बलिया डबल मर्डर; मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने पैर में मारी गोली

बलिया (उप्र)। बिहार सीमा के समीप कोटवा नारायनपुर गांव में नववर्ष के पहले दिन दो युवकों की हत्या करने के आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इस दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि नरही थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी प्रशांत गुप्ता (23) व गोलू वर्मा (24) कनुवान मार्ग पर स्थित दुकान से बीयर खरीदने गए थे कि इसी दौरान उनकी वहां किसी व्यक्ति से कहासुनी व मारपीट हो गई। इसके बाद धारदार कुल्हाड़ी से प्रहार कर प्रशांत व गोलू की हत्या कर दी गयी। प्रशांत पटना में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था और अपने दो वर्ष के बेटे अयांश का जन्म दिन मनाने गांव आया हुआ था ।

घटना के विरोध में बृहस्पतिवार को कोटवा कस्बे की दुकानें बंद रहीं और ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देकर चक्का जाम कर दिया। भारी सुरक्षा प्रबन्ध के मध्य बृहस्पतिवार की रात्रि दोनों युवकों का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर शिवम राय, बिट्टू यादव, प्रियांशु राय और रुदेश राय के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें काम में लगी थीं।

इस दौरान बघौता पुलिया के पास मौजूद पुलिस की टीम को सूचना मिली कि डबल मर्डर का मुख्य आरोपी शिवम राय रामगढ़ – टूटवारी मार्ग की तरफ से पैदल आ रहा है । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर एक व्यक्ति को बघौता पुलिया के पास रोकने का प्रयास किया गया तो उसने जवाब में पुलिस टीम को निशाना बनाकर तमंचे से गोली चलाई गयी। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल ने अपना नाम शिवम राय बताया।

पुलिस के अनुसार, उसने एक जनवरी को प्रज्ञा स्कूल,ग्राम नरायनपुर के पास अपने साथियों के साथ मिलकर डबल मर्डर की घटना को अंजाम देने की बात कुबूल की है। आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस और हत्या के दौरान प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद हुई। घायल शिवम को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *