वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने अचानक आ गया ट्रैक्टर, ड्राइवर ने नजर पड़ते ही दिखाई होशियारी… टल गया हादसा

यूपी में शुक्रवार को सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। दिल्ली से बनारस जा रही ट्रेन के सामने औरैंया में मिक्सर मशीन के साथ एक ट्रैक्टर आ गया। चालक ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक लिया। इससे हादसा तो टल गया लेकिन ट्रेन का प्रेशर सिस्टम बिगड़ गया। इसके कारण ट्रेन करीब 15 मिनट तक खड़ी रही। मामले की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने ट्रैक्टर चालक और उसके साथ मौजूद मजदूर को हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि ट्रैक्टर से रेलवे लाइन के किनारे बिजली पोल का काम चल रहा था।

बताया जाता है कि कंचौसी फफूंद रेलवे स्टेशन के बीच गेट नंबर 6 के पास नई ओएचई बिजली पोल लगाने का काम चल रहा था। दोपहर करीब एक बजे कोहरे के बीच समय से लगभग तीन घंटे की देरी से दिल्ली से बनारस जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस आ गई। ट्रेन के चालक ने अचानक देखा कि रेलवे ट्रैक के पास नई ओएचई बिजली पोल लगा रहा ट्रैक्टर और मिक्चर मशीन खड़ी है।

ट्रेन के गुजरने पर ट्रैक्टर और मशीन से टक्कर हो जाती। ऐसे में चालक ने सतर्कता बरतते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाई। जबतक ट्रेन रुकती रेलवे ट्रैक के पास खड़ा ट्रैक्टर और मशीन वंदेभारत एक्सप्रेस में रगड़ गया।

हादसे के कारण प्रेशर सिस्टम में गड़बड़ी आ गई। इससे ट्रेन करीब पंद्रह मिनट तक रुकी रही। वंदेभारत के अचानक रुकने की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में खलबली मची। फफूंद आरपीएफ ने मौके पर पहुंच कर मशीन और ट्रैक्टर लेकर भाग रहे चालक और मजदूर को पकड़ लिया। कंचौसी स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया कि घटना के कारण वंदेभारत एक्सप्रेस कुछ देर के लिए रुक गई थी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *