Anchar Now। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिसरख के डूब क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार को अभियान चलाते हुए बुलडोजर चलाया। इस दौरान प्राधिकरण ने करीब 50000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इस जमीन पर कॉलोनाइजर के द्वारा डूब क्षेत्र में अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। लगातार शिकायत मिलने के बाद प्राधिकरण के द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया (डूब क्षेत्र) में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण की टीम के द्वारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम एके सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव के डूब क्षेत्र के खसरा नंबर 322, 323, 324, 325, 331, 332 व 333 पर अवैध रूप से कालोनियां काटने की कोशिश की जा रही थी। इन सभी खसरा नंबरों के अंतर्गत लगभग 50 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा था। यह जमीन प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया डूब क्षेत्र में है। इसमें प्राधिकरण की अधिग्रहित और कब्जा प्राप्त जमीन भी है।
शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग के वर्क सर्कल तीन के प्रभारी राजेश निम और प्रबंधक रोहित गुप्ता व सहायक प्रबंधक राजीव कुमार की टीम ने प्राधिकरण के सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में इन खसरा नंबरों की जमीन पर अतिक्रमण को ढहा दिया। प्राधिकरण की तरफ से तीन जेसीबी और दो डंपर का इस्तेमाल कर अवैध निर्माण को तोड़कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। प्राधिकरण के द्वारा यह कार्रवाई लगभग 3 घंटे चली।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहां की ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं है। ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले। उन्होंने अपील की है कि अवैध कॉलोनी में अपनी गाड़ी कमाई न फसाए।