मौका मिलेगा, इसमें कोई शक नहीं है।

इस लीडरशिप में मिली सीख के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा- लीडरशिप में हर दिन आपके अच्छे दिन नहीं रहेंगे। इसको आपको स्वीकार करना पड़ेगा। यह भी बात समझने की जरूरत है कि आप जो तीन महीने से अच्छा कर रहे थे, वह अचानक से तीन महीने में खराब नहीं हो जाता। आइडियाज और माइंडसेट वैसा ही रहता है। जो कप्तानी मैं पिछले आठ महीने में कर रहा था, बिल्कुल वही सोच अभी भी रहती है, लेकिन अगर कामयाबी नहीं मिलती है तो लगता है कि अरे यार…

]]>
https://crimenews.live/2025/01/04/rohit-sharma-broke-his-silence-on-retirement/feed/ 0 25202
राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर अब ‘स्त्री 3’ में मचाएंगे धमाल, जाने- कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी ये फिल्म https://crimenews.live/2025/01/03/rajkumar-rao-shraddha-kapoor-will-now-rock-in-stree-3/ https://crimenews.live/2025/01/03/rajkumar-rao-shraddha-kapoor-will-now-rock-in-stree-3/#respond Fri, 03 Jan 2025 04:17:16 +0000 https://sancharnow.com/?p=25156 स्त्री फ्रैंचाइज के प्रशंसकों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ब्लॉकबस्टर हॉरर-कॉमेडी फिल्म की तीसरी किस्त ‘स्त्री 3’ से धामकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए खुशखबरी दी है कि ‘स्त्री 3’ कब और किस दिन रिलीज होगी। साथ कई और फिल्मों की रिलीज डेट की भी घोषणा की है, जिसके बाद से दर्शकों की खुशी सातवें आसमान पर है। मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की ‘स्त्री 2’ में जहां सरकटे का आतंक देखने को मिला था तो वहीं ‘स्त्री 3’ की कहानी अभी तक रिवील नहीं की हुई है।

​​​​​​​स्त्री 3 इस दिन होगी रिलीज

‘स्त्री 3’ 13 अगस्त 2027 को स्क्रीन पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है। ‘स्त्री 3’ की घोषणा के साथ, निर्माताओं ने कुछ और सुपरहिट हॉरर कॉमेडी फिल्मों की रिलीज की तारीखों की भी घोषणा की है। ‘थामा’ (दिवाली 2025 पर रिलीज़), ‘शक्ति शालिनी’ (31 दिसंबर 2025 को), ‘भेड़िया 2’ (14 अगस्त 2026), ‘चामुंडा’ (4 दिसंबर 2026), ‘महा मुंज्या’ (24 दिसंबर 2027), ‘पहला महायुद्ध’ (11 अगस्त 2028) और ‘दूसरा महायुद्ध’ (18 अक्टूबर 2028) जैसी बेहतरीन फिल्मों के नाम शामिल है। 2024 मैडॉक फिल्म्स के लिए एक ऐतिहासिक साल रहा है।

2024 में मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स का रहा कब्जा

यह एक ऐसा कंटेंट स्टूडियो है, जिसने हर रिलीज के साथ 2024 में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। ‘स्त्री 2’, ‘मुंज्या’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जैसी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद अब 2025 से 2028 तक सिनेमाघरों में तहलका मचाने वाले हैं। बता दें कि साल 2018 में आई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ इसका सीक्वेल थी। फिल्म तीन महीने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती रही और ‘स्त्री 2’ की आंधी ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस फिल्म के दोनों पार्ट में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और आपारशक्ति खुराना नजर आए थे।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/03/rajkumar-rao-shraddha-kapoor-will-now-rock-in-stree-3/feed/ 0 25156
दूसरे टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका ने प्लेइंग इलेवन का एलान, किए तीन बदलाव; 18 साल का खिलाड़ी करेगा डेब्यू https://crimenews.live/2025/01/03/south-africa-announced-playing-eleven-for-the-second-test/ https://crimenews.live/2025/01/03/south-africa-announced-playing-eleven-for-the-second-test/#respond Fri, 03 Jan 2025 03:55:26 +0000 https://sancharnow.com/?p=25153 साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को 2 विकेट से अपने नाम करने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया था, वहीं अब इस सीरीज का दूसरे मुकाबला जो 3 जनवरी से केपटाउन के मैदान पर खेला जाएगा, उसके लिए उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान मैच से एक दिन पहले ही कर दिया है, जिसमें तीन बड़े बदलाव भी देखने को मिले हैं। केपटाउन टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 में केशव महाराज और वियान मुल्डर की जहां वापसी हुई है तो वहीं 18 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेन मफाका को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिलेगा।

अच्छे प्रदर्शन के बावजूद कॉर्बिन बॉश को किया गया बाहर

सेंचुरियन में खेले गए इस सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम की जीत में सबसे अहम योगदान कॉर्बिन बॉश का रहा था जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन दिखाया था। कॉर्बिन को केपटाउन के लिए घोषित हुई अफ्रीकी टीम की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है जो एक चौंकाने वाला फैसला भी माना जा रहा है। इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाजी टोनी डी जॉर्जी अनफिट होने की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे तो वहीं डेन पैटर्सन को भी ड्रॉप करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में और कोई भी बदलाव नहीं किया है।

क्वेन मफाका के पास के खुद को साबित करने का शानदार मौका

18 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेन मफाका ने अब तक साउथ अफ्रीकी टीम के लिए टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में खेला है और अब उन्हें टेस्ट में भी डेब्यू का मौका मिल रहा है। क्वेन के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के रिकॉर्ड को देखा जाए तो उसमें उन्होंने तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6 पारियों में वह 13 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे हैं। इसके अलावा क्वेन ने 2 वनडे और 5 टी20 मैच में पांच और तीन विकेट हासिल किए हैं। इस मुकाबले में केशव महाराज के पास एक बड़ा कारनामा करने का मौका होगा जिसमें यदि वह केपटाउन टेस्ट में 7 विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं तो साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन जाएंगे।

केपटाउन टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका की टीम:

एडन माक्ररम, वियान मुल्डर, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/03/south-africa-announced-playing-eleven-for-the-second-test/feed/ 0 25153