हाथरस में JIO के मैनेजर का किडनैप, 20 लाख की मांगी फिरौती; टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने किया फोन

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में अपराध और अपराधी बे लगाम हो गए हैं। कानून व्यवस्था से बेखौफ बदमाशों ने हाथरस के टेलीकॉम कंपनी जिओ फाइबर के मैनेजर का अपरहण कर लिया। जिओ फाइबर के मैनेजर के अपहरण का आरोप दिल्ली के कुख्यात टिल्लू ताजपुरिया गैंग पर लगा है। अपरहणकर्ता ने जिओ फाइबर मैनेजर को छोड़ने के एवज में 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है। रिलायंस जिओ फाइबर के मैनेजर के अपरहण की खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मैनेजर की पत्नी ने कुख्यात टिल्लू ताजपुरिया गैंग के अज्ञात सदस्य के नाम मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस अब इस पूरे प्रकरण को जांच पड़ताल में जुट गई है।

पूरा मामला कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला नवलनगर निवासी अभिनव भारद्वाज रिलायंस जिओ फाइबर में बतौर एरिया मैनेजर के पद पर तैनात है। बताया जा रहा है कि 31 तारीख के दोपहर करीब एक बजे वह अपने घर से सिकंदराराऊ की कहकर निकले थे।करीब शाम को सात बजे परिवार के लोगों ने बात हुई थी। जिसके बाद अभिनव भारद्वाज की अपने सहकर्मियों से 8 बजे बात हुई थी।

करीब 9 बजे के बाद अभिनव के मोबाईल नंबर से कॉल आता है और खुद कुख्यात टिल्लू ताजपुरिया गैंग का किडनैपर बताकर 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग करता है। इस बात को सुनकर परिवार के लोगों के होश उड़ जाते है। परिजनों ने इस बात की जानकारी जब इलाका पुलिस को दी तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।पुलिस ने जिओ फाइबर के मैनेजर की पत्नी की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

पति अभिनव भारद्वाज के अपरहण को लेकर उनकी पत्नी स्वीट भारद्वाज का कहना है कि में दिल्ली के सोनिया बिहार की रहने वाली हूं, फिलहाल में हाथरस के अलीगढ़ रोड स्थित नवलनगर कॉलोनी में रह रही हूँ। मेरे पति अभिनव भारद्वाज जिओ फाइबर में मैनेजर के पद पर तैनात है। किडनैपर ने खुद को दिल्ली के कुख्यात टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सदस्य बताया और अभिनव को छोड़ने के लिए 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। पत्नी ने कहा साहब में मुकदमा दर्ज नहीं कराना चाहती हूँ, लेकिन पुलिस के सहयोग से अपने पति को सकुशल वापस लाना चाहती हूं। कृपया मेरी मदद कीजिए।

वही इस पूरे मामले में एएसपी हाथरस का कहना है कि एक अपरहण का ममाला सामने आया है। इस कोतवाली हाथरस गेट पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।इस अपरहण को लेकर पुलिस की कई टीमें लगाया है। जल्द ही घटना का सफल आवरण कर लिया जाएगा।

बातचीत का ऑडियो वायरल

टिल्लू ताजपुरिया गैंग के किडनैपर और अभिनव भारद्वाज की पत्नी के बीच फोन पर बातचीत में तुम्हारे बंदे की किडनैपिंग हो चुकी है। प्रद्युम्न को कई बार फोन किया है।में टिल्लू ताजपुरिया गैंग से मोंटी बात कर रहा हूं। तुम्हारे बंदे की किडनैपिंग हो चुकी है,पेमेंट का इंतजाम कर लो। नहीं तो तुम्हारे बंदे का पार्सल भेज देते है। दो दिन का टाइम दे रहे रहे है बंदा दिल्ली में ही है आपका,टिल्लू ताजपुरिया गैंग का नाम सुना है, यूट्यूब सर्च कर लियो। मोंटी दोसो मेरा नाम है 15 साल से जेल से फरार हूं। हाथरस के बंदे ने इसकी किडनैपिंग दी थी। बंदा किडनैप हो चुका है 20 लाख रुपए का अरेंजमेंट कर लो। बंदा मिल जाएगा नहीं चाहिए तो सुबह बंदे की लाश नरेला से उठा लेना।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *