बॉलीवुड – Crime News https://crimenews.live Tue, 07 Jan 2025 05:20:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 ‘गेम चेंजर’ के प्री-रिलीज इवेंट में 2 फैंस की मौत, राम चरण-पवन कल्याण ने परिजनों को दी लाखों रु. की मदद https://crimenews.live/2025/01/07/2-fans-died-in-the-pre-release-event-of-game-changer/ https://crimenews.live/2025/01/07/2-fans-died-in-the-pre-release-event-of-game-changer/#respond Tue, 07 Jan 2025 05:20:57 +0000 https://sancharnow.com/?p=25326 आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ के प्री-रिलीज इवेंट में शनिवार 4 दिसंबर को शामिल होने के बाद वहां से रवाना हुए दो फैंस की मौत हो गई। इवेंट में एक्टर और डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी मौजूद थे। घटना के बाद फिल्म निर्माता दिल राजू ने पीड़ित परिवारों को सहायत राशि के तौर पर 10 लाख रुपये देने की पेशकश की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों फैंस को पेड्डापुरम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गहरी चोट लगने के कारण बच नहीं पाए। रंगमपेटा पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है।

राम चरण और कियारा आडवाणी की ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी। मगर उसके पहले इसका प्री-रिलीज इवेंट रखा गया। आंध्र प्रदेश में हुए इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक्टर के दो फैंस पहुंचे थे। उनकी पहचान काकिंडा के गाइगोलुपाडु के रहने वाले अरवा मणिकांता (23) और थोका चरण (22) के रूप में हुई है।

‘गेम चेंजर’ के प्री-इवेंट के बाद दो की मौत

बताया जा रहा है कि शनिवार, 4 जनवरी की रात को कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वो बाइक से घर लौट रहे थे, तभी उलटी दिशा से आ रही एक वैन ने उन्हें टक्कर मार दी। फिल्म के निर्माताओं में से एक दिल राजू ने उनके परिवारों को अपनी आर्थिक सहायता की पेशकश की है। उनके प्रोडक्शन हाउस श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा है। जिसमें उन्होंने दुर्घटना पर दुख जताया और 10 लाख की सहायता देने की घोषणा की और सहायता का आश्वासन दिया।

पवन कल्याण और दिल राजू ने दी आर्थिक मदद

इसके अलावा, दिल राजू ने अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा, ‘मुझे अभी पता चला कि कार्यक्रम के बाद लौटते समय दो लोगों की दुखद मौत हो गई। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले, और हम दोनों परिवारों के साथ खड़े रहेंगे और उनका समर्थन करेंगे। मैं तुरंत 5-5 लाख रुपये भेज रहा हूं और आपको आश्वासन देता हूं कि हम उनके साथ खड़े रहेंगे।’ पवन कल्याण ने भी पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का वादा किया है।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/07/2-fans-died-in-the-pre-release-event-of-game-changer/feed/ 0 25326
‘स्त्री 3’ में अक्षय कुमार की एंट्री कंफर्म, मेकर्स बोले- हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के Thanos हैं खिलाड़ी कुमार https://crimenews.live/2025/01/06/akshay-kumars-entry-in-stree-3-confirmed/ https://crimenews.live/2025/01/06/akshay-kumars-entry-in-stree-3-confirmed/#respond Mon, 06 Jan 2025 03:22:52 +0000 https://sancharnow.com/?p=25291 अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेशक कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही हो, लेकिन उनके कैमियो ने धमाका कर दिया था। खिलाड़ी कुमार को दिनेश विजान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म स्त्री 2 में देखा गया था। इस फिल्म में एक्टर सरकटे के वंश से आखिरी जीवित महाराजा शहंशाह के किरदार में नजर आए थे। स्त्री 3 में अक्षय के किरदार को दिनेश विजान ने कन्फर्म कर दिया है। प्रोड्यूसर ने कहा अक्षय को मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का ‘थानोस’ कहा।

आज स्काई फाॅर्स के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि वो स्त्री 3 में नजर आएंगे या नहीं। इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा ‘मैं क्या कह सकता हूं, दिनेश और ज्योति देशपांडे को यह तय करना होगा, वो ही पैसे लगाने वाले हैं और अमर कौशिक को डायरेक्ट करना है’। खिलाड़ी कुमार के इस जवाब पर प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने कहा ‘बेशक, वो यूनिवर्स का हिस्सा हैं’। उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘वो हमारे थानोस हैं’।

हाल में मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की आठ फिल्मों का एलान हुआ था। इन फिल्मों की लिस्ट में स्त्री 3 भी शामिल थीं। ऐसे में अक्षय इस तीसरी कड़ी का हिस्सा होंगे या नहीं ये सवाल उनके फैंस के मन में आ रहा था जिसे प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने कन्फर्म कर दिया है। स्त्री 3 की रिलीज अगस्त 2027 तय हुई है। मतलब ढाई साल से भी ज्यादा समय का लंबा इंतजार। हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की आठ फिल्मों की लिस्ट में भेड़िया 2, मुन्ज्या 2, थामा, शक्ति शालिनी, चामुंडा, पहला महायुद्ध, दूसरा महायुद्ध जैसी फिल्में शामिल हैं। मतलब 2025 से 2028 तक का कैलेंडर बुक है।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/06/akshay-kumars-entry-in-stree-3-confirmed/feed/ 0 25291
गोविंदा की पत्नी का शॉकिंग खुलासा, बोलीं- बच्चों संग अलग रहती हूं, आदमी का कभी भरोसा मत करना https://crimenews.live/2025/01/05/govindas-wifes-shocking-revelation/ https://crimenews.live/2025/01/05/govindas-wifes-shocking-revelation/#respond Sun, 05 Jan 2025 03:02:24 +0000 https://sancharnow.com/?p=25247 नई दिल्ली: बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. गोविंदा अपनी पत्नी को कई टॉक शो और डांस रियलिटी शोज में लेकर जा चुके हैं, जहां सुनीता पर्सनल लाइफ पर खुलकर बोलती दिखी हैं. सुनीता आहूजा को सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस से भी कई बार ऑफर आया है, जिसे उन्होंने यह कहकर ठुकरा दिया कि शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को भी तो बुलाओ शो पर. अब सुनीता ने अपने स्टार हसबैंड गोविंदा को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. सुनीता ने कहा है गोविंदा के पास रोमांस करने का टाइम नहीं हैं और वह अपने बच्चों को लेकर अलग रहती हैं.

गोविंदा से अलग रहती हैं पत्नी

एक इंटरव्यू में गोविंदा की पत्नी ने साफ-साफ कहा है, ‘हमारे पास दो घर हैं, जिसमें एक बंगला और एक अपार्टमेंट है, मैं बच्चों को लेकर गोविंदा से अलग फ्लैट में रहती हूं, गोविंदा अक्सर काम में बिजी रहते हैं और रात को लेट आते हैं, वो बाहर अपने दोस्तों से देर तक बातें करते हैं, उनके पास रोमांस करने का टाइम नहीं है, मैं अपने बच्चों के साथ रहती हूं. गोविंदा बहुत बातें करते हैं, लेकिन बाकी कम ही बात करते हैं. मुझे ऐसा लगता है ज्यादा बात करना अपनी एनर्जी बर्बाद करने जैसा है, एक आदमी पर कभी भरोसा मत करना, मर्द गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं, शादी के शुरुआती पल में खुद को सिक्योर समझती थी, लेकिन अब नहीं’.

‘अगले जन्म ऐसा पति नहीं चाहिए’

सुनीता ने आगे चुटकी लेते हुए कहा, ‘मैं भी अपने पति के साथ गली में गोल-गप्पे खाना चाहती हूं, हॉलीडे पर जाना चाहती हूं, मैं भी साधारण बनकर घूमना चाहती हूं, लेकिन उनके पास टाइम नहीं है, यहां तक कि मुझे यह भी याद नहीं है कि पिछली बार हमने साथ में कौन सी फिल्म देखी थी, मुझे अगले जन्म में ऐसा पति नहीं चाहिए, शादी को 37 साल हो गए हैं, अब कहा जाएंगे, जब पहले ही नहीं गए, तो क्या करेंगे जाकर’. सुनीता ने आगे कहा, ‘अब तो 60 साल के हो गये हैं, वो अब खाली हैं और पता नहीं क्या कर डालें’. बता दें, गोविंदा और सुनीता की शादी साल 1987 में हुई थी.

]]>
https://crimenews.live/2025/01/05/govindas-wifes-shocking-revelation/feed/ 0 25247
राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर अब ‘स्त्री 3’ में मचाएंगे धमाल, जाने- कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी ये फिल्म https://crimenews.live/2025/01/03/rajkumar-rao-shraddha-kapoor-will-now-rock-in-stree-3/ https://crimenews.live/2025/01/03/rajkumar-rao-shraddha-kapoor-will-now-rock-in-stree-3/#respond Fri, 03 Jan 2025 04:17:16 +0000 https://sancharnow.com/?p=25156 स्त्री फ्रैंचाइज के प्रशंसकों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ब्लॉकबस्टर हॉरर-कॉमेडी फिल्म की तीसरी किस्त ‘स्त्री 3’ से धामकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए खुशखबरी दी है कि ‘स्त्री 3’ कब और किस दिन रिलीज होगी। साथ कई और फिल्मों की रिलीज डेट की भी घोषणा की है, जिसके बाद से दर्शकों की खुशी सातवें आसमान पर है। मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की ‘स्त्री 2’ में जहां सरकटे का आतंक देखने को मिला था तो वहीं ‘स्त्री 3’ की कहानी अभी तक रिवील नहीं की हुई है।

​​​​​​​स्त्री 3 इस दिन होगी रिलीज

‘स्त्री 3’ 13 अगस्त 2027 को स्क्रीन पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है। ‘स्त्री 3’ की घोषणा के साथ, निर्माताओं ने कुछ और सुपरहिट हॉरर कॉमेडी फिल्मों की रिलीज की तारीखों की भी घोषणा की है। ‘थामा’ (दिवाली 2025 पर रिलीज़), ‘शक्ति शालिनी’ (31 दिसंबर 2025 को), ‘भेड़िया 2’ (14 अगस्त 2026), ‘चामुंडा’ (4 दिसंबर 2026), ‘महा मुंज्या’ (24 दिसंबर 2027), ‘पहला महायुद्ध’ (11 अगस्त 2028) और ‘दूसरा महायुद्ध’ (18 अक्टूबर 2028) जैसी बेहतरीन फिल्मों के नाम शामिल है। 2024 मैडॉक फिल्म्स के लिए एक ऐतिहासिक साल रहा है।

2024 में मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स का रहा कब्जा

यह एक ऐसा कंटेंट स्टूडियो है, जिसने हर रिलीज के साथ 2024 में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। ‘स्त्री 2’, ‘मुंज्या’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जैसी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद अब 2025 से 2028 तक सिनेमाघरों में तहलका मचाने वाले हैं। बता दें कि साल 2018 में आई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ इसका सीक्वेल थी। फिल्म तीन महीने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती रही और ‘स्त्री 2’ की आंधी ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस फिल्म के दोनों पार्ट में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और आपारशक्ति खुराना नजर आए थे।

]]>
https://crimenews.live/2025/01/03/rajkumar-rao-shraddha-kapoor-will-now-rock-in-stree-3/feed/ 0 25156
क्या समीर वानखेड़े ने लीक की थी Shah Rukh Khan की चैट? बोले- ‘कोई पछतावा नहीं, आर्यन खान बच्चा नहीं’ https://crimenews.live/2025/01/02/did-sameer-wankhede-leak-shah-rukh-khans-chat/ https://crimenews.live/2025/01/02/did-sameer-wankhede-leak-shah-rukh-khans-chat/#respond Thu, 02 Jan 2025 04:57:10 +0000 https://sancharnow.com/?p=25111 2021 के ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम भी सामने आया था. उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. जमानत मिलने से पहले आर्यन ने 25 दिन जेल में बिताए थे और बाद में सभी आरोपों से मुक्त हो गए. उस समय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में जांच की गई थी. IFrame

समीर पर कई आरोप लगे थे, उनके खिलाफ एक अभियान तक चलाया गया था जहां कहा गया था कि वो सेलिब्रिटीज को टार्गेट करते हैं. उनकी शाहरुख खान के साथ लीक हुई चैट और आर्यन को रिहा करने के लिए रिश्वत लेने के आरोप भी लगे थे. इसके बारे में समीर ने खुलकर बात की है.

कानून सबके लिए बराबर

समीर वानखेड़े ने न्यूज को दिए इंटरव्यू में बताया कि, ‘मैं ये नहीं कहूंगा कि मुझे निशाना बनाया गया, लेकिन मैं कहूंगा कि मैं सबसे भाग्यशाली व्यक्ति रहा हूं. क्योंकि मुझे मिडिल क्लास के लोगों से बहुत प्यार मिला, जिनकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती है. कभी-कभी मुझे लगता है कि मुझे जो प्यार मिला है, उसकी वजह से ये सब झेलना सही भी है. उनकी नजर में कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो, सभी को एक ही नियम से कानून का सामना करना चाहिए. मुझे कोई पछतावा नहीं है, अगर फिर से मौका मिला तो मैं वापस ऐसा ही करूंगा.’

चैट लीक पर बड़ा खुलासा

समीर से जब शाहरुख खान की चैट के बारे में पूछा गया, जिसमें उनसे आर्यन के खिलाफ मामला रद्द करने का अनुरोध किया गया था. तो वानखेड़े ने इस बारे में कमेंट करने से इनकार कर दिया. उन्होंने अदालत में जमा किए गए एक हलफनामे का हवाला दिया जो उन्हें मामले के बारे में बोलने से रोकता है. हालांकि, उन्होंने क्लियर किया कि उन्होंने चैट लीक नहीं की. उन्होंने कहा, ‘मैं इतना कमजोर नहीं हूं कि मैं चीजें लीक कर दूं.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या शाहरुख खान और आर्यन को एक पीड़ित की तरह दिखाने के लिए चैट जानबूझकर लीक की गई थी? तो उन्होंने जवाब दिया, ‘जिसने भी ऐसा किया था, मैं उनसे कहूंगा कि वो और ज्यादा कोशिश करें.’

बच्चे नहीं आर्यन खान

समीर पर आरोप लगे थे कि आर्यन को रिहा करने के लिए उन्हें 25 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी. इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए समीर ने कहा,’मैंने उसे कभी रिहा नहीं किया, बल्कि मैंने उसे पकड़ा था. मामला अदालत में है और मुझे हमारे देश की न्यायपालिका पर भरोसा है.’ साथ ही समीर ने शाहरुख खान के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की और कहा,’जब मैं मुंबई एयरपोर्ट पर डीसीपी था तब हमारे बीच बहुत रिस्पेक्टफुल संबंध थे.’

समीर ने इस आरोप पर कि उनकी टीम ने आर्यन खान को परेशान किया जबकि मीडिया ने उन्हें एक बच्चे के तौर पर पेश किया, वो बोले, ‘मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी बच्चे को गिरफ्तार किया था. 23 साल की उम्र में भगत सिंह ने देश के लिए अपनी जान दे दी थी. आप उन्हें बच्चा नहीं कहेंगे.’

]]>
https://crimenews.live/2025/01/02/did-sameer-wankhede-leak-shah-rukh-khans-chat/feed/ 0 25111