Sanchad Now। ग्रेटर नोएडा में दादरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 91 के लुहारली टोल प्लाजा पर एक कार में अचानक से आग लग गई। आग गाड़ी के अगले हिस्से में लगी और जैसे ही वह कार टोल से निकलने लगी तो टोल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी चालक को आवाज लगाकर रोका। जिसके बाद टोलकर्मीयो ने कार सवार लोगो को कार से बाहर निकाला और आग बुझाने में जुट गए। टोल कर्मियों के द्वारा आग बुझाने के छोटे बड़े कई सिलेंडरों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही की इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है हालांकि गाड़ी अगला हिस्सा जल गया है।
दरअसल, नेशनल हाईवे 91 पर देर रात उसे समय अफरा तफरी मच गई। जब टोल प्लाजा से गुजरते हुए एक स्विफ्ट कार के इंजन में आग लग गई। आग लगने के बाद तत्परता दिखाते हुए टोल कर्मियों ने स्विफ्ट कार को वहीं पर रुकवाया और सभी अंदर बैठे लोगों को कार से बाहर निकाला। उसके बाद सभी लोग आग बुझाने में जुट गए और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
नेशनल हाईवे 91 के लुहारली टोल प्लाजा मैनेजर रजनीकांत द्विवेदी ने बताया कि बुधवार देर रात टोल प्लाजा से एक स्विफ्ट कार यूपी 13 एजेड 6271 दादरी से सिकंदराबाद की तरफ जा रही थी। टोल प्लाजा से आगे निकलते ही स्विफ्ट कार में अचानक से आग लग गई। टोल प्लाजा कर्मचारियों के द्वारा जैसे ही आग को देखा गया तो उन्होंने ड्राइवर को चिल्लाकर रोकने का इशारा किया गया। उसके बाद गाड़ी रुक जाने पर अंदर बैठे सभी लोगों को नीचे उतर गया और टोल पर रखें आग बुझाने के यंत्रों से सभी टोलकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
टोल प्लाजा से गुजरते समय स्विफ्ट कार में अचानक से आग लग गई। कार में आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि टोल कर्मचारियों की तत्परता से कार में लगी आग को बुझा दिया गया है और कोई जनहानि नहीं हुई है। इससे पहले भी नोएडा ग्रेटर नोएडा में कई ऐसे हादसे हो चुके हैं जिनमें चलती कार में अचानक से आग लग गई थी। आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है।